लॉग इन

Eating Disorder : किशाेरों में भी बढ़ते जा रहे हैं खानपान संबंधी विकार, जानिए क्या हैं इसके लक्षण

इन दिनों टीनएजर में खाने का विकार या ईटिंग डिसऑर्डर सबसे आम विकार है। वेट कंट्रोल करने की सनक के कारण वे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। किशोरों के ईटिंग डिसऑर्डर को ठीक करने के लिए उनका उपचार बेहद जरूरी है।
यदि लंबे समय तक टीन के खान-पान संबंधी व्यवहार में परिवर्तन देखती हैं, तो सतर्क हो जाएं। चित्र शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 12 Nov 2023, 12:30 pm IST
मेडिकली रिव्यूड
ऐप खोलें

ईटिंग डिसऑर्डर या खाने संबंधी विकार अक्सर किशोरावस्था के दौरान या शुरुआती एडल्ट एज में विकसित होते हैं। यह टीन एज लड़कियों में अधिक देखा जाता है। इससे किशोर लड़के भी प्रभावित हो सकते हैं। यह उनके लिए बहुत तनावपूर्ण स्थिति हो जाती है। यह उनके समग्र स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इस्सके कारण उनमें सेल्फ रेस्पेक्ट की कमी और समाज से अलग-थलग पद जाना भी हो सकता है। किशोरों को ईटिंग डिसऑर्डर से बचाने के लिए उनका ख्याल करना जरूरी होता है।

कैसे पहचानें बच्चों-किशोरों का ईटिंग डिसऑर्डर (How to identify Teenagers Eating Disorder)

बच्चों-किशोरों के लिए समय-समय पर अपने खान-पान की आदतों में बदलाव करना कोई असामान्य बात नहीं है। कुछ टीन्स वजन कम करने के लिए खाने की अलग शैली जैसे प्लांट बेस्ड फ़ूड लेने का प्रयोग कर सकते हैं। वे कभी-कभी भोजन भी छोड़ सकते हैं।ये परिवर्तन कुछ दिनों के लिए ही होना चाहिए। यदि लंबे समय तक उनके खान-पान संबंधी व्यवहार में परिवर्तन देखती हैं, तो सतर्क हो जाएं।

खाने के पैटर्न को ध्यान से देखें

उनके खाने के पैटर्न को ध्यान से देखें। इससे कभी-कभार की जाने वाली डाइटिंग और ईटिंग डिसऑर्डर के बीच अंतर जानने में मदद मिलेगी।

वे अत्यधिक खाने के विकार (binge eating disorder), बुलिमिया (bulimia और एनोरेक्सिया (anorexia) के भी शिकार हो सकते हैं। यदि आप अपने किशोर को खाने सम्बन्धी कोई भी अलग तरह का बर्ताव देखती हैं, तो डॉक्टर से बात करें।

ज्यादा खाने से होने वाली गड़बड़ी (Binge eating disorder)

एक व्यक्ति नियमित रूप से 3 महीने तक सप्ताह में कम से कम एक बार) अपने-आप पर बिना नियंत्रण के साथ कम समय में बड़ी मात्रा में भोजन खा लेता है, तो इसे बिंग ईटिंग डिसऑर्डर कहा जाता है।

बुलिमिया (Bulimia)

बुलिमिया से पीड़ित होने पर व्यक्ति एक बार में बहुत सारा खाना खा लेते हैं। फिर भोजन को अपने शरीर से निकालने के लिए वे उल्टी कर देते हैं या लैक्सेटिव का उपयोग करते हैं।

एनोरेक्सिया (Anorexia)

एनोरेक्सिया से पीड़ित होने पर पतले होने का जुनून सवार हो जाता है। वे खाना नहीं चाहते और उन्हें वजन बढ़ने का डर बना रहता है।

एनोरेक्सिया से पीड़ित होने पर पतले होने का जुनून सवार हो जाता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

फिजिकल और मेंटल हेल्थ का उपचार (Physical and mental health treatment for Teens Eating Disorder)

यदि किसी टीन को ईटिंग डिसऑर्डर है, तो उसे अपने शरीर और दिमाग के इलाज के लिए प्रोफेशनल हेल्प की ज़रूरत होती है। किशोरों को अपने वजन और जीवन के अन्य मुद्दों के बारे में बात करने के लिए सही सलाह की जरूरत होती है। इसलिए मेंटल एक्सपर्ट और डाइट एक्सपर्ट दोनों से बात कराएं। कभी भी उनके ईटिंग डिसऑर्डर के बारे में डांट कर उनसे कुछ नहीं कहें। इससे उनका कांफिडेंस लो हो सकता है। उपचार के समय दोस्तों, घर-परिवार सभी का सहयोग मिलना चाहिए

यहां हैं टीन एजर के खानपान को ठीक करने के टिप्स (Tips to cure Teenagers Eating Disorder)

1अपनी बातों से टीन गर्ल या बॉयज को समझाएं कि शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है। अपने वज़न के बारे में शिकायत न करें या स्वयं को मोटा न कहें।
2 अपने किशोर के वजन या शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करने से बचें। दूसरे लोगों के वजन या शारीरिक बनावट की आलोचना न करें
3 घर में हेल्दी फ़ूड के ढेर सारे विकल्प होने चाहिए।

घर में हेल्दी फ़ूड के ढेर सारे विकल्प होने चाहिए। चित्र : अडोबी स्टॉक

4 स्वस्थ और मजबूत रहने के लिए शारीरिक गतिविधि के फायदों के बारे में बात करें, न कि वजन कम करने के लिए।
5 स्वस्थ भोजन और एक्सरसाइज करने के अपनी आदतों का उदाहरण पेश करें।
6 हमेशा किशोर के आत्म-सम्मान को सपोर्ट करें। किसी भी प्रकार के उनके प्रयासों के लिए बधाई दें। उनकी राय पूछें और उनकी रुचियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें:- Crash Diet : किशोरों के लिए नहीं है क्रैश डाइट, हो सकते हैं गंभीर स्वास्थ्य जोखिम

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख