Crash Diet : किशोरों के लिए नहीं है क्रैश डाइट, हो सकते हैं गंभीर स्वास्थ्य जोखिम

किशोरावस्था में वजन घटाने के लिए क्रैश डाइट लेना कई तरह के स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है। क्रैश डाइट की बजाय पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने और फिजिकल एक्टिविटी से ही उनका वजन घट सकता है।
crash diet ka swasthya par bura prabhav padta hai.
क्रैश डाइट के कारण वजन तो तुरंत घटने लगता है, लेकिन शरीर अस्वस्थ भी हो सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 7 Nov 2023, 07:58 pm IST
  • 125
मेडिकली रिव्यूड

एक दिन बेटी ने बताया कि स्कूल में उसकी एक दोस्त प्रेयर के दौरान बेहोश हो गई। उस बच्ची से टीचर के बात करने पर पता चला कि वह पिछले कुछ दिनों से क्रैश डाइट पर थी। इन दिनों बड़ों के साथ-साथ बच्चे ख़ास कर टीनएजर भी वजन घटाने के लिए कई तरह के प्रयास करते रहते हैं। इसमें डाइट पर कंट्रोल करना भी शामिल होता है। पिछले कुछ वर्षों से फिटनेस फ्रीक वेट लॉस के लिए क्रैश डाइट शब्द खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। जबर्दस्त मांग को देखते हुए बाजार में भी कई अलग-अलग तरह के क्रैश डाइट उपलब्ध हैं। ये तेजी से वजन घटाने का दावा करते हैं। विशेषज्ञ इस तरह की डाइट के बारे में चेतावनी देते हैं कि ये अन्हेल्दी डाइट हो सकते हैं। इसका टीनएज बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर (crash diet side effects) पड़ता है।

आहार में सभी पोषक तत्वों का होना जरूरी 

आहार शब्द का तात्पर्य भोजन के प्रकार और मात्रा से है, जिसे कोई व्यक्ति खाता है। एक स्वस्थ आहार में आमतौर पर विभिन्न खाद्य समूहों के खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं। क्रैश डाइट तेजी से वजन घटाने का वादा करता है। इसके लिए कई अलग-अलग खाद्य पदार्थों या खाद्य समूहों को बाहर कर दिया जाता है। इसलिए क्रैश डाइट के कारण अव्यवस्थित ढंग से खान-पान, एनोरेक्सिया या बुलीमिया जैसे खान-पान संबंधी डिसऑर्डर होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

क्या है क्रैश डाइट (What is Crash Diet) ?

क्रैश डाइट डाइट प्लान के अनुसार भोजन लेना है। आम तौर पर आहार से विशिष्ट खाद्य पदार्थों और कभी-कभी संपूर्ण खाद्य समूहों को बाहर कर दिया जाता है। इससे कई आहार न के बराबर खाए जाते हैं। कभी-कभी क्रैश डाइट से शरीर को ठीक से काम करने के लिए जरूरी पोषण मिलना भी मुश्किल (crash diet side effects) हो जाता है।

क्रैश डाइट के कारण वजन तो तुरंत घटने लगता है, लेकिन शरीर अस्वस्थ (crash diet side effects) भी हो सकता है। ये आहार अक्सर एक विशिष्ट डाइट प्लान का पालन करने के लिए कहते हैं जो आमतौर पर लिए जा रहे आहार से बहुत अलग होता है। सेलिब्रिटी अक्सर क्रैश डाइट को बढ़ावा देते हैं। लेकिन क्रैश डाइट का पालन करना जोखिम भरा हो सकता है। वे फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।’

क्या हो सकते हैं इसके जोखिम? (Crash Diet Risks for Teens)

किशोरावस्था के दौरान शरीर तेजी से विकसित होता है। इसका मतलब यह है कि टीन्स को पोषक तत्वों की ज़रूरतें बढ़ गई हैं, जो उनके आहार द्वारा पूरी की जानी चाहिए। क्रैश डाइट या खाने की सनक का पालन करने से इन जरूरतों को पूरा करना अधिक कठिन हो जाता है।

हो सकते हैं गंभीर स्वास्थ्य जोखिम (Health Risks from Crash Diet)

क्रैश डाइट के कारण कुछ गंभीर स्वास्थ्य परिणाम भी हो सकते हैं। इसके तहत खान-पान पर बहुत अधिक प्रतिबंध लगाना, आहार की गोलियां या सप्लीमेंट का अधिक उपयोग करना, कैलोरी गिनना भी होता है। क्रैश डाइट लेने से हर व्यक्ति को ईटिंग डिसऑर्डर नहीं होता है, लेकिन कुछ टीनएजर को हो सकता है।

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

crash diet seTeenager ko gambheer swasthya samasya ho sakti hai
टीनएजर को  क्रैश डाइट के कारण कुछ गंभीर स्वास्थ्य परिणाम भी हो सकते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

कुपोषण (Malnutrition)

कुपोषण तब होता है जब आहार में पर्याप्त विटामिन और मिनरल नहीं मिलते हैं। इसके कारण शरीर का विकास विशेष रूप से मांसपेशियों और हड्डियों का विकास रुक (crash diet side effects) सकता है। मेंटल हेल्थ प्रभावित हो सकता है। इसके कारण डीहाइड्रेशन, कब्ज़, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली, लो एनर्जी महसूस करना, कमज़ोरी और ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हो सकती है

हार्मोनल चेंज (Hormonal Change)

बहुत अधिक वजन कम होने से प्यूबर्टी गेन करने में देरी हो सकती है। पीरियड रुक सकता है। यह हार्मोन के काम करने के तरीके को प्रभावित कर सकता है। बाद में प्रेगनेंसी में भी मुश्किल आ सकती है

मूड चेंज (Mood Change)

क्रैश डाइट में पोषक तत्वों की कमी के कारण मूड स्विंग, एंग्जाइटी, घबराहट पैदा हो सकते हैं। इससे थकान भी महसूस हो सकती है। कंसंट्रेशन और फोकस में समस्या (crash diet side effects) हो सकती है।’

crash diet ke karan mood change ho sakta hai.
क्रैश डाइट में पोषक तत्वों की कमी के कारण मूड स्विंग, एंग्जाइटी, घबराहट पैदा हो सकते हैं। चित्र : अडॉबी स्टॉक

क्या हैं बचाव के उपाय

शरीर के सम्पूर्ण विकास के लिए क्रैश डाईट नहीं लें। पौष्टिक खाद्य पदार्थों – जैसे हेल्दी फैट, फल, सब्जियां और होल ग्रेन न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि वजन घटाने में मदद भी करते हैं।

यह भी पढ़ें :- Karwa Chauth Fasting : निर्जला व्रत के बाद जानिए क्या होता है आपकी सेहत पर इसका असर

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख