लॉग इन

मल्टीपल लोगों के साथ डेंटिंग आपके रिश्ते और मेंटल हेल्थ दोनों को कर सकती है बर्बाद, जानिए कैसे

एक समय में कई लोगों के साथ डेटिंग जीवन में कई बड़ी समस्याओं का कारण साबित होने लगती हैं। जानते हैं कि ये किस प्रकार आपकी छवि और रिश्ते नातों को कर देती है प्रभावित।
जीवन में जिनके 10 या उससे अधिक सेक्स पार्टनर्स रहे। उनमें कैंसर का खतरा 70 फीसदी अधिक पाया गया। चित्र : अडोबी स्टाॅक
ज्योति सोही Published: 21 Jun 2023, 20:00 pm IST
ऐप खोलें

रिश्तों को लेकर संजीदगी आपके जीवन को सुखद और चिंतामुक्त बनाने में सहायक साबित होती है। हांलाकि कुछ लोग इन बातों को बेमानी मानकर कई लोगों से रिलेशनशिप (Relationship) बिल्ट करने लगते हैं। अपने पार्टनर में अक्सर कमियां खोजने वाले लोग मल्टीपल डेटिंग (Multiple dating partners) पर विश्वास करते हैं। शुरूआत में तो ये चीजें सुहावनी और बेहद सुखद अनुभव देती है। जीवन में नयापन नज़र आने लगता है। कुछ समय बाद देखते ही देखते ऐसे रिश्ते आपके जीवन में कई ऐसी समस्याओं का कारण साबित होने लगते हैं, जो आपकी इमेज से लेकर अन्य रिश्ते नातों को भी प्रभावित कर देते हैं (polyamory side effects)

इस बारे में राजकीय मेडिकल कालेज हलद्वानी में मनोवैज्ञानिक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि मल्टीपल रिलेंशस से व्यक्ति में गिल्ट फीलिंग आने लगती है और इसके चलते उसके मन में आत्म हत्या के विचार भी उत्पन्न होने लगते हैं। इसके अलावा व्यक्ति में कई प्रकार की शारीरिक बीमारियां जैसे ब्लड प्रेशर बढ़ने, डायबीटिज़ का खरा और सेक्सुअली ट्रासमिटिड इंफेक्शन (STI) का खतरा भी बना रहता है। मल्टीपल रिलेशंस (Multiple relations) आपके जीवन को हर वक्त दुविधा में घेरे रखते हैं। इससे व्यक्ति का जीवन निराशानजक होने लगता है।

जानते हैं, वो जोखिम जो मल्टीपल रिलेंशस को निभाने के दौरान आपको झेलने पड़ सकते हैं

1. नहीं तय कर पाते सही पार्टनर

एक वक्त में कई लोगों से एंगेज रहने के चलते ऐसे लोग किसी काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं। साथ ही अपने जीवन में किसी एक का निर्धारण करने में असफल रहते हैं। ये लोग रिश्तों में इस कदर उलझकर रह जाते है कि हर वक्त अपने आप में खोए रहते हैं। इसका प्रभाव उनके निजी जीवन के अलावा कार्यक्षेत्र पर भी दिखने लगता है। वे जीवन जीने के मकसद को भूलने लगते हैं और रिश्तों में संतुलन बैठाने का प्रयास करते हैं।

2. रिश्ते में हमेशा रहेगी विश्वास की कमी

आपके इरादों को जानने के बाद आपके साथी का आप पर विश्वास कम होने लगता है। इससे रिलेशनशिप में दूरी बनने लगती है। पार्टनर के अलावा अन्य परिवार के सदस्यों का भी आप विश्वास खो देते हैं। इससे आपके मन में खिन्नता और अकेलापन आने लगता है। ऐसे में मल्टीपल रिलेशन होने के बाद भी आप खुद को अकेला और लूज़र मानने लगते है। अन्य रिश्तों की जानकारी मिलने से आपकी साथी आपसे दूर होने लगता है और दोबारा से विश्वास बिल्ड नहीं हो पाता है।

धोखा देने वाले पार्टनर्स बड़ी ही चालाकी से अपना सच छिपाते हैं। रिश्ते में उन्हें पहचानना बड़ा ही मुश्किल होता है। चित्र: शटर स्टॉक

3. तनाव बढ़ने लगता है

ऐसे लोगों के जीवन में चिंता और परेशानी दिनों दिन बढ़ले लगती है। रिश्तों में होने वाली उठापटक और एक्सपेक्टेशंस आपको हर वक्त परेशान रखती है। चोरी पकड़े जाने का खतरा और मनी मैटर्स समेत अन्य प्रकार की टेंशंस तनाव और एंगजाइटी का कारण बनने लगती है।

4. टाइम मैनेजमेंट की कमी

अनेक लोगों से बढ़ रहा मेलजोल टाइम मैनेजमेंट में बाधा उत्पन्न करने लगता है। ऐसे लोग सही समय पर सही कार्य करने में असफल रहते हैं। ऑफिस समय से न पहुंचना, देर रात घर लौटना, मीटिंगस और फैमिली फंकशन्स से गायब रहना जैसी समस्याएं झेलनी पड़ती है। ऐसे लोगों का दिमाग हर वक्त चिंताग्रस्त रहने लगता है। सभी लोगों को समय देने के चलते व्यक्ति अपने जीवन को जीने में असमर्थ महसूस करने लगता है। इस प्रकार के जोखिम से बचने के लिए अनेकों रिश्तों को एक साथ निभाने से बचना चाहिए।

सभी लोगों को समय देने के चलते व्यक्ति अपने जीवन को जीने में असमर्थ महसूस करने लगता है। चित्र : अडोबी स्टाॅक

5. प्रभावित होती है प्राेडक्टिविटी

बच्चों से लेकर लाइफ पार्टनर तक ही व्यक्ति के उपर कई प्रकार की जिम्मेदारियां होती है। वे लोग जो समय में अनेकों लोगों से एगेंज है, वे अपने पार्टनर को समय देने में असफल रहते हैं। साथ ही अपने दायित्वों को भी सही प्रकार से नहीं निभा पाते हैं। वे नाए रिश्तों की चकाचौंध में पुराने और मज़बूत रिश्तों को तोड़ने में हिचक महसूस नहीं करते हैं। ऐसे लोगों को अपनी फ्रीडम से इस कदर प्यार होता है कि ये अन्य लोगों की भावनाओं को महत्व नहीं देते हैं।

6 यौन जीवन में असंतुष्टि और संक्रमण का जोखिम

एक से अधिक पार्टनर होने से सेक्सुअली ट्रासमिटिड इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। हेल्थ हार्वर्ड के मुताबिक जिन पुरुषों का 10 या उससे अधिक लोगों से यौन संबध रहा। उनमें 1 व्यक्ति से यौन संबध रखने की तुलना में 70 फीसदी कैंसर का जोखिम विकसित होने की संभावना रहती हैं। वहीं दूसरी ओर वो महिलाएं जो 10 से अधिक लोगों से संबध बना चुकी हैं। उनमें उम्रभर एक ही सेक्स पार्टनर रखने वाली महिलाओं की तुलना में 91 फीसदी कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें- परफेक्शनिस्ट लोगों को ज्यादा होता है तनाव और एंग्जाइटी का जोखिम, जानिए इसे कैसे संभालना है

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख