लॉग इन

Vaginal Boil : क्या है वेजाइनल बॉयल और यह क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें इस समस्या के बारे में सब कुछ

योनि स्वास्थ्य के प्रति बरती गई आपकी छोटी सी लापरवाही भी वेजाइनल बॉयल (Vaginal Boil) जैसी समस्या का कारण बन सकती हैं। सभी महिलाओं को इस समस्या से संबंधी उचित जानकारी होनी चाहिए।
जानें वेजाइनल बॉयल को कैसे करें ट्रीट। चित्र : शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 4 Oct 2023, 21:00 pm IST
ऐप खोलें

वेजाइनल इचिंग, वेजाइनल इनफेक्शन, वेजाइनल हर्पीज के अलावा वेजाइनल बॉयल भी एक बेहद गंभीर समस्या है। इस समस्या की जानकारी अभी तक सभी को नहीं है। वेजाइना शरीर के संवेदनशील अंगों में से एक है, ऐसे में योनि स्वास्थ्य के प्रति बरती गई आपकी छोटी सी लापरवाही भी वेजाइनल बॉयल (Vaginal Boil) जैसी समस्या का कारण बन सकती हैं। सभी महिलाओं को इस समस्या से संबंधी उचित जानकारी होनी चाहिए।

हेल्थ शॉट्स ने इस विषय पर सीके बिरला हॉस्पिटल गुरुग्राम की ऑब्सटेट्रिक्स और गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ अस्था दयाल से बात की। डॉक्टर ने वेजाइनल बॉयल के कारण, बचाव के तरीके सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है। तो चलिए जानते हैं, इस बारे में सब कुछ।

पहले समझें क्या है वेजाइनल बॉयल (Vaginal Boil)

वेजाइनल बॉयल (जिसे त्वचा का फोड़ा भी कहा जाता है) एक दर्दनाक, मवाद से भरी गांठ है, जो आपके प्यूबिक एरिया में त्वचा के नीचे विकसित होती है। यह आमतौर पर तब होता है जब बैक्टीरिया स्टैफिलोकोकस ऑरियस (आमतौर पर स्टैफ कहा जाता है) उन थैलियों को संक्रमित कर देते है जिनमें आपके बालों की जड़ें और तेल ग्रंथियां (बालों के रोम) होते हैं।

सेक्स से पहले और बाद में पेशाब करना बेहद जरूरी है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

जानें क्यों होते हैं वेजाइनल बॉयल

जब बैक्टीरिया हेयर फॉलिकल्स को संक्रमित करते हैं तो वल्वर बॉयल विकसित होते हैं। संक्रमण स्किन टिश्यू को मार देता है, और डेड स्किन टिश्यू और पस उस स्थान को भर देते हैं। शरीर के अधिकांश क्षेत्रों में, यह स्टैफिलोकोकस ऑरियस बैक्टीरिया है – एक स्टैफ़ संक्रमण – जो फोड़े का कारण बनता है। लेकिन जननांग क्षेत्र में, एंटरोबैक्टीरियासी और एंटरोकोकी जैसे विभिन्न बैक्टीरिया इसका कारण होते हैं।

अब जानें वेजाइनल बॉयल में नजर आने वाले लक्षण

वेजाइनल बॉयल शुरुआत में छोटे पिम्पल के रूप में नजर आते हैं, खास कर यह रेजर के इस्तेमाल के बाद छोटे बम्प्स की तरह उभरते हैं। वहीं धीरे-धीरे यह बड़े होते हैं और बेहद दर्दनाक हो सकते हैं। साथ ही यदि इन्हें समय पर ट्रीट न किया जाए तो यह संक्रमण में बदल जाते हैं। इस स्थिति में कुछ सामान लक्षण नजर आ सकते हैं :

सूजन के साथ लम्प से भरी लाल रंग की त्वचा नजर आना।

छूने पर असहनीय दर्द का अनुभव होना।

फीवर और सूजे हुए लिम्फ नोड्स नजर आना।

शुरुआत में वेजाइनल बॉयल मटर के दाने जैसे छोटे होते हैं परंतु समय के साथ यह बड़े हो सकते हैं।

यदि एक क्लस्टर में एक से अधिक फोड़े विकसित हो रहे हैं, तो इसे कार्बुनकल कहा जाता है। यदि ऐसा होता है, तो आपको थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है वहीं बुखार भी हो सकता है।

वेजाइनल इचिंग को कैसे अवॉइड करें। चित्र : शटरस्टॉक

जानें इससे निजात पाने के लिए क्या करना है

बॉयल को दबाने या फोड़ने की कोशिश न करें क्योंकि इससे बैक्टीरिया त्वचा के अन्य हिस्सों में फैल सकता है। घर पर इसे ट्रीट करने के लिए, आप निम्नलिखित तरीके ट्राई कर सकती हैं:

1. गर्म और नमी वाले कंप्रेस से सिकाई करें

कपड़े को गर्म कर या कपड़े को गुनगुने पानी में डुबोकर सिकाई करने से मदद मिलेगी। गर्मी रक्त प्रवाह को बढ़ाने और पस के निकास को बढ़ावा देने में मदद करेगी। जितना हो सके हल्के हाथों से सिकाई करें। इसपर जोर लगाना दर्दनाक हो सकता है।

2. ओवर-द-काउंटर मेडिसिन से मिलेगी मदद

कुछ ओवर-द-काउंटर ओइन्मेंट का इस्तेमाल मवाद को बाहर निकालने का काम करते हैं। उत्पादों को ड्राइंग साल्व के रूप में जाना जाता है। हालांकि, इन्हें अप्लाई करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बेहद महत्वपूर्ण है।

3. इसे साफ, सूखा और ढककर रखें

प्रभावित क्षेत्र को अन्य संक्रमण से बचाने के लिए विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। उस क्षेत्र को बार-बार छूने से बचें, ताकि त्वचा पर बैक्टीरिया न फैले।

4. ढीला और मुलायम कपड़ा पहनें

जब यह ठीक हो रहा हो तो ढीले बॉटम्स पहनें। जब तक की फोड़ा गायब न हो जाए, उस क्षेत्र में घर्षण कम करें और ढीले अंडरवियर और कपड़े पहनें। वर्कआउट के बाद साफ, सूखे अंडरवियर पहनें।

यह भी पढ़ें : Snail mucin: जानिए क्यों इन दिनों ट्रेंड में स्नेल म्यूसिन, क्या इसमें वाकई एंटी एजिंग प्रॉपर्टी हैं?

5. इसे फोड़ें नहीं

फोड़े पर दवाव डालकर इसे फोड़ने और जबरदस्ती इससे पस निकालने से बचें। ऐसा करने से बैक्टीरिया निकल जाते हैं और संक्रमण फैल सकता है। इससे आपको असहनीय दर्द का अनुभव हो सकता है और स्थिति अधिक खराब हो जाती है।

सही और सुरक्षित ल्यूब का इस्तेमाल करना चाहिए। चित्र : शटरस्टॉक

अब जानें वेजाइनल बॉयल से कैसे करना है बचाव

रेज़र, तौलिये या लिनेन जैसी व्यक्तिगत वस्तुओं को दूसरों के साथ शेयर न करें, साथ ही दुसरो की प्रयोग की गई चीजों को इस्तेमाल में लाने से बचें।

नियमित रूप से शॉवर लें और पानी को पूरी तरह सुखाए बिना कपड़ा न पहनें।

अपने प्यूबिक एरिया को छूने से पहले हाथ साबुन और पानी से धोएं।

त्वचा पर घर्षण को रोकने के लिए ढीले कपड़े पहनने से भी मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें :  क्या पीसीओएस सिर्फ मोटी लड़कियों को ही होता है? एक्सपर्ट दे रहीं हैं पीसीओए से जुड़े कुछ कॉमन मिथ्स के जवाब

अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख