scorecardresearch

Snail mucin: जानिए क्यों इन दिनों ट्रेंड में स्नेल म्यूसिन, क्या इसमें वाकई एंटी एजिंग प्रॉपर्टी हैं?

स्नेल म्यूसिन एक प्रकार का कोरियाई स्किन केयर का तरीका है, जिसे अब सभी जगह इस्तेमाल किया जा रहा है। कई ऐसे ब्यूटी ब्रांड हैं, जिन्होंने स्नेल यानी कि घोंघे के अर्क से बने स्किन केयर प्रोडक्ट लांच कर इस ब्यूटी हैक को बेहद आसान बना दिया है।
Updated On: 4 Oct 2023, 04:33 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
snail mucin ke fayde
जानें त्वचा के लिए किस तरह काम करती है स्नेल म्यूसिन। चित्र : एडॉबीस्टॉक

स्नेल म्यूसिन आजकल काफी ट्रेंड कर रहा है। खासकर सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चे हो रहे हैं। यदि आप अभी तक इस स्किन केयर के तरीके से परिचित नहीं हैं तो आपको सोशल मीडिया स्क्रॉल करके देखना चाहिए। यह एक प्रकार का कोरियाई स्किन केयर का तरीका है, जिसे अब सभी जगह इस्तेमाल किया जा रहा है। कई ऐसे ब्यूटी ब्रांड हैं, जिन्होंने स्नेल यानी कि घोंघे के अर्क से बने स्किन केयर प्रोडक्ट लांच कर इस ब्यूटी हैक को बेहद आसान बना दिया है।

अब आप सोच रही होगी क्या यह सुरक्षित है? यह त्वचा के लिए किस तरह काम करता है? तो आपके इन्हीं सवालों के जबाब के लिए हेल्थ शॉट्स ने मिरेकल क्लीनिक के संस्थापक और निर्देशक, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर नवनीत हारोर से बात की। डॉक्टर ने स्नेल म्यूसिन (Snail mucin) के बारे में कुछ जरूरी जानकारी दी है। तो चलिए जानते हैं, यह त्वचा के लिए किस तरह काम करती है, साथ ही जानेंगे यह सुरक्षित है या नहीं।

जानें त्वचा के लिए किस तरह काम करती है स्नेल म्यूसिन

1. त्वचा को मॉइश्चराइज करे

स्नेल म्यूसिन ड्राई स्किन वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। आप चाहे तो स्नेल अर्क से बने प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टी स्किन बैरियर्स को मजबूत बनाती हैं और इन्हें मॉइश्चराइज रखती हैं। साथ ही साथ इसमें मौजूद ह्वालूरॉनिक एसिड त्वचा को फौरन हाइड्रेट करती हैं और ड्राइनेस के कारण होने वाली समस्याओं के खतरे को कम कर देती हैं। साथ ही साथ फाइन लाइन और रिंकल जैसे एजिंग के निशान को समय से पहले नहीं उभरने देती।

snail mucin ke fayde
जानिए त्वचा के लिए स्नेल म्यूसिन के फायदे. चित्र : शटरस्टॉक

2. प्रीमेच्योर एजिंग से बचाव करता है

स्नेल म्यूसिन कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है। त्वचा में पर्याप्त कोलेजन होने की वजह से एजिंग के निशान समय से पहले नजर नहीं आते। वहीं बढ़ती उम्र के साथ यदि आप अपनी त्वचा को जवां रखना चाहती हैं, तो स्नेल म्यूसिन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

स्नेल म्यूसिन में ग्लाइकोलिक एसिड पाई जाती है और यह एसिड कोलेजन फॉर्मेशन में मदद करते हैं। यह केवल फाइन लाइन और रिंकल्स को ही कम नहीं करते बल्कि आपकी त्वचा को एक अलग सा ग्लो भी प्रदान करते हैं साथ हो त्वचा लंबे समय तक यंग नजर आती है।

3. हीलिंग पॉवर को बूस्ट करता है

स्नेल म्यूसिन से घाव भरने की प्रक्रिया तेज हो जाती है, या यूं समझें कि यह हीलिंग पॉवर को बढ़ा देते हैं। साथ ही साथ यह त्वचा पर नजर आने वाले दाग धब्बों को भी हल्का कर देता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो इसे हीलिंग के लिए अधिक खास बना देती हैं।

4. स्किन कैंसर के खतरे को कम कर दे

स्नेल म्यूसिन स्किन कैंसर को ट्रीट कर सकता है। बायोमेडिसिन और फार्माकोथेरेपी द्वारा प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार स्नेल म्यूसिन मेलानोमा सेल्स को खत्म करने में मदद करता है और त्वचा संबंधी समस्याओं के खतरे को कम कर देता है।

यह भी पढ़ें : पीरियड्स क्रैम्प्स की नेचुरल रेमेडी है पानी में घी मिलाकर पीना, यहां हैं दर्द से राहत देने वाले ऐसे ही 5 उपाय

5. त्वचा को एक्सफोलिएट करे

डॉक्टर के अनुसार स्नेल म्यूसिन में ग्लाइकोलिक एसिड पाई जाती है। यह आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने में एक एक्सफोलिएट के रूप में कार्य करती हैं। वहीं इसमें एपिडर्मिस की परत को पोषण प्रदान करने वाले एंजाइम मौजूद होते हैं।

twacha ke liye faydeman dhai snail mucin
घोंघे का अर्क त्वचा के लिए फायदेमंद है। चित्र:शटरस्टॉक

जानें किन किन स्किन केयर फॉर्म में मौजूद होते हैं स्नेल म्यूसिन

1. स्नेल म्यूसिन सीरम

यदि स्नेल के अर्क वाले किसी प्रोडक्ट की तलाश में हैं तो आप स्नेल म्यूसिन सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज के समय यह आसानी से मार्केट में उपलब्ध है। सीरम में सबसे अधिक कंसंट्रेशन में यह कंपाउंड पाया जाता है।

2. स्नेल म्यूसिन एसेंस

स्नेल म्यूसिन एसेंस एक पतला वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट है, जिसे आप आसानी से अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

3. स्नेल म्यूसिन क्रीम

स्नेल म्यूसिन क्रीम भी बाजार में उपलब्ध है। यह त्वचा को पर्याप्त नमी प्रदान करता है, और फाइनलाइन और रिंकल को कम करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें : डेली रुटीन को भी बाधित कर देता है हाथों वाला गठिया, इन 6 एक्सरसाइज से कर सकते हैं इसे कंट्रोल

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख