लॉग इन

चेहरे पर ग्लिसरीन इस्तेमाल करनी है, तो ये 6 तरीके आ सकते हैं आपके काम

ग्लिसरीन की प्रॉपर्टीज इसे तमाम त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए खास बना देती हैं। हम बता रहे हैं इसे त्वचा पर किस तरह अप्लाई करना है।
ग्लिसरीन का प्रयोग करने से स्कैल्प के रूखेपन के अलावा डैंड्रफ से बचने में भी मदद मिलती है। चित्र शटरस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 15 Sep 2023, 16:23 pm IST
ऐप खोलें

ग्लिसरीन का इस्तेमाल त्वचा, बाल, होंठ से लेकर बॉडी केयर प्रोडक्ट्स को बनाने में भी किया जाता है। यह एक बेहद प्रभावी सामग्री है जो हर प्रकार के प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को बढ़ा देती है। आज हम बात करेंगे त्वचा पर ग्लिसरीन के फायदों के बारे में। ग्लिसरीन की प्रॉपर्टीज इसे तमाम त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए खास बना देती हैं। हालांकि, आप यह सोच रही होंगी की इसे त्वचा पर किस तरह अप्लाई करना है (how to use glycerin for the face)! तो चिंता न करें हम बता रहे हैं इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे, साथ ही साथ इसे त्वचा पर अप्लाई करने का सही तरीका।

पहले समझें क्या है ग्लिसरीन?

ग्लिसरीन को ग्लाइसरॉल भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का नेचुरल कॉमपॉन्ड है जिसे वेजिटेबल ऑयल या एनिमल फैट से प्राप्त किया जाता है। इसका स्वाद मीठा होता है और यह स्पष्ट, रंगहीन, गंधहीन सिरप जैसा एक तरल पदार्थ है। ग्लिसरीन एक ह्यूमेक्टेंट है, एक प्रकार का मॉइस्चराइजिंग एजेंट जो आपकी त्वचा और हवा के गहरे स्तर से नमी को आपकी त्वचा की बाहरी परत में बनाये रखता है।

त्वचा देखभाल उत्पादों में, ग्लिसरीन (glycerin) का उपयोग आमतौर पर ऑक्लूसिव्स (occlusives) के साथ किया जाता है, जो एक अन्य प्रकार का मॉइस्चराइजिंग एजेंट है, ताकि त्वचा में नमी को बरकरार रखा जा सके।

अन्य प्रकार का मॉइस्चराइजिंग एजेंट है, ताकि त्वचा में नमी को बरकरार रखा जा सके। चित्र : एडॉबीस्टॉक

त्वचा के लिए सुपर इफेक्टिव इंग्रीडिएंट है ग्लिसरीन (Glycerin benefits for skin)

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के अनुसार, ग्लिसरीन त्वचा के कई रूपों में फायदेमंद हो सकता है।

त्वचा की बाहरी परत (स्ट्रेटम कॉर्नियम) को हाइड्रेट करें।
स्किन बैरियर फंक्शन को इम्प्रूव करे।
त्वचा की जलन से सुरक्षा प्रदान करें।
घाव भरने की प्रक्रियाओं में तेजी लाएं।
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने में मदद करता है।
सोरायसिस की स्थिति में मदद करें।

अब जानें त्वचा के लिए किस तरह इस्तेमाल करना है ग्लिसरीन (how to use glycerin for the face)

1. मॉइस्चराइजर के रूप में

आप ग्लिसरीन (glycerin) को मॉइस्चराइज़र के रूप में उपयोग कर सकती हैं लेकिन ध्यान रखें कि चेहरे पर केवल ग्लिसरीन का उपयोग न करें, क्योंकि यह गाढ़ा होता है। यह धूल को आकर्षित करता है जिससे मुहांसे और दाने हो सकते हैं। आपको इसे हमेशा पतला कर के त्वचा पर अप्लाई करना चाहिए। आप इसे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले पानी या थोड़े गुलाब जल के साथ मिला पतला कर सकती हैं।

इस तरह इस्तेमाल करें

ग्लिसरीन लगाने से पहले अपना चेहरा धो लें और तौलिए से थपथपाकर सुखा लें।
इसके बाद आधा कप पानी और उसमें कुछ बूंद ग्लिसरीन की डालें।
एक कॉटन बॉल लें, इसे कप में डुबोएं और इसे अपनी त्वचा पर लगाएं।
मुंह और आंखों के आसपास इसे न लगाएं।

ब्लैकहेड हटाने के लिए आपको करनी होगी स्किन की एक्स्ट्रा केअर। चित्र- शटरस्टॉक।

2. ब्लैकहेड्स के लिए

ब्लैकहेड्स त्वचा को बेजान और डल बना देते हैं, कभी-कभी कोई भी प्रयास इन काले डॉट्स से छुटकारा पाने में मदद नहीं कर पाता। ग्लिसरीन उन अद्भुत उत्पादों में से एक है जो ब्लैकहेड्स पर भी असर करता है।

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए इस तरह करें ग्लिसरीन का उपयोग

सबसे पहले, एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
इसके बाद इसमें चार बड़े चम्मच दरदरे पिसे हुए बादाम पाउडर और दो चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं।
तैयार किये गए पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर अप्लाई करें।
इसे सूखने दें, फिर सामान्य पानी से इसे साफ़ कर लें।
उचित परिणाम के लिए इसे हफ्ते में 3 बार जरूर अप्लाई करें।

3. क्लींजर के रूप में

ग्लिसरीन आपकी त्वचा के अंदर जाकर इम्प्योरिटीज को बाहर निकलने में मदद करती है। आप ग्लिसरीन का उपयोग कर घरेलू फेस क्लींजर बना सकती हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इस तरह तैयार करें ग्लिसरीन क्लींजर

आधा कप पानी में डेढ़ चम्मच ग्लिसरीन और कॉर्नफ्लोर मिलाएं।
उसके बाद, मिश्रण को तब तक उबालें जब तक कि मिश्रण साफ न दिखने लगे।
मिश्रण ठंडा हो जाए, तो त्वचा को हल्का नम कर लें और इसे अप्लाई करें।
फिर गर्म पानी से त्वचा को धो लें।

यह भी पढ़ें : Post workout skin care : सेहत के साथ त्वचा को भी रखना है जवां, तो याद रखें ये 7 पोस्ट वर्कआउट स्किन केयर टिप्स

4. टोनर के रूप में

ग्लिसरीन आपके पोर्स को टाइट करता है।,ऐसे में आप इसे टोनर के रूप में उपयोग कर सकती हैं। इसे यदि टोनर के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं तो यह सुनिश्चित कर लें की आप इसका अधिक इस्तेमाल नहीं कर रही हैं।

इस तरह अप्लाई करें

लगभग एक चौथाई कप ग्लिसरीन में डेढ़ कप गुलाब जल मिलाकर टोनिंग घोल तैयार कर लें।
सबसे पहले अपना चेहरा धो लें। फिर इसे अपनी त्वचा पर स्प्रे करें और सूखने दें।
आप इसे मेकअप के पहले भी अप्लाई कर सकती हैं।

ग्लिसरीन से त्वचा को मॉइश्चराइज करती है। चित्र : शटरस्टॉक

5. एंटी एजिंग मास्क के रूप में

उम्र अपने साथ त्वचा संबंधी समस्याएं लेकर आती है, जैसे सुस्त, चिड़चिड़ी, खुरदरी त्वचा जिसमें नमी की कमी होती है। ऐसे में ग्लिसरीन का उपयोग त्वचा को पर्याप्त रूप से मॉइस्चराइज़ करते हुए फाइन लाइन और रिंकल्स को उभरने नहीं देती और आपकी त्वचा में छोटी-छोटी दरारों को भरकर इलास्टिसिटी में सुधार करती है। वास्तव में, यही कारण है कि ग्लिसरीन का उपयोग वर्षों से एक लोकप्रिय एंटी-एजिंग उपचार के रूप में किया जाता रहा है।

इस तरह इस्तेमाल करें

अंडे की सफेदी को झागदार होने तक फेंटें।
इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं।
अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और त्वचा को मसाज दें।
इसे 20 मिनट तक लगाए रखें फिर सामान्य पानी से धो लें।

6. डी-टैन के रूप में

आप वास्तव में ग्लिसरीन को हल्के सनस्क्रीन के रूप में उपयोग कर सकती हैं क्योंकि यह नमी को बरकरार रखते हुए सूर्य की हानिकारक किरणों और पर्यावरण प्रदूषकों के खिलाफ बाधा के रूप में कार्य करता है। यदि आप पहले से ही टैन हैं, तो ग्लिसरीन आपके पोर्स में जमी गंदगी और अशुद्धियों को निकालकर आपके रंग को हल्का करके आपको अपने मूल रंग में वापस लाने में मदद कर सकता है।

इस तरह इस्तेमा करें

बस एक अधिक पका हुआ केला लें, इसे अच्छी तरह से मैश करें और इसमें एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं।
इन सबको तब तक मिलाएं जब तक यह एक अच्छा चिपचिपा पेस्ट न बन जाए।
इसे अपने चेहरे पर सभी ओर अच्छी तरह लगाएं और लगभग 10-15 मिनट के लिए त्वचा पर लगा हुआ छोड़ दें।
फिर इसे धोएं और टॉवल से टैप ड्राई कर लें।

यह भी पढ़ें : Post workout hair care : जानिए क्यों जरूरी हैं वर्कआउट के बाद बाल धोना

अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख