लॉग इन

कान में फंसा है पानी, तो उसे बाहर निकालने के लिए इन टिप्स की लें मदद

लगातार कान को मसलने और गोल गोल घुमाने के बाद भी कई बार पानी बाहर नहीं निकल पाता है। जानते हैं एक्सपर्ट से कि किस प्रकार कान में गए हुए पानी को बाहर निकालना आसान हो जाता है (water out of ear)।
जानते हैं एक्सपर्ट से कि किस प्रकार कान में गए हुए पानी को बाहर निकालना आसान हो जाता है (water out of ear)। चित्र : एडॉबीस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 18 Dec 2023, 20:10 pm IST
ऐप खोलें

नहाते वक्त या स्विमिंग के दौरान अक्सर इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि कान में पानी न जाने पाए। सावधानी के बावजूद भी हेयरवॉश के दौरान कान में पानी जाने की संभावना बनी रहती है। अब कान में फंसे पानी के कारण बेचैनी महसूस होने लगती है और कान में से आवाज़ भी आने लगती है। लगातार कान को मसलने और गोल गोल घुमाने के बाद भी कई बार पानी बाहर नहीं निकल पाता है। जानते हैं एक्सपर्ट से कि किस प्रकार कान में गए हुए पानी को बाहर निकालना आसान हो जाता है (water out of ear)।

इस बारे में बातचीत करते हुए डॉ ज्योर्तिमय एस हेगड़ बताते हैं कि बालों को धोने के दौरान पानी कान में जाने का खतरा बना रहता है। आमतौर पर इयर केनाल की बनावट इस प्रकार की है कि ये खुद को ईयर वैक्स और फॉरेन पार्टिकल्स से खुद को सेल्फ क्लीन कर लेती है। अगर फिर भी किसी कारण वश ईयर कैनाल में पानी फंस जाता है, तो इन खास तरीकों की मदद से कान से पानी को बाहर निकाला जा सकता है।

नहाते वक्त या स्विमिंग के दौरान अक्सर इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि कान में पानी न जाने पाए। चित्र : एडॉबीस्टॉक

इन टिप्स की मदद से कान में फंसे पानी को निकालें बाहर (tips to get water out of your ear)

1. ग्रैविटी टिल्ट (Gravity tilt)

ग्रैविटी टिल्ट (Gravity tilt) की मदद से पानी को बाहर निकालने के लिए प्रभावित कान की दिशा में अपने सिर को झुकाएंं। प्रभावित कान को नीचे झुकाने के बाद धीरे से एक पैर पर कूदें। इससे पानी को बाहर निकालने में मदद मिलती है। इस उपाय की मदद से पानी ईयर कैनाल से बाहर आने लगता है।

2. यॉनिंग और चबाना (Yawning and chewing)

डॉ हेगड़े के अनुसार ईयर मसल्स को स्टिम्यूलेट करने के लिए यॉनिंग या जम्हाई लेना और कुछ भी देर तक चबाना फायदेमंद साबित होता है। इन टिप्स की मदद से यूस्टेशियन ट्यूबों को खोलने में मदद मिलती हैं, जो जल निकासी में फायदेमंद साबित होता है।

3. गर्मी और भाप

वार्म कंप्रैस या हेयर ड्रायर का उपयोग करके कान में फंसे पानी का आसानी से निकाला जा सकता है। दरअसल, गर्माहट से ईयर कैनाम में मौजूद पानी एवैपोरेट (evaporate) करने या जल निकासी में मददगार साबित होता है। ये पानी को बाहर निकालने का एक आसान उपाय है।

ईयर मसल्स को स्टिम्यूलेट करने के लिए यॉनिंग या जम्हाई लेना और कुछ भी देर तक चबाना फायदेमंद साबित होता है। चित्र : शटरस्टॉक

4. अल्कोहल और सिरका

अल्कोहल और सफेद सिरका बराबर मात्रा में लेकर मिला लें। अब उसे कान में कुछ बूंदें डालें। यह मिश्रण पानी को वाष्पित करने और बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद कर सकता है।

कान में पानी होने पर किन चीजों को करने से बचें

डॉ हेगड़े के अनुसार कान में मौजूद पानी को निकालने के लिए किसी भी चीज़ को कान में डालने से बचें। खासतौर से ईयर कैनाल में रूई के फाहे या उंगलियों को डालने से सावधान रहें। इससे पानी बाहर नहीं आता है बल्कि कान के पर्दे को पंचर भी कर सकता है। ऐसे में किसी भी वस्तु को कान में डालने से बचें।

कान को पानी से कैसे बचाएं (Tips to protect ear from water)

1. इयरप्लग या स्विम कैप करें प्रयोग

स्विमिंग के दौरान ईयरप्लग या स्विम कैप पहनना पूरी तरह से सेफ रहता है। इससे पानी को कानों में प्रवेश करने से रोका जा सकता है। साथ ही कान पूरी तरह से हेल्दी रहते हैं।

2. झुकें और कानों को हिलाएं

तैरने के बाद पूल से बाहर निकलकर अपने सिर को झुकाना आवश्यक है। सिर को हल्का हल्का हिलाने से कानों में मौजूद पानी अपने आप बाहर निकलने लगता है। इसके अलावा सिर को झुकाना भी फायदेमंद है।

3. कानों को अच्छी तरह से सुखाएं

तैरने या स्नान करने के बाद अपने कानों को अच्छी तरह से सुखाएं। कानों को सुखाने के लिए एक नरम तौलिए का उपयोग करें। पानी को बाहर निकालने के लिए अपने सिर को झुकाएं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4. कस्टम.फिटेड ईयरप्लग

अगर आप तैराक हैं, तो कस्टम फिटेड ईयरप्लग आपके लिए फायदेमंद साबित होते हैं। ये कानों को एक सुरक्षित सील प्रदान करते हैं। इससे कानों में पानी के जाने का खतरा टल जाता है।

ये भी पढ़ें- स्मोकिंग ही नहीं सेकंड हैंड स्मोक से भी बढ़ जाता है हार्ट अटैक एवं स्ट्रोक का खतरा, एक्सपर्ट बता रहे हैं इस बारे में सब कुछ

टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख