लॉग इन

ये 5 आसान टिप्स कर सकते हैं एक हेल्दी और बैलेंस्ड लाइफ जीने में आपकी मदद

खुशहाल और बैलेंस जीवन जीना चाहती हैं, तो एनर्जेटिक महसूस करना होगा। यहां बताये 5 टिप्स आपको बैलेंस लाइफ जीने में मदद कर सकते हैं।
जीवन में बढ़ने वाली 50 फीसदी सकारात्मकता और नकारात्मकता जेनेटिक्स के चलते किसी व्यक्ति में बढ़ती है। चित्र : शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 18 Oct 2023, 10:21 am IST
ऐप खोलें

क्या एक कप कड़क कॉफी भी सुबह उठने पर आपको एनर्जेटिक महसूस नहीं करा पा रही है? कई बार हम चाहकर भी ऑफिस वर्क पूरा नहीं कर पाते हैं। हमें लगता है कि हमारे शरीर की सारी उर्जा खत्म हो गयी है। असल में यह दिक्कत वर्क और लाइफ के बीच संतुलन नहीं होने के कारण होती है। यदि कुछ बातों को ध्यान में रखा जाए तो इस समस्या से छुटकारा ( tips to live a balanced life) पाया जा सकता है।

क्यों होती है समस्या

अपनी ऊर्जा को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करने के कारण यह समस्या हो सकती है। किसी काम में हम अपनी सारी ऊर्जा खत्म कर देते हैं, तो किसी में कुछ भी नहीं कर पाते हैं। इस इम्बैलेंस का प्रभाव जीवन पर भी पड़ता है। यदि दिन की शुरुआत सही तरीके से की जाए, तो संतुलन बन सकता है। एनर्जेटिक महसूस करने के लिए नींद, तनाव के स्तर, चिकित्सीय स्थिति और जीवनशैली को संतुलित बनाना जरूरी है।

यहां हैं जीवन को संतुलित ढंग से जीने और एनर्जेटिक महसूस करने के 5 उपाय (5 tips to live a balanced life) 

1. पौष्टिक भोजन करें (Nutritious food for balance life)

न्यूट्रीएंट जर्नल के अनुसार, संतुलित, स्वस्थ आहार ऑवर आल हेल्थ के लिए जरूरी है। स्वस्थ भोजन के साथ वजन पर कंट्रोल करना भी जरूरी है। एनर्जेटिक फील करने के लिए फलों और सब्जियों, कम वसा वाले प्रोटीन, कम वसा वाले डेयरी प्रोडक्ट और साबुत अनाज से भरपूर संतुलित आहार लेना जरूरी है।

पूरे दिन की ऊर्जा के लिए पोषक तत्वों की श्रृंखला प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन करें। ताजे फलों और सब्जियों का प्रयोग करें। पोषक तत्वों से भरपूर हरे पत्तेदार साग, ब्रोकोली ओरेंज कलर की सब्जियां खाएं।

2 सात से आठ घंटे की नींद (sound sleep of 7-8 hours for balanced life)

ऊर्जावान महसूस करने के लिए नींद को प्राथमिकता दें। नींद की कमी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है। यह मूड, प्रेरणा और ऊर्जा के स्तर को भी नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। गुणवत्तापूर्ण नींद लेना स्वस्थ आदत है, जिसे स्वयं में डालनी चाहिए। वयस्कों को प्रत्येक रात कम से कम सात से आठ घंटे जरूर सोना चाहिए। नींद को बेहतर बनाने के लिए रोशनी और शोर को कम करना, सोने के समय की रूटीन बनाना, तनाव का प्रबंधन करना और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद करना जैसी आदतों को डालना होगा।

3. अच्छे लोगों की कंपनी (company of positive people)

उन लोगों के साथ ज्यादा समय बिताएं, जिनके साथ रहना आपको अच्छा लगता है। सकारात्मक विचारों और समान रुचियों वाले लोगों के साथ जुड़ कर आप उत्साहित और ऊर्जावान बनी रहेंगी। जो नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं, अक्सर शिकायत करते हैं, वे केवल आपकी ऊर्जा नष्ट करते हैं। इसलिए पॉजिटिव वाइब्स वाले लोगों के साथ रहें।

उन लोगों के साथ ज्यादा समय बिताएं, जिनके साथ रहना आपको अच्छा लगता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. समाचारों की अधिकता से बचें (avoid excessive news)

हार्वर्ड हेल्थ के अनुसार, दुनिया में क्या हो रहा है, यह जानने के लिए समाचार से जुड़े रहना अच्छी बात है। इससे आपका मनोरंजन होने के साथ साथ जानकारी भी मिलती है। पर ऐसे न्यूज़ से बचें, जो आपको पीड़ा से भर देते हैं। ऐसे न्यूज़ दुनिया के प्रति आपके दृष्टिकोण को विकृत कर सकते हैं। आपको अपने आस-पास की अच्छाइयों को पहचानने के बजाय सबसे बुरे डर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित कर सकती ( tips to live a balanced life) हैं। आप इनसे पूरी तरह तो नहीं बच सकती हैं, लेकिन जब भी संभव हो, जोखिम को कम करने का प्रयास करें

5. नियमित एक्सरसाइज करें (Regular Exercise)

क्या आप दिन में खुद को सुस्त महसूस करती हैं? क्या आपको लगता है कि आप काम की अधिकता के कारण परेशान हो जाती हैं? यह सभी फिजिकल एक्टिविटी कम करने के कारण हो सकता है।

संतुलित जीवन के लिए एक्सरसाइज बहुत जरूरी है । चित्र – अडोबी स्टॉक

आप प्रत्येक सप्ताह कम से कम 150 मिनट मध्यम तीव्रता वाली शारीरिक गतिविधि जरूर करें। यह आपको एनर्जेटिक बनायेगा। व्यायाम तनाव से राहत देता है, मांसपेशियों को मजबूत करता है और सहनशक्ति को बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें :-एंगजाइटी और अवसाद से बचना है तो अपनी मेंटल हेल्थ को दें प्राथमिकता, साइकोलॉजिस्ट बता रहीं हैं इसके 5 तरीके

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख