लॉग इन

Cervical Cancer Awareness Month : पेनफुल सेक्स भी हो सकता है सर्वाइकल कैंसर का अर्ली साइन, जानिए इसके बारे में सब कुछ

जनवरी सर्वाइकल कैंसर जागरूकता महीना है। सर्वाइकल कैंसर के सफल ट्रीटमेंट के लिए इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानना जरूरी है। एक्सपर्ट से जानते हैं इसके लक्षणों को।
सर्वाइकल कैंसर तब होता है जब गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं प्रभावित हो जाती हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 10 Jan 2024, 11:36 am IST
मेडिकली रिव्यूड
ऐप खोलें

महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। कई रोग ऐसे हैं, जिनके होने का हमें पता भी नहीं चल पाता है। इन दिनों एक बड़ी संख्या में महिलाएं कैंसर से पीड़ित हो रही हैं। खासकर ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर महिला जनन अंगों को प्रभावित कर देते हैं। इसका पता तब चलता है जब यह थर्ड स्टेज में आ चुका होता है। इस स्टेज में यह बीमारी लाइलाज हो जाती है। इसलिए इनके लक्षणों को जानना जरूरी है। जनवरी का महीना सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता का महीना है। आइये इन दिनों में एक्सपर्ट से जानें क्या हो सकते हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण (cervical cancer symptoms)।

सर्वाइकल कैंसर जागरूकता महीना (Cervical cancer awareness month January)

जनवरी सर्वाइकल कैंसर जागरूकता महीना है। जीवन में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक होने के लिए साल के पहले महीने यानी जनवरी में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता महीना मनाया जाता है। सर्वाइकल कैंसर उन कुछ कैंसरों में से एक है, जिन्हें रोका जा सकता है। इसलिए शुरुआत में इसके लक्षणों को जानना जरूरी है।

क्या हैं सर्वाइकल कैंसर के कारण (Cervical cancer causes)

सर्वाइकल कैंसर तब होता है जब गर्भाशय ग्रीवा (cervix) की कोशिकाएं प्रभावित हो जाती हैं। सर्विक्स गर्भाशय और योनि को जोड़ती है। यह कैंसर सर्विक्स के इनर टिश्यू को प्रभावित कर सकता है। यह शरीर के अन्य भागों (मेटास्टेसाइज़) में फैल सकता है। यह अक्सर फेफड़े, यकृत, यूरीनरी ब्लेडर, योनि और मलाशय में फ़ैल जाता है। सर्वाइकल कैंसर के अधिकांश मामले ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होते हैं। इसे टीके से रोका जा सकता है।

एचपीवी हो सकता है जिम्मेदार (HPV cause Cervical cancer)

सर्वाइकल कैंसर ऊतकों में असामान्य परिवर्तन से शुरू होता है। अधिकांश मामले एचपीवी के संक्रमण से जुड़े होते हैं। सर्वाइकल कैंसर धीरे-धीरे बढ़ता है, इसलिए आमतौर पर गंभीर समस्या पैदा होने से पहले इसका पता लगाने और इलाज करने का समय होता है। पैप परीक्षणों के माध्यम से बेहतर जांच के कारण, इसके सर्वाइवल की संख्या अधिक है।
35-44 आयु वर्ग की महिला शारीरिक संरचना वाले लोगों में इसके होने की संभावना सबसे अधिक होती है। 65 वर्ष से अधिक उम्र होने पर इस कैंसर के होने की संभावना बढ़ जाती है।

ये हो सकते हैं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण (Cervical cancer Symptoms)

शुरुआत में सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों को पहचानना आसान नहीं होता है। अन्य समस्याओं जैसे ही सर्वाइकल कैंसर के लक्षण नज़र आते हैं। सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षणों में शामिल हैं:

सर्वाइकल कैंसर ऊतकों में असामान्य परिवर्तन से शुरू होता है। चित्र: शटरस्टॉक

1 सेक्स करने के दौरान तेज दर्द (Painful sex)

योनि से असामान्य ब्लीडिंग इसके पहले लक्षण (cervical cancer symptoms) हो सकते हैं। सेक्स के बाद न सिर्फ दर्द अधिक होता है बल्कि ब्लीडिंग भी अधिक होती है। पीरियड के दौरान, मेनोपॉज़ के बाद या पैल्विक टेस्ट के बाद असामान्य योनि स्राव जो पानी की तरह हो, बहुत अधिक ब्लड फ्लो हो या तेज़ गंध वाला हो, तो ये सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

2 पेल्विक रीजन में दर्द (Pelvic region pain)

सर्वाइकल कैंसर कभी-कभी पीठ दर्द यापेल्विक रीजन में दबाव या भारीपन का कारण भी बन सकता है। प्रारंभिक चरण के ट्यूमर से जुड़ी कोई भी असुविधा हल्की या सामान्य समस्या लग सकती है। इसलिए सचेत रहना जरूरी है।

3 पेशाब करने में परेशानी (Urine incontinence)

यदि कैंसर गर्भाशय ग्रीवा और आसपास के ऊतकों और अंगों में फैलता है, तो यह कई अन्य लक्षणों को ट्रिगर कर सकता है। यूरीन में ब्लड आने के साथ-साथ फ्रीक्वेंट यूरीनेशन और यूरीन पास पर कट्रोल नहीं रहना भी हो सकता है।

4 हड्डी में दर्द (Bone Pain)

यदि लगातार हड्डी में दर्द रहता है, तो यह कैंसर का लक्षण भी हो सकता है। इसके कारण पैरों में सूजन, भूख न लगना वजन कम होना भी इसके लक्षण हो सकते हैं।

5 किडनी खराब होना (Kidney problem)

बहुत अधिक समस्या होने पर किडनी खराब होने का भी डर रहता है। थकान, कमर दर्द, पेट दर्द भी सर्वाइकल कैंसर की निशानी (cervical cancer symptoms) हो सकती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
बहुत अधिक समस्या होने पर किडनी खराब होने का भी डर रहता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

कब करें डॉक्टर से संपर्क

मेनोपॉज़ के बाद ब्लीडिंग कभी भी सामान्य नहीं होता है। यदि आपके साथ ऐसा होता है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर (cervical cancer symptoms) से बात करें। यदि हेवी फ्लो होता है, तो डॉक्टर से तुरंत बात करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :- Jaiphal for women : फर्टिलिटी बढ़ाने और पीरियड के दर्द को कम करने में मददगार है जायफल, जानिए कैसे

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख