Ragi Face Pack : ग्लोइंग स्किन का न्यू ईयर ट्रेंड है रागी फेस पैक, जानिए इसके फायदे और बनाने का तरीका
न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए स्किन के खोए ग्लो को पाने के लिए कई प्रकार के प्रोडक्टस का प्रयोग किया जाता है। फिर चाहे वो स्किन केयर हो या मेकअप। दरअसल, अत्यधिक मात्रा में कैमिकल्स का प्रयोग कहीं न कहीं त्वचा का नेचुरल ग्लो छीन लेती हैं और त्वचा बेजान और खुरदरी होने लगती है। सर्दी के मौसम में त्वचा में शुष्कता और भी बढ़ जाती है। अगर आप स्किन का खोया ग्लो पाने के लिए किसी नेचुरल विकल्प की तलाश में हैं, तो रागी से तैयार फेसपैक आपकी मुश्किल को हल कर सकता है। जानते हैं रागी फेस पैक (Ragi face pack) तैयार करने के स्टेप्स और उसके फायदे भी।
पोषक तत्वों से भरपूर रागी को फिंगर मिलेट के नाम से भी जाना जाता है। इसमें विटामिन, मिनरल और कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंटस पाए जाते हैं, जो त्वचा को डीप क्लीन करके उसे ग्लोई बनोन में मदद करता है। चेहरे पर इसके इस्तेमाल से त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ने लगती है। इससे स्किन इलास्टिसिटी बरकरार रहती है और चेहरे की त्वचा थिक हो जाती है।
रागी फेस पैक बनाने के लिए हमें चाहिए
रागी पाउडर 1 चम्मच
दही 1/2 चम्मच
शहद 1/2 चम्मच
नींबू का रस 1 चम्म्च
रागी फेस पैक कैसे करें तैयार
सबसे पहले रागी को पीसकर पाउडर की फॉर्म में लेकर आएं। अब उस दही में मिक्स कर लें।
अब मिश्रण को कुछ देर हिलाने के बाद इसमें शहद और नींबू का रस डालकर मिलाएं।
पैक तैयार होने के बाद उसे सेट होने के लिए 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
आप चाहें, तो इसमें गुलाब जल का भी प्रयोग कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
फेस पैकलगाने से पहले चेहरे को क्लीजिंग मिल्क से क्लीन कर लें और फिर सामान्य पानी से धो नें।
अब पेस्ट को चेहरे पर ब्रश की मदद से लगाएं। चेहरे के साथ गर्दन पर भी अप्लाई करें।
इसके बाद फेस पैक को ड्राइर् होने के लिए छोड़ दें। चेहरा सूखने के बाद स्किन मसाज करें।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें3 से 5 मिनट तक गुलाब जल लगाकर चेहरे की मसाज करने से डेड स्किन सेल्स रिमूव होने लगते हैं।
चेहरे को सर्कुलर मोशन में रब करें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
जानें रागी फेस पैक के फायदे
1. डेड स्किन सेल्स हटाए
रागी फेस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन में मौजूद मृत कोशिकाओं को चेहरे पर मसाज करके आसानी से रिमूव किया जा सकता है। इससे स्किन पोर्स क्लीन होने लगते हैं और ब्लैक् हेड्स की समस्या दूर हो जाती है।
2. एंटी एजिंग एजेंट के रूप में फायदेमंद
फाइबर से भरपूर रागी को चेहरे पर लगाने से समय उसे पहले दिखने वाली झुर्रियों की समस्या से बचा जा सकता है। इसमें मौजूद फेनोलिक एसिड त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करके उन्हें मज़बूती प्रदान करती है।
3. स्किन को रखे मॉइश्चराइज
रागी में पाए जाने वाले अमीनो एसिड और फ्लेवोनोइड रूखी त्वचा को मॉइश्चराज़ रखते है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में ग्लो बढ़ने लगता है और स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है। सव्ताह में 2 बार इसका प्रयोग अवश्य करें।
4. खुजली और रैशेज से रखे दूर
खाने के साथ साथ त्वचा पर लगाने में भी हेल्दी रागी में मेथिओनिन और लाइसिन नाम के अमीनो एसिड पाए जाते हैं। रागी को फेस पैक के तौर पर चेहरे पर लगाने से रूखी त्वचा की समस्या हल होती है और इचिंग से राहत मिलती है। इसे लगाने से त्वचा की नमी बनी रहती है।
ये भी पढ़ें- त्वचा के लिए मैजिकल काम्बिनेशन है दही और शहद, खाने के साथ लगाने के भी हैं फायदे