लॉग इन

Pumpkin for skin : स्किन को यंग और ग्लोइंग रखना है तो कद्दू खाइए, एक्सपर्ट बता रहीं हैं इसके 4 फायदे

skin ke liye kaddu : फाइबर से भरपूर कद्दू न सिर्फ पाचन तंत्र को फायदा पहुंचाता है, बल्कि स्किन प्रॉब्लम को भी दूर कर देता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन की ड्राईनेस खत्म कर झुर्रियों को दूर कर देता है।
बीज से लेकर गूदे तक कद्दू पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो त्वचा के लिए जरूरी होता है।चित्र: शटर स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 16 Sep 2023, 15:30 pm IST
ऐप खोलें

कद्दू हर मौसम में खाया जा सकता है। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है। मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण आपकी स्किन प्रभावित होने लगी है, तो कद्दू (skin ke liye kaddu) को आजमा सकती हैं। यह त्वचा के लिए भी लाभदायक (kaddu ke fayde) है।

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है (skin ke liye kaddu ke fayde)

आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. नीतू भट्ट बताती हैं, ‘बीज से लेकर गूदे तक कद्दू पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो त्वचा के लिए जरूरी होता है। कद्दू का मॉलिक्यूलर स्ट्रकचर छोटा होता है। इसलिए यह त्वचा में गहराई तक प्रवेश कर सकता है। ये पोषक तत्व हाइड्रेटिंग से लेकर अंदरूनी क्षति की मरम्मत भी कर देते हैं। कद्दू में कुछ लाभकारी एंजाइम और विटामिन भी मौजूद होते हैं।’

स्किन के लिए जरूरी पोषक तत्व (Pumpkin Nutrients for skin)

डॉ. नीतू भट्ट कहती हैं, ‘कद्दू में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड पाया जाता है, जो स्किन के लिए लाभदायी है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन ई, ओमेगा -3 फैटी एसिड पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व स्किन के लिए जरूरी होते हैं। ये हर तरह की स्किन प्रॉब्लम से बचाव करते हैं।

स्किन को 4 तरह से फायदा पहुंचाता है कद्दू (Kaddu ke Fayde)

1 एंटी एजिंग एजेंट ( Anti Aging Pumpkin)

डॉ. नीतू भट्ट के अनुसार, कद्दू में एंजाइम और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को हटा देते हैं। मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने से सामान्य कोशिका के रिजुवेनेशन की गति तेज हो जाती है। कद्दू के एंजाइम एंटीऑक्सीडेंट विटामिन ए और सी से भरपूर होते हैं। ये तत्व त्वचा को साफ़ कर मुलायम बनाते हैं। ये फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करते हैं।
विटामिन ए का डेरीवेटिव्स बीटा-कैरोटीन झुर्रियों को कम करने के लिए कोलेजन उत्पादन (Kaddu for Collagen production) को बढ़ाता है। बीटा-कैरोटीन यूवी क्षति से बचाव कर स्किन पिगमेंटेशन में सुधार करता है। काले धब्बे या झाइयां के लिए कद्दू सुपरफूड है।

मैग्नीशियम, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर कद्दू के बीज का तेल (Pumpkin seeds oil for Anti Aging) एंटी एजिंग का काम करता है। यह नमी बनाए रखता है और त्वचा की लोच में सुधार करता है।

2 फ्री रेडिकल्स से लड़ता है (Pumpkin for Free Radicals)

पर्यावरण में मौजूद लाइट, धुआं, सिगरेट का धुआं और तले हुए खाद्य पदार्थ उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को तेज़ करते हैं। ये त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को बढ़ाते हैं। कद्दू में मौजूद विटामिन सी और बीटा-कैरोटीन मुक्त कणों (Free Radicals) से लड़ने का काम करता है। दोनों पोषक तत्व यूवी डैमेज के प्रभाव को कम कर देते हैं। इसका स्मूथिंग और ब्राइटनिंग प्रभाव होता है, जिसके कारण स्किन चमकती रहती है।

कद्दू में मौजूद विटामिन सी और बीटा-कैरोटीन मुक्त कणों से लड़ने का काम करता है। चित्र : शटरस्टॉक

3 मुंहासों को खत्म करता है (Pumpkin for pimples)

कद्दू में मुंहासों से लड़ने और तेल को नियंत्रित करने वाले शक्तिशाली गुण होते हैं। इसमें जिंक, फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल्स का शक्तिशाली संयोजन होता है, जो पिम्पल्स को दूर कर सकते हैं। इसमें मौजूद पोटैशियम, मैग्नीशियम, जिंक स्किन में आयल प्रोडक्शन को नियंत्रित करता है। जिंक विटामिन ई के साथ मिलकर मुंहासों से लड़ने और त्वचा की रंगत में सुधार करने का भी काम करता है। वहीं एंटी-इंफ्लेमेटरी विटामिन ए मुंहासों के दाग को कम करता है

4 कद्दू ड्राई स्किन को ठीक करता है (Pumpkin for dry skin)

कद्दू एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन ए और विटामिन सी से भरपूर होता है। ये ड्राई स्किन को मुलायम और शांत करने में मदद करते हैं। कद्दू कोलेजन प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है, जो स्किन की ड्राईनेस खत्म कर देता है। कद्दू जरूरी फैटी एसिड और विटामिन ई से भरपूर होता है, जो त्वचा को पोषण देता है और मुक्त कणों से लड़ता है। कद्दू के बीज में भी जिंक, विटामिन ई और ओमेगा 3- और 6- फैटी एसिड होते हैं। कद्दू के बीजों को भून कर खाया जा सकता है

कद्दू ड्राई स्किन को मुलायम और शांत करने में मदद करते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

स्किन के लिए कैसे प्रयोग करें कद्दू (How to use Pumpkin for skin problem)

स्किन को जरूरी पोषक तत्व देने के लिए सब्जी, स्मूदी, सब्जी, मिक्स भेज, स्प्राउट्स के साथ मिक्स कर रॉ भी खाया जा सकता है कद्दू। स्किन की किसी भी समस्या को दूर करने के लिए कद्दू को छिलका सहित पीसकर मास्क (Pumpkin Mask) बना लें। इसे अपनी त्वचा पर 30 मिनट तक लगा रहने दें।

यह भी पढ़ें :- Post workout skin care : सेहत के साथ त्वचा को भी रखना है जवां, तो याद रखें ये 7 पोस्ट वर्कआउट स्किन केयर टिप्स

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख