लॉग इन

हरतालिका तीज पर चेहरे में लाना है दुल्हन जैसा निखार, तो ट्राई करें बेसन के ये DIY फेस मास्क

बेसन आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है। चित्र: शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 16 Sep 2023, 14:00 pm IST
ऐप खोलें

गर्मी के मौसम में चेहरे पर अतिरिक्त तेल की समस्या बढ़ने लगती है। चेहरे की स्किन को ग्लोई बनाने के लिए बेसन का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। मम्मी की रसोई में मौजूद ये खास इंग्रीडिएंट हमारे चेहरे की खूबसूरती को निखारने में विशेष भूमिका निभाता है। इस नेचुरल ब्यूटी इंग्रीडिएंट की मदद से डल स्किन पर निखार नज़र आने लगता है। अगर आप चेहरे पर केमिकल से युक्त स्क्रब, फेस पैक और अन्य प्रोडक्टस अप्लाई नहीं करना चाहती हैं, तो घर पर बेसन से तैयार ये फेस मास्क (DIY besan face mask) आपके चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल और ब्लैमिशिज़ की समस्या को हल कर सकते हैं।

स्किन को क्लीयर रखने के लिए इन बेसन फेस मास्क को करें चेहरे पर अप्लाई

1. बेसन और दही

दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स स्किन पर मौजूद अतिरिक्त तेल की समस्या को हल कर देते हैं। वहीं बेसन स्किन पर जमा गंदगी को दूर कर देता है। 1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही मिलाएं और मिक्स कर दें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और

जानिए कैसे करना है त्वचा के लिए बेसन का इस्तेमाल। चित्र :शटरकॉक

2. बेसन और एलोवेरा

विटामिन और मिनरल्स से भरपूर एलोवरो स्किन को नमीयुक्त रखता है। साथ ही स्किन पर दिखने वाली पिगमेंटेशन को भी दर करता है। इसके लिए 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच एलोवेरा मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर झाईयों से बनने वाले दाग धब्बे दूर होते हैं और स्किन क्लीयर व क्लीन दिखने लगती है।

3. बेसन और हल्दी

हल्दी हमारी स्किन पर होने वाले एक्ने की समस्या को सुलझाने में मदद करती है। चुटकी भर हल्दी को 1 चम्मच बेसन में डालकर मिक्स करें और इससे थोड़ा सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इसे नाक, आंखों के नीचे और होठों के आसपास लगाएं। इससे स्किन पर होने वाले पिंपल्स दूर होने लगते हैं।

बेसन को चेहरे पर लगाकर आप स्किन संबधी कई समस्याओं से खुद का बचाव कर सकते हैं। चित्र: अडोबी स्टॉक

4. मुल्तानी मिट्टी और बेसन

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल स्किन पर होने वाली झुर्रियों से बचाव करता है। इससे स्किन हेल्दी और क्लीन बनी रहती है। 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में बराबर मात्रा में बेसन मिलाएं। अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी या दूध को मिलाएं। इस घोल को चेहरे पर लगाएं। इससे लूज़ स्किन टाइट होने लगती है।

चेहरे पर क्यों करें बेसन का प्रयोग

1. पीएच लेवल को करें बैलेंस

स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने के लिए चेहरे पर नेचुरल इंग्रीडिएंटस का प्रयोग बेहद कारगर साबित होता है। बेसन का प्रयोग करने से त्वचा का रूखापन दूर होता है और पैक लगाकर कुछ देर मसाज करने से डेड स्किन सेल्स की समस्या हल हो जाती है।

2. स्किन को करे एक्सफोलिएट

अगर आप स्किन की डलनेस को दूर करना चाहती हैं, तो चेहरे पर बेसन फेस पैक को 10 से 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। इसे नियमित तौर पर लगाने से चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल और ओपन पोर्स की समस्या हल होने लगती है।

बेसन और हल्दी का फेस पैक है फायदेमंद। चित्र शटरस्टॉक।

3. इलास्टिसिटी बनाए रखें

बेसन हमारे स्किन पर होने वाले रूखेपन को दूर करके इलास्टिसिटी बनाए रखने में मदद करता है। इससे स्किन के कलर से लेकर टैक्सचार तक सब कुछ बेहतर होने लगता है। त्वचा पर समय से पहले दिखने वाली झुर्रियों की समस्या हल होने लगती है।

4. फेशियल हेयर करे रिमूव

फोरहेड, चीक्स व चिन पर दिखने वाले अतिरिक्त बालों को दूर करने में भी बेसन काफी फायदेमंद साबित होता है। इससे धीरे धीरे फेशियल हेयर ग्रोथ कम होने लगती है। साथ ही चेहरे पर ईवनआउट स्किन टोन की समस्या कम होती है और चेहरे पर ग्लो बरकरार रहता है।

ये भी पढ़ें- चेहरे पर ग्लिसरीन इस्तेमाल करनी है, तो ये 6 तरीके आ सकते हैं आपके काम

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख