लॉग इन

स्किन एजिंग का कारण बन सकता है ज्यादा सन एक्सपोजर, जानिए कैसे करना है बचाव

तेज धूप में ज्यादा समय तक रहना आपकी स्किन के लिए नुकसानदेह हाे सकता है। जिससे स्किन डैमेज होकर आपको उम्र से ज्यादा दिखाने लगती है। इसलिए बाहर निकलने से पहले अपनी स्किन के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें।
सभी चित्र देखे
सन प्रोटेक्शन है सबसे ज्यादा जरुरी। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Shahnaz Husain Published: 14 Oct 2023, 18:30 pm IST
ऐप खोलें

धूप में रहने से सन टैन, सन बर्न और स्किन पर कई और दुष्प्रभाव पड़ते हैं। टैनिंग के अलावा, स्किन सूरज की हानिकारक UV किरणों के संपर्क में आती है। जिससे स्किन प्रभावित होती है जैसे कम उम्र में स्किन पर रेखाएं और झुर्रियां बनना। इसलिए स्किन को सुरक्षा की जरूरत होती है। यूवी किरणों के संपर्क में आने से होने वाला नुकसान इस पर निर्भर करता है कि स्किन इसे कितना अवशोषित करती है। अगर आप ज्यादा समय तक धूप में रहती हैं तो यह अर्ली स्किन एजिंग के लिए जिम्मेदार हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप स्किन को प्रोटेक्ट (how to protect skin from sun damage) करने वाले कुछ जरूरी टिप्स के बारे में जानें।

जानिए आपकी स्किन को कैसे प्रभावित करती हैं यूवी किरणें 

सूर्य से पराबैंगनी किरणें निकलती हैं। हम उन्हें श्रेणियों में विभाजित करते हैं। इसमें UV-A, UV-B और UV-C किरणें होती हैं। UVB किरणें स्किन की बाहरी परत को प्रभावित करती है जिससे सनबर्न होता है। हाल में ही पता चला है कि UVA किरणें स्किन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। UVC किरणें ओजोन परत तक ही सीमित रहती हैं जिससे यह स्किन को प्रभावित नहीं कर पाती हैं।

सनस्क्रीन करती है प्रोटेक्ट 

स्किन को ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन से सुरक्षित रखा जा सकता है, यह UV-A और UV-B किरणों से स्किन को सुरक्षित रखता है। सनस्क्रीन एक ऐसा प्रोडक्ट है जो स्किन और सूरज की पराबैंगनी किरणों के बीच एक सुरक्षा कवच बनाता है।

सनस्क्रीन आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

धूप के संपर्क में आने से स्किन की नमी भी खत्म हो सकती है। अधिकांश सनस्क्रीन में मॉइस्चराइजर होता है। लेकिन अगर स्किन ज्यादा रूखी और बेजान है, तो पहले सनस्क्रीन लगाएं और फिर कुछ मिनटों के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं। सनस्क्रीन को धूप में निकलने से लगभग 20 मिनट पहले लगाएंं।

एक घंटे तक प्रभावी रहती है सनस्क्रीन 

अगर आप एक घंटे से अधिक समय तक धूप में रहते हैं, तो सनस्क्रीन दोबारा लगाएं। न केवल चेहरे पर, बल्कि सभी खुले क्षेत्रों, जैसे बांहों और गर्दन के पिछले हिस्से पर भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी है। सनस्क्रीन के लेबल पर एसपीएफ लिखा होना चाहिए।

समझें एसपीएफ के बारे में 

एसपीएफ़ एक संख्या है और जिसे सनस्क्रीन के लेबल पर लिखना होता है। एसपीएफ़ सन प्रोटेक्टिव फैक्टर है। एसपीएफ़ 20 से 25 वाला सनस्क्रीन अधिकांश प्रकार की स्किन के लिए बेहतर होता है। लेकिन अगर स्किन सेंसेटिव है और आसानी से टैन हो जाती है, तो 40 या 60 के अधिक एसपीएफ़ वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

कुछ लोगों को धूप के कारण दाने या स्किन पर लाली हो जाती है। ऐसी सेंसेटिव स्किन के लिए अधिक एसपीएफ़ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। तैराकी करते समय, समुद्र के किनारे या पहाड़ों पर छुट्टियां मनाते समय सनस्क्रीन लगाना न भूलें। पानी और बर्फ वाली सतहों पर यूवी किरणों का प्रभाव बढ़ जाता है।

अलग हैं सन ब्लॉक और सनस्क्रीन 

सन ब्लॉक और सनस्क्रीन में अंतर है। सन ब्लॉक्स को UVB किरणों से बचाने के लिए तैयार किया जाता है, जबकि सनस्क्रीन UVA किरणों से बचाते हैं। सन ब्लॉक में ऐसे तत्व होते हैं जो दिखाई देते हैं, जैसे खिलाड़ी इस्तेमाल करते हैं। स्किन की आंतरिक परत को नुकसान पहुंचाने से पहले ये सनस्क्रीन UV किरणों को अवशोषित कर लेते हैं। धूप के संपर्क में अधिक रहने से स्किन पर झुर्रियां हो जाती है।

स्किन पर हो गया है सन डैमेज तो अपनाएं ये घरेलू उपाय (Home remedies for sun burn)

1 बादाम का स्क्रब :

2 चम्मच पिसे हुए बादाम लें और इसमें थोड़ा सा दही मिलाएं। मिश्रण को स्किन पर गोल-गोल घूमाते हुए धीरे-धीरे रगड़ें। इसे पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में एक या दो बार करें या दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और रोजाना लगाएं। 20 से 30 मिनट बाद इसे धो लें।

स्किन डैमेज हो गई है तो बादाम का स्क्रब करें। चित्र- शटरस्टॉक।

2 ताजा एलोवेरा 

जली हुई स्किन पर ताजा एलोवेरा जेल लगाने से स्किन को आराम मिलता है और स्किन ठीक हो जाती है। एलोवेरा में जिंक होता है, जिससे सूजन नहीं आती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

3 कोकोनट वॉटर 

त्वचा को टोन और आराम देने के लिए नारियल पानी का इस्तेमाल करें। इससे स्किन का टैन कम होता हैं और स्किन चमकदार होती है। इसे स्किन पर लगाकर 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
रोजाना रूई की मदद से ठंडा दूध स्किन पर लगाने से स्किन को आराम मिलता है और स्किन चमकदार व मुलायम होती है।

यह भी पढ़ें – Best Facial Oil : हर स्किन पर काम नहीं करता एक ही फेशियल ऑयल, अपनी स्किन के हिसाब से जानिए कौन सा ऑयल है बेस्ट

Shahnaz Husain

Shahnaz Husain is the founder, chairperson, and managing director of The Shahnaz Husain Group and is considered a pioneer in the realm of herbal beauty in India. ...और पढ़ें

अगला लेख