लॉग इन

क्या लहसुन खाने से आपकी त्वचा में रातोंरात ग्लास ग्लो आ सकता है? एक डर्मेटोलॉजिस्ट दे रहीं हैं इस वायरल ट्रेंड का जवाब

लहसुन खाने में स्वाद और फ्लेवर जोड़ने के साथ ही आपकी त्वचा की सेहत और ग्लो का भी ध्यान रखता है। आजकल लहसुन को लेकर एक ट्रेंड काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। एक्सपर्ट से जानें क्या यह ट्रेंड सच में काम करता है!
चलिए डॉक्टर से जानते हैं, त्वचा पर लहसुन की कलियों का प्रभाव। चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 26 Mar 2024, 18:15 pm IST
ऐप खोलें

आजकल सोशल मीडिया पर लहसुन एक ट्रेंड काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बहुत से लोगों का कहना है कि लहसुन खाने से ग्लास स्किन पाने में मदद मिलती है। ट्रेंड के अनुसार एक स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन के लिए सभी को नियमित रूप से एक से दो लहसुन की कलियों का सेवन करना चाहिए। तो क्या ऐसा सही में हो सकता है? क्या लहसुन की कलियों का सेवन त्वचा में ग्लो लाता है? लहसुन के इस ट्रेंड के बारे में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सु उर्फ डॉक्टर सुयोमी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये कुछ जरूरी बातें बताई हैं। तो चलिए डॉक्टर से जानते हैं, त्वचा पर लहसुन की कलियों का प्रभाव।

क्या है लहसुन का वायरल ट्रेंड?

ट्रेंड के अनुसार एक से दो लहसुन की कलियों का सेवन त्वचा को कई फायदे दे सकता है। खासकर इन्हे ग्लास स्किन के लिए बेहद खास माना जाता है। त्वचा संबंधी समस्याओं के उचित उपचार के तौर पर लहसुन की कलियों को चबाकर खाने की सलाह दी जाती है।

क्या वाकई त्वचा को ग्लास ग्लो देता है लहसुन?

डॉ सु के अनुसार गार्लिक में कई बायोलॉजिकल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। वहीं गार्लिक खाने से बॉडी को एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी और इम्यूनिटी बिल्डिंग प्रॉपर्टीज मिलती हैं। जबकि स्किन पर इसका टॉपिकल इस्तेमाल सोरायसिस, एलोपेसिया, स्किन एजिंग जैसी समस्याओं में कारगर होता है। इसका इस्तेमाल स्किन को रिजुवनेट करने में भी किया जा सकता है।

संक्रमण में फायदेमंद है लहसुन. चित्र : शटरस्टॉक

त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए आप इसे बेफिक्र होकर अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है। परंतु यह रातों-रात काम नहीं करता, एक स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन के लिए आपको इसे नियमित रूप से लेने की आवश्यकता होती है। उचित परिणाम के लिए कंसिस्टेंसी बहुत जरूरी है।

जानें त्वचा के लिए लहसुन के फायदे

लहसुन को एक बेहद पुराने फ्लेवरिंग एजेंट के तौर पर जाना जाता है और इसका उपयोग पिछले आठ हजार वर्षों से मनुष्यों द्वारा किया जा रहा है। दुनिया भर में लहसुन की 450 से अधिक किस्में पाई जाती हैं, लेकिन इसकी खोज सबसे पहले भारत में हुई थी, जहां से यह अन्य देशों में फैल गई। लहसुन के कई लाभों में से एक यह है कि ये एक एंटीसेप्टिक है, और इसने वर्ल्ड वॉर 1 और वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान घाव के संक्रमण को ठीक करने में मदद की थी।

लहसुन के तमाम फायदों के अतिरिक्त यह त्वचा एवं बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है, इसके कई खास सौंदर्य लाभ हैं, तो आईए जानते हैं इसके बारे में।

यह भी पढ़ें: टैनिंग ने छीन लिया है त्वचा का प्राकृतिक रंग, तो इन 4 तरीकों से करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

1. प्रीमेच्योर एजिंग को रोकता है

प्रीमेच्योर एजिंग एक ऐसी समस्या है, जिससे कई महिलाएं परेशान हैं। प्रदूषण, यूवी रेज का संपर्क और अनहेल्दी लाइफस्टाइल, सभी फ्री रेडिकल्स को बढ़ावा देते हैं, जिससे कि स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं और प्रीमेच्योर एजिंग की स्थिति देखने को मिलती है। सुबह खाली पेट शहद और नींबू पानी के साथ लहसुन की सिर्फ एक कली का सेवन आपकी त्वचा के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

2. एक्ने से छुटकारा दिलाता है

लहसुन की एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज इसे एक्ने और पिंपल के इलाज के लिए एक उत्कृष्ट कंपोनेंट बनाते हैं। जब इसे एक्ने पर लगाया जाता है, तो यह पोर्स के अंदर गहराई तक बसे बैक्टीरिया को मारता है और सूजन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं, इसका एंटी बैक्टिरियल और एंटी फंगल प्रभाव ब्लड को प्यूरीफाई करता है, जिससे की त्वचा पूरी तरह से स्वस्थ रहती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इनके टॉपिकल इस्तेमाल के लिए लहसुन की कुछ कलियों का रस निकालें, इसे पतला करने के लिए शहद की कुछ बूंदें मिलाएं और रुई की मदद से मुंहासों पर लगाएं। इसे पांच मिनट से ज्यादा देर तक न लगाएं और फिर पानी से धो लें। यह सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करेगा और इसका नियमित इस्तेमाल आपको साफ़ और बेदाग त्वचा देगा। इसके इस्तेमाल से दाल धब्बों को भी कम करने में मदद मिलती है।

जानें त्वचा के लिए लहसुन के फायदे। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. पोर्स को मिनिमाइज करे

स्किन पोर्स का बड़ा होना एक आम समस्या है, लेकिन अपनी त्वचा पर लहसुन का उपयोग करके आप इनलार्ज पोर्स को अलविदा कह सकती हैं। लहसुन में कई खास प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो पोर्स को मिनिमाइज करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही आप इसे स्किन पर टॉपीकली भी अप्लाई कर सकती हैं।

फेस मास्क बनाने के लिए आधे टमाटर और 4 लहसुन की कलियों का पेस्ट बना लें। इस टमाटर और लहसुन के पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। अपने चेहरे को थपथपाकर सूखने से पहले अपने चेहरे पर थोड़ा ठंडा पानी छिड़कें। यह फेस मास्क आपकी त्वचा में कसाव लाएगा और रोमछिद्रों को छोटा करेगा।

यह भी पढ़ें: हेयर फॉल से लेकर बालों का असमय सफेद होना तक, इन 5 तरीकों से बाल आपकी सेहत के बारे में बताते हैं

अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख