लॉग इन

ठंड आते ही बच्चे क्यों पड़ने लगते हैं ज्यादा बीमार, एक्सपर्ट बता रहे हैं इसका कारण और बचाव के उपाय

ठंड आ चुकी है। आपने महसूस किया होगा कि सर्दियों में बच्चे बार-बार बीमार पड़ने लगते हैं। क्या आप इसकी वजह जानना चाहेंगी? इस आलेख में आप इसके कारणों और बच्चों को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में भी जान पाएंगी।
सभी चित्र देखे
बच्चों के बीमार पड़ने के जोखिम को कम करने के लिए पेरेंट्स और केयर करने वालों को सतर्क रहना चाहिए। चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 1 Dec 2023, 17:55 pm IST
ऐप खोलें

जैसे ही सर्दियां शुरू होती हैं, बच्चों को सर्दी में होने वाली सामान्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ठंड का मौसम बच्चों में सर्दी, फ्लू और श्वसन संक्रमण जैसी बीमारियों में वृद्धि हो जाती है। यह आमतौर पर ठंडे मौसम में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने पर होता है। जिन बच्चों का कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली होती है, उन्हें बीमारी का खतरा अधिक होता है। बच्चों के बीमार पड़ने के जोखिम को कम करने के लिए पेरेंट्स और केयर (Child care in winter) करने वालों को सतर्क रहना चाहिए।

जानिए सर्दियों में बच्चों में होने वाली आम बीमारियां (Common health problems of children in winter)

1. ब्रोंकियोलाइटिस (Bronchiolitis)

इस स्थिति में फेफड़ों के एयरवेज में सूजन हो जाती है, इससे बलगम बनने लगता है और श्वसन संबंधी परेशानी होती है। खांसी, बुखार, नाक बहना और तेजी से सांस लेना सामान्य लक्षण हैं। लगभग सभी बच्चे दो साल की उम्र तक इस संक्रमण का अनुभव करते हैं। इनमें से अधिकांश स्वाभाविक रूप से ठीक हो जाते हैं।

2. सर्दी-जुकाम (Common cold)

यह वायरस के कारण होने वाली एक आम बीमारी है। इसमें आमतौर पर बुखार, खांसी, गले में खराश और नाक बहना जैसे हल्के लक्षण हो सकते हैं। छोटे बच्चों को अक्सर 2 साल का होने से पहले ही बहुत सारी सर्दी लग जाती है। इसलिए छोटे बच्चों को कई अलग-अलग सर्दी के वायरस के खिलाफ सुरक्षित करने की जरूरत है।

बच्चों में गंभीर हो सकते हैं फ्लू के लक्षण। चित्र: शटरस्टॉक

बहुत अधिक सर्दी होने का मतलब यह नहीं है कि बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है। यह दिखाता है कि आसपास बहुत सारे वायरस हैं। सर्दी आम तौर पर लगभग एक सप्ताह तक रहती है। यह 2 सप्ताह तक भी बनी रह सकती है।

3.  गले में खराश (Streptococcal sore throat)

यह बैक्टीरिया के कारण होता है। यह 5 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों में होता है। बुखार, गले में दर्द, निगलने में कठिनाई और सिरदर्द जैसे लक्षण दिखते हैं। खांसी और नाक बहना आम तौर पर इसके साथ नहीं होते हैं। इसके साथ कभी-कभी लाल दाने भी हो सकते हैं। इसे स्कार्लेट फीवर के नाम से जाना जाता है। इसका इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से आसानी से और जल्दी किया जा सकता है।

4. आंतों का संक्रमण (Gastroenteritis)

आंतों का संक्रमण में दस्त, उल्टी, पेट दर्द, बुखार और शरीर में दर्द जैसे लक्षण होते हैं। ओआरएस के साथ डीहाइड्रेशन को रोकने के लिए प्रचुर मात्रा में तरल पदार्थ दिया जाना चाहिए। फलों का रस और ड्रिंक देने से बचें, क्योंकि ये दस्त को बदतर बना सकते हैं। पहले 6 महीनों के लिए अच्छे तरीके से स्तनपान, उचित तरीके से हाथ धोना और रोटावायरस के खिलाफ टीकाकरण गैस्ट्रोएंटेराइटिस की रोकथाम के लिए जरूरी कार्य हैं।

5. बैक्टीरियल या फंगस इन्फेक्शन (Bacterial Infection) 

बंद नाक को खोलने के लिए नाक में सेलाइन ड्रॉप्स का उपयोग करना चाहिए। ह्यूमिडिफ़ायर बंद नाक खोलकर बच्चे के लिए आराम बढ़ा सकती है। ह्यूमिडिफ़ायर का उपयोग करने से पहले बैक्टीरिया या फंगस इन्फेक्शन से बचने के लिए उसे साफ करना और सुखाना महत्वपूर्ण है। बच्चों को जलने के संभावित जोखिम से बचाव के लिए गर्म पानी वाले वेपोराइज़र का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

बच्चों को सर्दियों में होने वाले सर्दी-जुकाम से बचाने के लिए फॉलो करें ये एक्सपर्ट टिप्स (Tips to manage cold and cough in kids)

  1. यदि किसी शिशु को नाक बंद होने के कारण दूध पिलाने में परेशानी हो रही है, तो सेलाइन ड्रॉप्स के अलावा, नाक से बलगम को साफ करने के लिए रबर सक्शन बल्ब का उपयोग करें।
  2. 4 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए खांसी दबाने वाली दवाओं की सिफारिश नहीं की जाती है। 2 से 3 दिनों के लिए बंद नाक को खोलने वाली दवाएं नाक से स्राव को कम कर सकती हैं। बुखार के लिए एंटीपायरेटिक दवाएं दी जानी चाहिए।
  3. 1 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए सोने से एक घंटे पहले गर्म पेय में आधा चम्मच शहद मिलाने से बच्चे रात में अच्छी तरह सोते हैं।

सर्दियों में बच्चों को कैसे सुरक्षित रखा जाए (How to keep children safe in winter)

  1. बार-बार हाथ धोएं
  2. स्वस्थ आहार लें और खूब पानी पियें
  3. हर साल फ्लू वैक्सीन सहित टीकाकरण कराएं
  4. भरपूर आराम करें और सोएं
  5. यदि बच्चा ठीक महसूस नहीं कर रहा है, तो वायरस को फैलने से रोकने के लिए घर पर ही रहें।
  6. बर्फीले तूफ़ान, बारिश में बच्चों को कभी भी बाहर न भेजें।
  7. बच्चे को बड़े लोगों के व्यवहार का अनुकरण करना सिखाएं। बच्चों को अपनी ऊपरी बांहों या कोहनियों में खांसना या छींकना सिखाएं।
  8. यह जरूरी है कि बच्चों को पूरे कपड़े पहनाएं।
  9. बच्चे को बाहर निकलने पर अपनी आंखों और मुंह को छूने से बचने के लिए प्रोत्साहित करें।
यदि बच्चा ठीक महसूस नहीं कर रहा है, तो वायरस को फैलने से रोकने के लिए घर पर ही रहें। चित्र- अडोबीस्टॉक

 बच्चे को कपड़े पहनाते समय रखें इन बातों का ध्यान (Tips on clothing in winter for kids)

  1. छोटे बच्चों को हमेशा कपड़ों की एक्स्ट्रा लेयर पहनाएं, क्योंकि वे अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं।
  2. सिर, गर्दन, पैर और हाथों को हमेशा ढककर रखें।
  3. बच्चों को ज़्यादा गरम किए बिना गर्म रखने के लिए इंसुलेटेड और हवा आने जाने योग्य कपड़े चुनें।
  4. सुनिश्चित करें कि बच्चे सिर और हाथों से गर्मी के नुकसान को रोकने के लिए टोपी और दस्ताने पहनें।
  5. ठंड और गीली स्थितियों से बचाने के लिए पैरों को वाटरप्रूफ जूतों से गर्म रखें।
  6. सुनिश्चित करें कि गर्माहट बनाए रखने और आसानी से चलने-फिरने के लिए कपड़े अच्छी तरह से फिट हों।

 बढ़ जाता है डिहाइड्रेशन का खतरा  (Dehydration in child) 

ठंड के मौसम में डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि यह प्यास की अनुभूति को बदल देता है। जब मौसम ठंडा होता है, तो बच्चों को उतनी प्यास नहीं लगती, इसलिए वे ज़्यादा नहीं पीते।
इसके लक्षण हो सकते हैं सूखे होंठ और जीभ, धंसी हुई आंखें, कम पेशाब आना। 8 साल से कम उम्र के बच्चों को 4 से 5 गिलास और 9 साल से ऊपर के बच्चों को कम से कम 6 गिलास पानी पीना चाहिए।

डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए पूरे दिन नियमित रूप से एक भरी हुई पेय की बोतल अपने पास रखें। हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, संतरा, स्ट्रॉबेरी और दही जैसे पानी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ को आहार में शामिल करना चाहिए। यदि बच्चों को सादा पानी पसंद नहीं है, तो उनमें खीरा, पुदीना की पत्तियां और नींबू के रस शामिल करने से स्वाद बढ़ सकता है।

यदि बच्चों को सादा पानी पसंद नहीं है, तो उनमें खीरा, पुदीना की पत्तियां और नींबू के रस शामिल करने से स्वाद बढ़ सकता है। चित्र: अडोबी स्टॉक

डॉक्टर से कब सलाह लें?

• यदि सांस लेने में कठिनाई हो (तेजी से सांस लेना या सांस लेने में बहुत मेहनत करनी पड़ रही हो)
• यदि बच्चा खाना नहीं खा रहा है या उल्टी कर रहा है
• होंठ नीले दिखते हैं
• खांसी से बच्चे का दम घुटने लगे या उसे उल्टी हो रही है
• कान में दर्द होना
सर्दियों में बच्चे की सुरक्षा के लिए इन सुझावों को ध्यान में रखें और जब भी ज़रूरत हो अपने डॉक्टर से सलाह लें!

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें :- AIDS Awareness : एचआईवी-एड्स को रोकने में कम्युनिटी कर सकती है योगदान, जानिए कैसे

टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख