लॉग इन

बालों को नेचुरली काला और घना बनाने के लिए ट्राई करें ये 2 होममेड ऑयल

अनियन पील से तैयार होम मेड हेयरऑयल बालों को काला और घना बनाने में मदद करते हैं। जानते हैं बालों को नेचुरली काला करने वाले होममेड ऑयल बनाने की विधि।
जानते हैं बालों को नेचुरली काला करने वाले होममेड ऑयल बनाने की विधि। चित्र- अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 18 Sep 2023, 15:31 pm IST
ऐप खोलें

बालों को काला करने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्टस का प्रयोग करते हैं। कैमिकल से युक्त वे प्रोडक्टस न केवल बालों को डैमेज करते हैं। बल्कि उसका असर चेहरे की स्किन और आंखों पर भी दिखने लगता है। साथ ही उससे हेयरफॉल (hair fall) की समस्या भी बढ़ने लगती है। ऐसे में अगर आप बालों का खोया कालापन वापिस लौटाना चाहती हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से अनियन पील से होम मेड हेयरऑयल तैयार कर सकती है। जो बालों को काला और घना बनाने में मदद करेंगे। जानते हैं बालों को नेचुरली काला करने वाले होममेड ऑयल बनाने की विधि (DIY hair oil for grey hair )

पहले जान लेते हैं बालों के लिए होम मेड ऑयल के फायदे (Benefits of Home made hair oil)

1. ग्रे हेयर से दिलाएं मुक्ति

समय से पहले दिखने वाले सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए सप्ताह में 2 से 3 बार इस तेल का अवश्य प्रयोग करें। इससे फॉलिकल्स मज़बूत बनते हैं, जिससे ग्रे हेयर की समस्या से बचा जा सकता है। नेचुरल इंग्रीडिएंटस (natural ingredients) बालों को पोषण प्रदान करते हैं।

2. बालों को बनाए मज़बूत

कलौंजी, मेथीदाना और प्याज के छिलकों (onion peel) जैसे तत्व बालों की मज़बूती को बनाए रखते हैं। इस तेल का इस्तेमाल करन से ब्लड सर्कुलेशन (Blood circulation) बढ़ता है, जो बालों के टैक्सचर को हेल्दी बनाता है। साथ ही बालों के झड़ने और कंघी करने से बालों के टूटने की समस्या हल होने लगती हैं।

अगर आप प्राकृतिक चीजों का बालों में प्रयोग करती हैं, तो स्कैल्प पर किसी भी प्रकार के संक्रमण के उभरने की उम्मीद कम होने लगती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

3. हेयर वॉल्यूम में इज़ाफा

कलरिंग और तरह तरह के प्रोडक्टस का प्रयोग करने से हेयर वॉल्यूम कम होता चला जाता है। इससे कई लोगों को गंजेपन की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए तेल का इस्तेमाल आवश्यक है। अन्यथा रूखे बाल टूटने और झड़ने से हेयर ग्रोथ संभव नहीं हो पाती हैं।

4. बैक्टीरियल इंफेक्शन की संभावना नहीं

अगर आप प्राकृतिक चीजों का बालों में प्रयोग करती हैं, तो स्कैल्प पर किसी भी प्रकार के संक्रमण के उभरने की उम्मीद कम होने लगती है। इससे बालों में होने वाली रूसी की संभावना भी कम हो जाती है। बाल हेल्दी और मुलायम बने रहते हैं। इससे बालों की खोई चमक भी वापिस लौटने लगती हैं।

ये 2 होममेड हेयरऑयल बना सकते हैं आपके बालों को नेचुरली काला और घना

1 अनियन शैल हेयरऑयल (Onion shell hair oil)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
प्याज के छिलके 1 कटोरी
करी लीव्स 8 से 10
लौंग 7 से 8
कलौंजी 1 चम्मच
कलौंजी का तेल 4 चम्मच

जानते हैं तेल बनाने की विधि

सबसे पहले लोहे की कढ़ाई में प्याज के बाहरी छिलके डालें और कुछ देर हिलाएं। अब उसमें करी पत्ता, लौंग और कलौंजी भी मिक्स कर दें।

इस मिश्रण को कुछ देर तक भूनें और छिलकों को गोल्डन ब्राउन होने तक हिलाएं। उसके बाद तैयार सामग्री को एक ब्लैण्डर में डालकर महील पाउडर बना लें।

तैयार होने वाले काले रंग के पाउडर में कलौजी का तेल मिला दें। तेल तैयार होने के बाद उसे एक कांच की डिब्बी में डालकर रख दें।

तल को बालें के बीचों बीच लगाएं और 45 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें। अब बालों को हल्की मसाज के बाद धो दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इससे सफेद बालों की समस्या हल हो जाती है। साथ ही स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है।

प्याज का तेल स्कैल्प और बालों को संपूर्ण पोषण देता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

2 मेथीदाना मस्टर्ड ऑयल (Methi dana mustard oil)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए
मेथीदाना 1 चम्मच
कलौजीं 1 चम्मच
करी लीव्स 8 से 10
अदरक 1 इंच

जानते हैं तेल बनाने की विधि

इस तेल को तैयार करने के लिए सबसे पहले मेथीदानाए कलौंजी, करी लीव्स और अदरक के टुकड़ों को कुछ देर के लिए लोहे की कढ़ाई में रोस्ट करें।

इसके बाद इन सभी चीजों को ब्लैण्ड करें और एक बारीक पाउडर तैयार कर लें। दूसरी तरफ एक कटोरी में सरसों का तेल गर्म करें। अब उसमें तैयार सामग्री डालें।

तेल में तैयार पाउडर डालने के बाद 10 से 15 मिनट तक पकने दें। जब तेल का रंग पूरी तरह से बदलने लगे, तो गैस बंद कर दें। अब तेल को छानकर अलग कर दें।

ठण्डा होने के बाद तेल को एक बॉटल में फिल कर लें। बालों को धोने से पहले इसे कुछ देर बालों में लगाएं और चंपी भी करें। इससे बालों को मज़बूती मिलती है।

30 मिनट के बाद बालों को धो लें। इससे हल्के बालों की समस्या दूर होगी। साथ ही बालों का कालापन भी बढ़ने लगेगा।

ये भी पढ़ें- DIY केरेटिन क्रीम के साथ घर पर भी कर सकती है हेयर स्पा, यहां जानिए इसे बनाने का तरीका

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख