लॉग इन

Milk Benefits : डियर लेडीज, बच्चों ही नहीं, आपकी अपनी सेहत के लिए भी जरूरी है हर रोज दूध पीना

जब से वीगन डाइट का चलन बढ़ा है, लोग दूध के फायदों से अनजान होने लगे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि यह मुंहासों से लेकर सूजन तक का कारण बनता है। जब आप प्रतिदिन दूध पीती हैं, तो इससे आपके शरीर को कई फायदे मिलते हैं।
जानें क्या दूध को खाने के साथ लेना चाहिए। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 18 Oct 2023, 10:09 am IST
ऐप खोलें

इन दिनों कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दूध (Dairy) को दोषी ठहराया जाने लगा है। कुछ लोग तो मानते हैं कि डेयरी उत्पाद पिम्पल्स का कारण बनते हैं। ये शरीर में सूजन बढ़ा देते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि दूध से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। जो लोग लैक्टोज-इनटोलीरेंट नहीं हैं या जिन्हें डेयरी से एलर्जी नहीं हैं, उनके लिए तो दूध कई तरह से फायदा पहुंचाता है। पोषक तत्वों से भरपूर एक गिलास दूध रोज पीने से कई लाभ (milk benefits for women) मिल सकते हैं।

पोषक तत्वों का भंडार

शारदा हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा में अस्सिटेंट प्रोफेसर (इंटरनल मेडिसिन) डॉ. श्रेय श्रीवास्तव के अनुसार, 1 कप दूध से 2% हेल्दी फैट, 122 कैलोरी, 8 ग्राम प्रोटीन, मिल सकता है। इसमें सैचुरेटेड फैट 3 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 12 ग्राम, नेचुरल शुगर 12 ग्राम मिल सकता है। इसमें फाइबर 0 ग्राम होता है। इसके अलावा, दूध का यह सर्विंग साइज़ विटामिन बी12 की दैनिक ज़रूरतों का 50%, दैनिक कैल्शियम ज़रूरतों का 25% और पोटैशियम और विटामिन डी की दैनिक ज़रूरतों का 15% पूरा करता है। यह बादाम या मिलेट के दूध जैसे कई नॉन-डेयरी दूध विकल्पों की तुलना में कहीं अधिक ताकतवर है।

यहां हैं दूध से मिलने वाले फायदे (Benefits of drinking Milk)

1 बोन हेल्थ में सुधार (Milk for Bone Health)

दूध न केवल शाकाहारी प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत है, बल्कि यह कैल्शियम और विटामिन डी से भी भरपूर है। ये दोनों पोषक तत्व हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। कैल्शियम एक मिनरल है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने और बनाए रखने के लिए जरूरी है। विटामिन डी शरीर द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों से कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद करता है। दूध जीवन भर हड्डियों को स्वस्थ रख सकता है।

2 वेट लॉस में मददगार (weight loss)

अगर वजन कम करने या स्वस्थ वजन बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं, तो नियमित रूप से दूध के सेवन से संभवतः आपके लक्ष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह काफी हद तक दूध में पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा के बैलेंस्ड संयोजन के कारण होता है। प्रोटीन और वसा दूध को सुपर फिलिंग बनाने में मदद कर सकते हैं, जो वजन घटाने में मदद कर सकता है। कार्ब्स ऊर्जा देते हैं और शरीर को सर्वोत्तम तरीके से काम करने में मदद करते हैं। यह भूख को कम करता है पेट भरा होने का एहसास दिलाता है। कैलोरी-प्रतिबंधित आहार में डेयरी को शामिल करने से लीन मसल्स की हानि कम होती है। इसलिए हर दिन लो फैट एक गिलास दूध पीने से मदद मिल सकती है।

प्रोटीन और वसा दूध को सुपर फिलिंग बनाने में मदद कर सकते हैं, जो वजन घटाने में मदद कर सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

3 डायबिटीज का खतरा होता है कम (Milk to lower risk of Diabetes)

दूध पीने से टाइप 2 मधुमेह के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है। लगभग 600000 लोगों पर किये गये अध्ययन के विश्लेषण में पाया गया कि कुल डेयरी खपत मधुमेह के जोखिम को कम कर रहा था। इसका मतलब यह है कि नियमित रूप से जितना अधिक लोग डेयरी का सेवन करेंगे, उनमें बीमारी विकसित होने की संभावना उतनी ही कम होगी। चीनी-मीठे पेय पदार्थों के सेवन को दूध से बदलने से टाइप 2 मधुमेह के खतरे को भी कम करने में मदद मिल सकती है

4 हार्ट हेल्दी रखने में मदद (Benefits of milk for heart health)

मलाई रहित या लो फैट दूध हेल्दी फैट का स्रोत हो सकता है। दूध में पोटैशियम होता है, जो स्ट्रोक, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप के खतरे को कम करते हैं। अधिक फैट वाले दूध स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। क्योंकि यह संतृप्त वसा है। हार्ट के मरीज किसी भी अन्य भोजन की तरह इसका सीमित मात्रा में इसका आनंद ले सकते हैं

मलाई रहित या लो फैट दूध हेल्दी फैट का स्रोत हो सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

5 संज्ञानात्मक गिरावट के जोखिम को कम कर सकते हैं (milk for cognitive decline)

उम्र बढ़ने के साथ दूध मानसिक रूप से अधिक तेज़ रहने में मदद कर सकता है। कुछ शोध बताते हैं कि दूध का सेवन अल्जाइमर रोग के कम जोखिम से जुड़ा है। स्किम्ड डेयरी, फर्मेंट किये गये डेयरी और छाछ मस्तिष्क स्वास्थ्य को लाभ पहुंचा सकते हैं। इसलिए सुबह के नाश्ते में ओट्स के साथ थोड़ा सा दूध लिया जा सकता है। इससे मस्तिष्क स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है। दूध कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन बी12 का अच्छा स्रोत है, जो वृद्ध वयस्कों के लिए जरूरी पोषक तत्व हैं।

यह भी पढ़ें :- अंडे से भी ज्यादा पौष्टिक हैं बीन्स, पोषण विशेषज्ञ बता रहीं हैं इन्हें आहार में शामिल करने का सही तरीका और फायदे

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख