लॉग इन

टैनिंग से लेकर ब्लैक हेड्स तक से छुटकारा दिला सकते हैं ये 4 DIY फेस मास्क, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

मम्मी की रसोई में उपलब्ध इन इंग्रीडिएंटस की मदद से स्किन संबधी सभी परेशानियां दूर हो सकती है। जानते हैं कि कैसे बिना फेशियल और मेनीक्योर के त्वचा को निखारा जा सकता है।
यहां है डीआईवाई फेस मास्क। चित्र : एडॉबीस्टॉक
ज्योति सोही Published: 24 Jun 2023, 14:00 pm IST
ऐप खोलें

चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए फेशियल मसाज से लेकर ब्यूटी प्रोडक्टस तक सभी चीजों का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा कई बार चेरे पर उभरने वाली मुहांसों और ब्लैक हैडस व झुर्रियों के लिए महंगे ट्रीटमेंट लेने लगते हैं, जो चेहरे को मन मुताबिक निखार नहीं दे पाते हैं। चेहरा ग्लोइंग बनाने के लिए कैमिकल से युक्त प्रोडक्टस की जगह मम्मी की रसोई में उपलब्ध इन इंग्रीडिएंटस की मदद से स्किन संबधी सभी परेशानियां दूर हो सकती है। इनसे न केवल शरीर में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है बल्कि पीएच लेवल भी मेंटेन बना रहता है। जानते हैं कि कैसे बिना फेशियल और मेनीक्योर के त्वचा को निखारा जा सकता है। (Fair hand and skin without manicure and facial)

जानते है 4 प्रकार के ब्यूटी मास्क जो स्किन संबधी समस्याओं को करेंगे दूर

1. ट्रीटमेंट मास्क

गर्मी के मौसम में कोहनी, घुटनों और गर्दन का रंग शरीर के बाकी अंगों से अलग और गहरा दिखने लगता है। ऐसे में विदाउट स्लीव और शार्टस पहनने के लिए हिचक का अनुभव होने लेता है। ऐसी समस्या से निपटने के लिए ट्रीटमेंट मास्क अप्लाई करें। इससे त्वचा का रंग निखरने लगता है और स्किन भी मुलायम हो जाती है।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

इसे बनाने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच कोकोनट ऑयल और बराबर मात्रा में लेमन जूस लें।

अब इन दोनों को मिलाकर इसमें एक छोटा चम्मच हल्दी डालें।

तैयार मिश्रण को कोहनी, उंगलियों के ज्वाइंटस और गर्दन पर अप्लाई कर सकते हैं।

2 से 3 मिनट के बाद इसे वेट वाइप्स या गीले कपड़े से क्लीन कर लें।

सप्ताह में 2 से 3 अप्लाई कर सकती है। जिससे शारीरिक अंग तुरंत शाइन करने लगते है।

बेसन डेड स्किन हटाकर स्किन सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करेगा । चित्र: शटरस्टॉक

2. डी टैन मास्क

गर्मी के मौसम में टैनिंग की समस्या बेहद आम है। सन डैमेज के चलते स्किन पर अनईवन टोन बढ़ने लगता है। लोग अक्सर इस समसया से बचने के लिए कई प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं। हाथों और पैरों पर अक्सर होने वाली इस समस्या से बचने के लिए इन टिप्स को अपनाएं।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

2 चम्मच बेसन में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। अब इसमें 3 से 4 चम्मच हल्का गुनगुना दूध मिला दें।

इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। तैयार घोल को बाजूओं, टांगों और गर्दन पर अप्लाई करें।

इससे गर्मी के मौसम में शरीर पर होने वाली टैनिंग को दूर किया जा सकता है।

इसे आप अपने हाथों और पैरों पर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें।

अब आप इसे सामान्य पानी से साफ कर लें। इससे स्किन टैनिंग अपने आप दूर होने लगती है।

3. स्पॉटलेस स्किन मास्क

अलग अलग प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्टस को इस्तेमाल करने से हमारी स्किन पर कई प्रकार के दाग धब्बे बनने लगते हैं। इसके अलावा हार्मोंनल इंबैलेंस के चलते पिगमेंटेशन की समस्या भी बढ़ने लगती है। जानते हैं इससे बचने का सरल तरीका।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में पपीते का एक टुकड़ा मिला दें।

अब इस मिश्रण में एक चम्मच नींबू का रस डालें।

तैयार घोल में शहद मिलाएं और 1 चम्मच चावल का आटा डाल दें। अब इसे चेहरे पर लगा लें।

इसे आंखों के नीचे, माथे और कानों के नज़दीक भी लगाएं।

इससे स्किन पर मौजूद सभी अनचाहे दाग धब्बे दूर होने लगेंगे। साथ ही स्किन ग्लो करने लगेगी।

इससे त्वचा हेल्दी और निखरी बनी रहेगी।

पपीता डेड सेल्स को नरम करके और उन्हें हटाने की क्रिया करता है। चित्र शटरस्टॉक।

4. ब्लैक हेडस और व्हाइट हैडस मास्क

नाक और होंठ समेत टी ज़ोन पर होने वाले ब्लैक हेड्स और व्हाइट हैड्स चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते है। अत्यधिक ऑयली स्किन होने के चलते पोर्स में मौजूद डस्ट ब्लैक हेडस का रूप ले लेते हैं। इससे स्किन में गंदगी जमा होने लगती है। ऐसे में आसान घरेलू नुस्खे इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

इन स्टेप्स को करें फॉलो

इसके लिए 3 चम्मच रोज़ वॉटर में 1 ग्रीन टी बैग डाल दें। इसे आप 5 से 7 मिनट तक डिप करके रखें।

इससे टी में मौजूद सभी प्रापर्टीज़ पानी में मिल जाएंगी।

इसके बाद टी बैग को स्कवीज़ करके बाहर रख दें। अब इसमें थोड़ी सी हल्दी और बेसन डालकर मिला दें।

तैयार पेस्ट को चेहरे पर पूरी तरह से लगा लें। अब चेहरे के उपर टीशू रखें और सूखने के लिए रख दें।

जब ये मिश्रण टीशू सहित सूख जाएगा, तो इसे मास्क की तरह चेहरे से रिमूव कर देना है।

इससे चेहरे पर मौजूद सभी ब्लैक और व्हाइट हेड्स दूर होने लगेंगे।

ये भी पढ़ें- बारिश का मौसम बढ़ा सकता है ऑयली स्किन की समस्या, यहां हैं चिपचिपी और ऑयली स्किन से राहत पाने के घरेलू उपाय

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख