गर्मी का मौसम आपको त्वचा के प्रति निर्दयी हो सकता है। आपको न केवल बहुत सारी शारीरिक परेशानी महसूस होगी बल्कि आधे घंटे तक धूप में रहने से आपकी त्वचा डल और टैन हो सकती है। जब हम टैन की बात करते हैं, तो यह उस तरह की टैनिंग नहीं है जो आपको खूबसूरत बनाती है। गर्मी के मौसम में धूप में निकलने से आपको जल्दी झुर्रियां पड़ सकती हैं और चेहरे पर रंजकता का प्रभाव अधिक हो सकता है।
यदि आप बहुत ज्यादा बाहर निकलते हैं और आपको अधिक धूप लगती है, तो समस्या का सबसे अच्छा समाधान एलोवेरा जेल प्राप्त करना है। एलोवेरा के पौधे लगभग हर घर में पाए जाते हैं। साथ ही, इन पौधों का रखरखाव करना बिल्कुल भी कठिन नहीं है। इस पौधे से मिलने वाला जेल विटामिन ए, सी, ई और बी12 से भरपूर होता है। यह त्वचा के लिए किसी मृग कस्तूरी से कम नहीं होता है।
उपयोग में आसान यह पौधा त्वचा के लिए ढेर सारे फायदे लेकर आता है। आइए उनमें से कुछ पर चर्चा करें:
सदियों से भी अधिक समय से लोग त्वचा पर एलोवेरा का उपयोग कर रहे हैं। अगर आप एलोवेरा जेल का उपयोग करते हैं तो कुछ स्थितियों का इलाज किया जा सकता है।
इस जेल को त्वचा पर लगाने के कई तरीके हैं। उसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना है।
1. आप एलोवेरा जेल को सीधे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। आपको सबसे पहले अपने चेहरे को हाइड्रेटिंग फेसवॉश से अच्छी तरह से धोना है। अब अपने चेहरे को सुखाएं और एलोवेरा जेल को लगाएं। कुछ देर बाद आप अपना चेहरा धो सकते हैं।
2. आप एलोवेरा जेल को इसके पत्तों से निकालकर आइस क्यूब ट्रे में रख सकते हैं। इसे फ्रीज में रख दें। गर्मी के मौसम में जब भी आप घर वापस आएं तो एलोवेरा जेल का एक आइस क्यूब निकालकर अपने चेहरे पर मलें। यह आपके चेहरे को शांत करेगा और एक आकर्षक प्रभाव देगा।
3. एलोवेरा जेल टोनर की तरह काम करता है। इसके लिए आपको दो भाग पानी और एक भाग एलोवेरा जेल लेना है। इसे एक एयरटाइट बोतल में डालकर अच्छी तरह मिला लें और फ्रिज में रख दें। जब आपके लिए टोनर का उपयोग करने का समय हो, तो एक कॉटन बॉल में कुछ स्प्रे करें और उन्हें अपने चेहरे पर लगाएं।
4. यदि आपको किसी कीड़े ने काट लिया है, तो आपको जल्द से जल्द साबुन के पानी से उस क्षेत्र को साफ करना चाहिए। फिर आप एलोवेरा जेल को उस क्षेत्र पर लगा सकते हैं और इसे कम से कम 20 मिनट के लिए ढक सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इसे फिर से दोहरा सकते हैं।
5. एलोवेरा जेल का उपयोग करने से त्वचा की कई समस्याओं और स्थितियों का इलाज किया जा सकता है। लेडीज, आपको बस इसका उपयोग शुरू करना है।
यह भी पढ़ें: स्किन के लिए वरदान से कम नहीं मसूर की दाल, यहां हैं मसूर की दाल के कुछ DIY हैक्स