लॉग इन

Banana Peel DIY Hacks : नेचुरल बोटॉक्स है केले का छिलका, झुर्रियां मिटाने के लिए जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल

इन दिनों बोटॉक्स सर्जरी और इसके इंजेक्शन काफी तेजी से प्रचलित हो रहे हैं। जो आपके चेहरे से एजिंग के संकेत मिटाने का दावा करते हैं। पर हम जानते हैं कि कोई भी कृत्रिम उपाय हानिरहित नहीं होता। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे घरेलू उत्पाद के बारे में जिसके गुण किसी बोटॉक्स इंजेक्शन से कम नहीं हैं।
केले के छिलके में सिलिका भी भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। यह एक ऐसा मिनरल है, जो कोलेजन सिंथेसिस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चित्र : एडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 4 Apr 2023, 16:55 pm IST
ऐप खोलें

इन दिनों गूगल सर्च (Google Search) में ब्यूटी से रिलेटेड एक न्यूज़ ट्रेंड कर रही है। स्किन पर मौजूद झुर्रियों को दूर करने के लिए केले के छिलके (Banana peels for Wrinkles) का प्रयोग। दरअसल, उम्र बढ़ने पर झुर्रियां तो स्वाभाविक हैं। इसके अलावा प्रदूषण, यूवी किरणें या किसी ख़ास केमिकल के कारण भी स्किन पर असमय झुर्रियां पड़ने लगती हैं। इन झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में केले का छिलका आपकी मदद कर सकता है। यहां हम केले के छिलके के कुछ डीआईवाई हैक्स (Banana peel DIY Hacks) लेकर आए हैं जो आपके चेहरे से झुर्रियां मिटा सकते हैं। तो फिर बिना देर किए जानते हैं कि रिंकल को दूर करने (how to use banana peel for wrinkles) में कैसे मददगार साबित होता है केले का छिलका।

केला ही नहीं, केले का छिलका भी है पोषण का भंडार (Banana Peels Benefits)

फ़ूड केमिस्ट्री जर्नल के अनुसार, केले में विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट, अमीनो एसिड, जिंक और पोटैशियम मौजूद होते हैं। केले के छिलके में सिलिका भी भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। यह एक ऐसा मिनरल है, जो कोलेजन सिंथेसिस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। केले में मौजूद पोटैशियम स्किन में हाइड्रेशन का समर्थन करते हैं।

डेड स्किन को एक्सफोलिएट कर देते हैं

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के एज एंड एजिंग जर्नल के अनुसार, केले के छिलके में एंटी बैक्टीरियल एलीमेंट्स मौजूद होते हैं। इनमें फेनोलिक कंपाउंड, अल्कलॉइड्स, फ्लेवोनोइड्स, टैनिन, सैपोनिन्स, ग्लाइकोसाइड्स, कैरोटीनॉयड्स, स्टेरोल्स, ट्राइटरपीन और कैटेकोलामाइन जैसे एंटीऑक्सिडेंट भी मौजूद होते हैं। ये फ्री रेडिकल्स का सफाया कर डेड स्किन को एक्सफोलिएट कर देते हैं।

साथ ही काले घेरों को कम कर त्वचा के अंदर तेल ग्रंथियों को नियंत्रित करते हैं। विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट गुण है पोर को कसते हैं स्किन की कोमलता को बढ़ाने में मदद करते हैं।

अब जानिए एंटी एजिंग प्रभाव के लिए कैसे इस्तेमाल करना है केले का छिलका (how to use banana peel for wrinkles)

1 छिलके का छोटा टुकड़ा लायें उपयोग में (Banana Peel Pieces) 

सबसे पहले हर्बल फ़ेसवॉश से चेहरे को साफ कर लें और कॉटन से सुखा लें।
केले के छिलके का एक छोटा सा टुकड़ा लें। इसके अंदर के हिस्से को चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें।
10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
साफ़ पानी से धो लें।
इसे दिन में दो बार दोहराएं।
15 दिनों तक लगातार करने से आपको फर्क खुद महसूस होगा।

2 कोकोनट मिल्क के साथ (Coconut Milk)

हाई फैट कंटेंट स्किन इलास्टिसिटी को बरकरार रखते हैं। ये किले के छिलके के साथ मिलकर झुर्रियों का सफाया कर सकते हैं(banana peels for wrinkles) ।

केले के छोटे टुकड़े को ब्लेंडर में पीस लें।
इसमें 2 टेबल स्पून कोकोनट मिल्क मिला दें।
इसे रोज नहाने से पहले चेहरे, हाथ, पैर की स्किन पर लगायें।

3 कॉर्न स्टार्च के साथ (Corn Starch)

कॉर्न स्टार्च स्किन से एक्सेस आयल को निकल देता है।

1 टेबल स्पून कॉर्न स्टार्च लें।
इसमें 1 टेबल स्पून केले का छिलका पीसा हुआ मिला दें।
इसमें 2 टेबल स्पून दही मिला लें।

कॉर्न स्टार्च स्किन से एक्सेस आयल को निकल देता है। चित्र : शटरस्टॉक

इस मास्क को चेहरे पर अप्लाई करें।
15 मिनट बाद धो लें।
अच्छे परिणाम के लिए सप्ताह में कम से कम 3 दिन ऐसा कर सकती हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4 चुकंदर के रस के साथ  (Beetroot Juice)

आयरन, विटामिन और ऑक्सीडेंट से भरपूर चुकंदर स्किन के दाग-धब्बों को दूर करता है।
1 टेबलस्पून चुकंदर का रस लें।
इसमें 1 टेबल स्पून एलोवेरा जेल मिला दें।
यह जेल आप एलोवेरा की पत्ती को काटकर निकल सकती हैं।
इसमें 1 टेबल स्पून केले का छिलका पिसा हुआ डाल दें।
इसे सप्ताह में 3-4 दिन चेहरे पर लगायें

5 बेसन के साथ (Gram Flour)

बेसन में भी एंटी एजिंग और एक्स फ़ोलिएशन गुण होते हैं।
1 टेबल स्पून बेसन लें।
इसमें 1 टी स्पून नींबू का रस मिलाएं।

केले के छिलके में विटामिन C और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये स्किन एजिंग को कम करते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

1 टेबल स्पून पिसा हुआ केले का छिलका डालें।
इन तीनों को अच्छी तरह मिलाकर फेस स्किन और हाथों और पैरों पर भी लगा सकती हैं।
अच्छे परिणाम के लिए सप्ताह में 3 दिन इस फेस मास्क का प्रयोग किया जा सकता है

अंत में 

केले के छिलके में मौजूद विटामिन सी, विटामिन ई, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट सामग्री स्किन हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। यदि ऊपर बताये गये मास्क का प्रयोग नियमित रूप से किया जाये, तो आसानी से फर्क देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- आपकी त्वचा को डैमेज कर सकते हैं ये चार स्किन केयर कॉम्बिनेशन, यहां जानें इनसे होने वाले नुकसान

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख