बरसों पुराना ब्यूडी प्रोडक्ट है एलोवेरा, जानिए क्या है इसे त्वचा पर इस्तेमाल करने का सही तरीका
गर्मियों के मौसम में हर रोज़ स्कूल जाने से पहले मां चेहरे पर एलोवेरा जेल ज़रूर लगा दिया करती थी। उसकी ठण्डक से चेहरा न केवल मुहांसों से दूर रहता था बल्कि हर वक्त दमकता रहता है। आंगन में लगे एलोवेरा के पौधे की पत्तियों को काटकर निकाला जाने वाला जेल त्वचा और बालों में प्रयोग किया जाता था। वो पौधा आज भी वहीं है और मां जेल को सालों से उसी प्रकार से डब्बी में भरकर रखती है। जो रूखेपन और झाइयों से हमारी स्किन की रक्षा करता है। जानते हैं एलोवेरा जेल के फायदे और इसे लगाने का तरीका (skin benefits of aloe vera gel)।
एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने के फायदे (skin benefits of aloe vera gel)
1. झुर्रियों से राहत
चेहरे पर नज़र आने वाली फाइन लाइंस की समस्या को खत्म करने के लिए एलोवेरा जेल एक आसान उपाय है। इसे हाथों पर लेकर चेहरे पर लगाने से स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है, जिससे स्किन में लचीलापन बढ़ने लगता है। स्किन टाइट और हेल्दी बनने लगती है। इसे रोज़ाना चेहरे पर लगाना फायदेमंद साबित होता है।
2. सन बर्न से करे बचाव
एलोवेरा की तासीर ठण्डी होती है। अगर आप चेहरे पर एलोवेरा जेल (aloe vera gel) को लगाती हैं, तो इससे चेहरे पर होने वाले रैशेज और इंफलामेशन से छुटकारा मिलने लगता है। इसे चेहरे पर लगाने से सन रेज़ स्किन को प्रभावित नहीं कर पाती है। घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल अवश्य लगाएं।
3. पिगमेंटेशन होगी कम
एलोवेरा (aloe vera) स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन में मेलेनिन का प्रोडक्शन कम होता चला जाता है। इससे स्किन पर दिखने वाली झाइयों की समसया हल होने लगती है। आमतौर पर लोगों को फोरहेड, होठों के पास और चीक बोन्स पर झाइयां बनने लगती है। जो स्किन को डैमेज करती है। स्किन को नेचुरल तरीके से क्लीयर रखने के लिए इसका इस्तेमाल आवश्यक है।
4. हाइड्रेट रखने में करे मदद
स्किन का रूखापन कम करने के लिए एलोवेरा एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें मौजूद ठण्डक चेहरे को डीपली क्लीन और हाइड्रेट रखने में मदद करती है। इसे रोज़ाना चेहरे पर अप्लाई करने से चेहरे का ग्लो बना रहता है। इसके अलावा डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालकर चेहरे की त्वचा के टैक्सचर को भी हेलदी बनाता है।
5. मुहांसों से मिलेगा छुटकारा
अगर आप एलोवेरा जेल (aloe vera gel) को चेहरे पर ओवरनाइट लगाती है, तो इससे ओवन पोर्स में जमा धूल मिट्टी दूर होती है और चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स से बचा जा सकता है। चेहरे पर अतिरिक्त ऑयल भी पिंपल्स का कारण बन जाता है। ऐसे में स्किन पर जमा अतिरिक्त तेल को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल ज़रूर करें।
जानते हैं चेहरे पर कैसे लगाएं एलोवेरा जेल
1. एलोवेरा जेल और कॉफी
विटामिन ए और विटामिन सी से भरपूर एलोवेरा जेल हमारी स्किन की डलनेस को दूर करता है। स्किन को क्लीन और क्लीयर बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में सामन मात्रा में कॉफी मिलाएं। इस पेस्ट को तैयार करने के बाद चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें। इससे स्किन की डीप क्लीसिंग होती है और चेहरे पर ग्लो भी बढ़ने लगता है।
2. एलोवेरा जेल और नीम
स्किन को माइश्चराइज़ रखने और नमी को लॉक करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल (aloe vera gel) में 1 चुटकी नीम पाउडर मिलाएं और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे चेहरे पर होने वाले रूखेपन को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा स्किन पर नमी बरकरार रहती है। इस मिश्रण को आप स्टोर कर सकते हैं और रोज़ाना लगा सकते हैं।
3. एलोवेरा और दही
चेहरे पर बार बार होने वाली मुंहासों को दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल ज़रूरी है। एक चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच दही मिला लें। अब इसे गर्दन और चेहरे पर लगाएं। कुछ देर मसाज करने के बाद चेहरे पर लगा रहने दें। 10 से 15 मिनट के बाद चेहरे को धो दें। इससे चेहरे पर बार बार होने वाले पिंपल्स की समस्या का समाधान हो सकता है।
4. एलोवेरा, हनी और लेमन
पिगनेंटेशन से बचने के लिए एलोवेरा जेल को रोज़ाना लगाना आवश्यक है। इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नींबू का रस और 1/2 चम्मच शहद मिलाएं। मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 15 मिनट चेहरे पर लगे रहने दें और फिर धो लें।
ये भी पढ़ें- सन टैनिंग ने त्वचा को बना दिया है पिगमेंटेड, डल और ड्राई, तो आजमाएं ये 4 प्रभावी DIY फेस पैक