लॉग इन

Collagen hair treatment : हेयर हेल्थ मेंटेन रखने में मददगार है कोलाजन हेयर ट्रीटमेंट, जानिए इसके बारे में सब कुछ

ठंड के दिनों में बालों पर थोड़ा अधिक ध्यान देना पड़ता है। क्योंकि गर्मी की अपेक्षा ठंड में मौसम का प्रभाव बालों पर अधिक पड़ता है। इसलिए बालों की देखभाल की दिनचर्या भी गर्मी की दिनचर्या से अलग होती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि ठंड में बालों के लिए कोलाजेन ट्रीटमेंट बेस्ट है। जानते हैं कैसा होता है यह कोलाजेन ट्रीटमेंट।
कोलेजन स्किन और स्कैल्प को सहारा देने, नमी देने और पोषण देने के लिए हयालूरोनिक एसिड के साथ मिलकर काम करता है। चित्र शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 12 Jan 2024, 11:00 am IST
मेडिकली रिव्यूड

मौसम की मार शरीर के साथ-साथ बालों को भी झेलनी पड़ती है। ठंड के मौसम में शरीर के साथ-साथ बाल भी रूखे और बेजान हो जाते हैं। बाल उलझने लगते हैं। रूसी और डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। हेयर के साथ-साथ स्कैल्प को भी मौसम प्रभावित कर देता है। इसलिए ठंड के दिनों में स्कैल्प फंगल इन्फेक्शन के शिकार हो जाते हैं। इन दिनों विशेषज्ञ बालों की कोलाजेन ट्रीटमेंट (Collagen hair treatment) की सलाह देते हैं। जानते हैं इस ख़ास ट्रीटमेंट और इसके फायदों के बारे में।

क्यों ठंड में बाल हो जाते हैं रूखे और बेजान

ठंड में हवा में नमी और ह्यूमिडिटी का स्तर गिर जाता है। इससे बालों से भी नमी खत्म हो जाती है। बाल मुलायम होने की बजाय रूखे लगने लगते हैं। रूखा स्कैल्प डैंड्रफ की समस्या को जन्म देता है। सर्दी में ठंड के कारण हम बालों की सफाई में भी कोताही बरतने लगते हैं। इसके कारण फंगल इन्फेक्शन का डर बहुत अधिक बढ़ जाता है।

क्या है कोलेजन (What is Collagen hair treatment)

कोलेजन शरीर की स्किन, मांसपेशियों, हड्डियों, टेंडन और लिगामेंट्स और अन्य कनेक्टिव टिश्यू के प्राइमरी प्रोडक्शन में मदद करता है। यह अंगों, ब्लड वेसल्स और आंतों की परत में भी पाया जाता है। प्रोटीन अमीनो एसिड से बनते हैं। कोलेजन भी एक प्रोटीन है। इसे बनाने वाले मुख्य अमीनो एसिड प्रोलाइन, ग्लाइसिन और हाइड्रॉक्सीप्रोलाइन हैं।

कैसे काम करता है बालों पर कोलेजन (How collagen works on hair)

कोलेजन स्किन और स्कैल्प को सहारा देने, नमी देने और पोषण देने के लिए हयालूरोनिक एसिड के साथ मिलकर काम करता है। यह बालों के दोबारा उगने के लिए अनुकूल वातावरण बनाता है। कोलेजन ब्लड वेसल्स की भी मदद करता है, जो हेयर फॉलिकल्स में पोषक तत्वों के बेहतर प्रसार को बढ़ावा देता है। इससे बालों को नमी मिलती है।

जाड़े के दिन में क्यों जरूरी है कोलाजेन ट्रीटमेंट (Collagen hair treatment in winter)

जाड़े के दिन में बाल नमी खो देते हैं, इसके कारण इलास्टिसिटी भी कम हो जाती है। बालों के टूटने की संभावना अधिक हो जाती है। कोलेजन हेयर फॉलिकल्स (Collagen hair treatment) पर काम कर उसे मजबूत बनाता है। उनकी लोच और समग्र गुणवत्ता में सुधार करता है। आपके बाल पहले से अधिक मजबूत और स्वस्थ हो जाते हैं।

कोलेजन हेयर फॉलिकल्स पर काम कर उसे मजबूत बनाता है। चित्र शटरस्टॉक

कोलेजन हेयर ट्रीटमेंट कितने समय तक चल सकता है (Collagen hair treatment in winter)?

केराटिन स्मूथिंग कोलेजन ट्रीटमेंट सबसे बढ़िया (Collagen hair treatment) होता है। कोलेजन केराटिन बालों पर लगा लें। इससे बालों को सैचुरेट करें। फिर अच्छी तरह से कंघी करें। इसे 5 मिनट या उससे कुछ अधिक समय के लिए छोड़ दें। बिना धोए बालों पर फ्लैट आयरन का प्रयोग भी कर सकती हैं जब तक कि वे चिकने और चमकदार न हो जाएं। यहां ध्यान दें कि 1-2 दिन के लिए इसे बालों पर लगा रहने दें। तब तक बालों की सफाई नहीं करें। यह लगभग 3 महीने तक चल सकता है।

क्या उपचार के बाद तुरंत बालों को धोया जा सकता है (Hair wash after Collagen hair treatment)?

यदि आप घर पर उपचार करती हैं, तो आपको बाल धोने से पहले 48 से 72 घंटे तक इंतजार करना चाहिए। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि केराटिन को अधिक तेज़ी से सील करने के लिए कभी भी हाई टेम्परेचर वाले प्रोफेशनल स्टाइलिंग मशीन का उपयोग नहीं करें।

क्या बहुत अधिक कोलेजन बालों को नुकसान पहुंचा सकता है (Side effects of Collagen hair treatment)?

कोलेजन बालों के झड़ने का कारण नहीं बन सकता है। इसके साइड इफेक्ट (Collagen hair treatment) नहीं हैं । यदि आपके बाल झड़ते हैं, तो यह अधिक गंभीर समस्या का लक्षण हो सकता है।

कोलेजन बालों के झड़ने का कारण नहीं बन सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

क्या उपचार के बाद तुरंत बालों को धोया जा सकता है (Hair cleansing after Collagen hair treatment) 

यदि आप घर पर उपचार करती हैं, तो आपको बाल धोने से पहले 48 से 72 घंटे तक इंतजार करना चाहिए। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि केराटिन (Collagen hair treatment) को अधिक तेज़ी से सील करने के लिए कभी भी हाई टेम्परेचर वाले प्रोफेशनल स्टाइलिंग मशीन का उपयोग नहीं करें।

यह भी पढ़ें :- Olive Oil for Hair : रूखे, कमजोर, टूटते बालों का उपचार है जैतून का तेल, जानिए इसे कैसे लगाना है

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख