लॉग इन

डियर न्यू मॉम्स, फीड करवाने से लेकर नहलाने तक, बेबी केयर में इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

बच्चे के साथ ही एक मां का भी जन्म होता है। कोई भी नई मां अपने बच्चे की ही तरह बिल्कुल अबोध होती है। ऐसे में बच्चे को संभालना किसी चुनौती से कम नहीं।
यहां जानिए नवजात शिशु की देखभाल का तरीका। चित्र शटरस्टॉक।
अंजलि कुमारी Published: 7 Nov 2022, 19:45 pm IST
ऐप खोलें

9 महीने के लंबे इंतजार के बाद जब आप मां बनती हैं, तो आपके मन में हजारों सवाल चलते हैं। उनमें से एक सबसे बड़ा सवाल है, बच्चे की सही देखभाल कैसे करें! क्योंकि नवजात बच्चों का शरीर काफी नाजुक होता है, ऐसे में उनके प्रति सावधानी बरतने के साथ ही उन्हें एक सही देखभाल देना भी बहुत जरूरी है। परंतु अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है। इसलिए सबसे जरूरी है किसी भी बात पर स्ट्रेस न लेना। यहां हेल्थ शॉट्स पर आपकी मदद के लिए एक एक्सपर्ट हैं। जो नवजात शिशु की देखभाल (how to take care a newborn baby) के बारे में कुछ जरूरी बातें बताने जा रहीं हैं।

लगभग सभी महिलाएं बच्चे के नहाने, खाने से लेकर बच्चों को कपड़े पहनाने तक की बातों को लेकर चिंतित रहती हैं हालांकि, यह कोई चिंता की बात नहीं है, आपको केवल थोड़ी सी सावधानी बरतते हुए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना है और आप अपने बच्चे का सही और स्वस्थ रूप से देखभाल कर सकती हैं।

हेल्थ शॉट्स ने ऑरा क्लिनिक, सेक्टर 31 गुड़गांव की डायरेक्टर एवं क्लाउड नाइन हॉस्पिटल, गुड़गांव सेक्टर 14 की सीनियर कंसलटेंट डॉ रितु सेठी से इस विषय पर बातचीत की। उन्होंने नवजात बच्चों के देखभाल को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सलाह दिए हैं। तो चलिए जानते हैं हर नई मां को किस तरह अपने बच्चों का ध्यान रखना है।

स्‍तनपान है बहुत जरुरी। चित्र: शटरस्‍टॉक

नई मां के लिए जरूरी है बेबी केयर में इन पांच बातों का ध्यान रखना

1. बच्चों को जरूरत से ज्यादा कपड़े न पहनाए

अक्सर लोग नए जन्मे बच्चे को गर्मी, बरसात या सर्दी हर मौसम में जरूरत से ज्यादा कपड़े पहना देते हैं। इस पर डॉ रितु सेठी कहती हैं कि मां और बच्चे दोनों को ही एक समान ठंड लगती है। हालांकि, बच्चे को सही तरह से ढक कर रखना जरूरी है। परंतु गर्मियों में भी गर्म कपड़े और ठंड के मौसम में जरूरत से ज्यादा कपड़े पहनाने की जरूरत नहीं होती।

बेबी को हमेशा आरामदायक और ढीले कपड़े पहनाएं। बच्चों के शरीर से काफी ज्यादा हीट निकलती है। ऐसे में जरूरत से ज्यादा कपड़े पहनाने से उन्हें फीवर आने की संभावना बनी रहती है।

2. ब्रेस्टफीडिंग का ध्यान रखना जरूरी है

यदि अभी-अभी मां बनी हैं, तो यह जान लें कि आपके बच्चे की ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी है मां का दूध। डॉक्टर रितु सेठी के अनुसार हर 2 से 3 घंटे पर बच्चे को अपना दूध जरूर पिलाती रहें। यदि आपको लग रहा है कि दूध पर्याप्त नहीं बन रहा, तो डॉक्टर से मिलकर राय लें। साथ ही हेल्दी डाइट लेना भी जरूरी है।

नाल का ध्यान रखना है जरूरी.

3. नाल का ध्यान रखना है जरूरी

नए जन्मे बच्चे के शरीर में नाल (umbilical cord) लगी होती है। जिसे सूखने में थोड़ा समय लगता है। इस पर डॉ रितु सेठी कहती हैं कि नाल उतरने के पहले तक बच्चे को नहलाना नहीं चाहिए। आप कॉटन के कपड़े को पानी में भिगोकर शरीर को साफ कर सकती हैं। इस दौरान नाल के साथ छेड़छाड़ करने से बचें। अन्यथा उसमें चोट आ सकती है और फिर यह आपके लिए एक नई परेशानी खड़ी कर देगा।

4. दूध पिलाने के बाद बच्चों को डकार दिलाना जरूरी है

डॉक्टर रितु सेठी के अनुसार बच्चे को दूध पिलाने के बाद उन्हें डकार दिलाना जरूरी है। क्योंकि दूध पीने के दौरान बच्चे के पेट में हवा भर जाती है। ऐसे में यदि बच्चे को डकार न दिलाई जाए तो यह हवा बढ़ती रहती है और बच्चा दूध उलट देता है। इसके लिए अपने बच्चे को कंधे पर लेकर उसकी पीठ सहलाएं। यह डकार दिलाने का एक आसान तरीका है।

बच्चे को नहलाने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। चित्र शटरस्टॉक।

5. नवजात शिशु को नहलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें

नवजात शिशु को हफ्ते में 3 बार से ज्यादा न नहलायें। क्योंकि बच्चों की स्किन काफी ज्यादा नाजुक होती है। ऐसे में नियमित रूप से साबुन और शैंपू का इस्तेमाल इसे ड्राई कर सकता है।

इसके साथ ही बच्चे को नहलाने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। बेबी प्रोडक्ट्स का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बच्चे के चेहरे को साफ करते वक्त अधिक सावधानी बरतें। उस पर सीधे पानी डालने की जगह हाथों को गीला करके चेहरे को साफ करें। जब बच्चा नहा ले तो उसके शरीर को पूरी तरह से सुखाए बिना कपड़ा न पहनाएं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें : तारीफ बहुत काम करती है, आइए जानें आपसी बॉन्डिंग बढ़ाने वाले ऐसे ही 5 टिप्स

अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख