लॉग इन

पहली बार डेट पर जा रहीं हैं, तो इन 5 गलतियों से बचें जो खराब कर देती हैं इम्प्रेशन

कवल डेट पर जाना ये तय नही करता है कि वह आपका पार्टनर होगा। न ही आप एक डेट पर किसी को जान सकते है। इसलिए आपको बताते है वो गलतियां जो आपको पहली डेट पर करने से बतना चाहिए।
पहली डेट पर दिखावा करने से बचें। चित्र एडॉबीस्टॉक।
संध्या सिंह Published: 28 Oct 2023, 18:00 pm IST
ऐप खोलें

आज कल प्यार का मतलब बदल चुका है हम अब सिर्फ डेटिंग एप पर लेफ्ट या राइट स्वाइप करके आपना प्यार तलायस करते है। चाहे आप प्यार की तलाश में हों या सिर्फ मनोरंजन की, कुछ नियम हैं जिनका आपको अपनी पहली डेट पर पालन करना चाहिए। पहली डेट पर अच्छा प्रभाव डालने के अलावा, आपको अन्य कारकों पर भी ध्यान देना होगा जो आपकी डेट के साथ आपके संबंध को बनाएंगे या बिगाड़ेंगे।

आप पहली डेट पर कैसा व्यवहार करते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उस व्यक्ति के बारे में कैसा महसूस करते हैं जिसके साथ आप बाहर जा रहे हैं। उदाहरण के लिए, पहली डेट पर सब कुछ बढ़िया हो सकता है। आपकी बातचीत बहुत अच्छी है, आपसी आकर्षण बहुत अच्छा है, और आप तुरंत निर्णय लेते हैं कि आप एक-दूसरे को फिर से मिलेंगे।

आप पहली डेट पर कुछ गलतियों से बचने के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने थेरेपिस्ट और रिलेशनशिप काउंसलर रूचि रूह से बात की। रूचि रूह इंस्टाग्राम पर (Ruchi Ruuh) नाम से मौजूद है जहां वो रिलेशनशिप पर एडवाइज देती है।

पहली बार किसी से मिलते समय हम बहुत एक्साइटेड होते है। चित्र अडोबी स्टॉक

पहली डेट पर किन गलतियों से बचना चाहिए

अपने आप को अलग तरीके से दिखाना

सबसे बुरी गलती जो आप कर सकते हैं वह है महत्वपूर्ण व्यक्ति को प्रभावित करने के लिए ऐसा होने का दिखावा करना जो आप नहीं हैं। दिखावा करना एक वक्त के बाद आपको थका देता है और आप केवल दूसरे व्यक्ति को गुमराह करेंगे। आप चाहते है कि कोई आपसे प्यार करे लेकिन आप वो है ही नहीं जो आप दिखा रहें है। झूठ पर आधारित रिश्ता न बनाएं, खासकर यदि आप लंबे रिश्ते बनाना चाहते है।

अतीत के बारे में बात करना

इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपका अतीत महत्वपूर्ण है क्योंकि ये आपके जीवन का एक हिस्सा है। हालाँकि, जब कुछ नया बनाने की कोशिश की जाती है, तो यह आवश्यक है कि पुराने रिश्तों को सामने न लाया जाए। कोई भी यह नहीं सुनना चाहता कि आप अपने पहला के पार्टनर से कितनी नफरत करते हैं। अपने पूर्व पार्टनर के बारे में बात करने से गलत संदेश जा सकता है और आपका डेट भी निराश हो सकता है।

रेड फ्लैग को नज़रअंदाज करना

हली बार किसी से मिलते समय हम बहुत एक्साइटेड होते है। सामने वाले में सभी अच्छी चीजें देखते है। लेकिन किसी भी रेड फ्लैग या चेतावनी पर पहले ध्यान देना जरूरी है। यदि कुछ सही नहीं लगता है या आपके मूल्य और लक्ष्य मेल नहीं खाते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि इन संकेतों को नज़रअंदाज़ न करें। इस पर सबसे पहले ध्यान देने की जरूरत होती है। क्योंकि यही आपके रिश्तों को लंबा टिकाने में मदद करते है।

बातचीत को 50/50 रखना और दूसरे व्यक्ति से उनके बारे में पूछना महत्वपूर्ण है। चित्र: शटरस्टॉक

काफी जल्दबाजी करना

पार्टनर को ढूढंने की उत्सुकता में हम डेटिंग प्रक्रिया में जल्दबाजी कर सकते हैं, आपस में
कंपैटिबिलिटी की अनदेखी कर सकते हैं या रिश्ते के विकास के महत्वपूर्ण चरणों को छोड़ सकते हैं। हम प्रतिबद्धता के लिए बहुत जल्दी दबाव डाल सकते हैं, तैयार होने से पहले एक साथ आगे बढ़ सकते हैं, या इस उम्मीद में रेड फ्लैग को नजरअंदाज कर सकते हैं कि समय के साथ चीजें बेहतर हो जाएंगी।

याद रखें, एक मजबूत रिश्ता बनाने में समय लगता है। यह एक-दूसरे की शक्तियों, कमजोरियों, सपनों और डर के बारे में जानने, खोजने की यात्रा है। इस प्रक्रिया में जल्दबाजी करने से आपके रिश्ते की नींव कमजोर हो सकती है।

केवल खुद ही बोलते रहना

किसी को भी पूरे समय आपको सुनना अच्छा नहीं लगेगा। सामने वाला इंसान आपसे बात करना चाहता है अपनी बाते बताना चाहते है आपके बारे में जानना चाहता है। लेकिन आप खुद ही बोलेंगे तो इससे उन्हे बुरी लग सकता है। बातचीत को 50/50 रखना और दूसरे व्यक्ति से उनके बारे में पूछना महत्वपूर्ण है। कोई भी पूरी डेट पर किसी को अपने बारे में बड़बड़ाते हुए नहीं सुनना चाहता, खासकर पहली डेट पर।

ये भी पढ़े- ये 4 तरह की हरकतें बताती हैं कि आप अकेलेपन से डर कर बना रहे हैं रिश्ता, हो सकती हैं गलतियां

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख