लॉग इन

आपकी वेजाइनल हेल्थ को भी प्रभावित करती है प्रेगनेंसी, इस समय आपको महसूस हो सकते हैं ये 5 बदलाव

वेजाइनल डिस्चार्ज से लेकर इसके गंध में बदलाव आना, यह सभी प्रेगनेंसी के आम लक्षण हैं। यदि आप इस बात से अनजान थी तो आज इस लेख के माध्यम से हम बताएंगे प्रेगनेंसी में वेजाइना में नजर आने वाले बदलाव।
नार्मल वेजाइनल pH 3.8 से 5.0 के बीच होता है मेन्टेन करना जरुरी है। चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 6 Oct 2023, 21:00 pm IST
ऐप खोलें

प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में कई बदलाव होते हैं, कुछ बदलाव बाहर से शरीर में नजर आते हैं, तो कुछ हॉर्मोन्स में उतार-चढ़ाव होने से शरीर में अंदरुनी रूप से महसूस होते हैं। इस दौरान आपकी वेजाइना में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। वेजाइनल डिस्चार्ज से लेकर इसके गंध में बदलाव आना, यह सभी प्रेगनेंसी के आम लक्षण हैं। यदि आप इस बात से अनजान थी तो आज इस लेख के माध्यम से हम बताएंगे प्रेगनेंसी में वेजाइना में नजर आने वाले बदलाव।

हेल्थ शॉट्स ने प्रेगनेंसी ब्लोटिंग पर सीके बिरला हॉस्पिटल, गुरुग्राम की ऑब्सटेट्रिक्स और गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर आस्था दयाल से बात की। डॉक्टर ने प्रेगनेंसी में वेजाइना (Pregnancy effect on vagina) में नजर आने वाले पांच महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में बताया है, तो चलिए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से।

यहां जानें प्रेगनेंसी के दौरान वेजाइना में होने वाले बदलाव के बारे में (Pregnancy effect on vagina)

1. संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती है वेजाइना

यीस्ट इंफेक्शन आमतौर पर प्रेगनेंसी के दौरान कॉफी फ्रिक्वेंट हो जाती है। इस दौरान एस्ट्रोजेन के स्तर में वृद्धि होने और योनि के पीएच स्तर में बदलाव के कारण यीस्ट इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। प्रेगनेंसी के दौरान इन्फेक्शन को ट्रीट करने के लिए किसी भी मौखिक दवा का प्रयोग करने से पहले, वैकल्पिक उपचार और जीवनशैली में बदलाव पर गौर करना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।

वजाइना हो जाता है संबेदनशील। चित्र : अडोबी स्टॉक

वहीं प्रेगनेंसी में यूटीआई जो न केवल असुविधाजनक होती है, बल्कि इस स्थिति में बार बार यूरिन पास करने की इच्छा होती है। ऐसी स्थितियों को अवॉयड करने के लिए प्रेगनेंसी में वेजाइना को अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है।

2. आपकी योनि का पीएच स्तर बदल जाता है

द जर्नल ऑफ़ पेरिनाटल एजुकेशनट्रस्टेड सोर्स के अनुसार, प्रेग्नेंसी में वेजाइना का पीएच लेवल असंतुलित हो जाता है। वहीं इस दौरान वेजाइना का टेस्ट काफी खट्टा और एसिडिक हो जाता है इसलिए इस दौरान ओरल सेक्स से परहेज करें।

यह भी पढ़ें : वेजाइनल और सेक्सुअल हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं ये 6 तरह के फूड्स, एक्सपर्ट बता रहीं हैं इनके फायदे

3. वेजाइनल स्मेल में परिवर्तन या वृद्धि हो सकती है

प्रेगनेंसी में होने वाले हार्मोनल उतार-चढ़ाव के कारण योनि से अधिक गंध आ सकता है। वहीं इस दौरान नियमित गंध में बदलाव होने से आप कई असहज महसूस कर सकती हैं। यदि गंध अत्यधिक है या जलन, खुजली के साथ आती है, तो आपको संक्रमण हो सकता है। ऐसे में निश्चित रूप से अपने डॉक्टर से मिलें।

4. बढ़ जाता है वेजाइनल डिस्चार्ज

पैंटी लाइनर्स का स्टॉक रखें। गर्भधारण के तुरंत बाद और अक्सर इससे पहले कि आपको एहसास हो कि आप गर्भवती हैं, आपके निजी अंग हार्मोनल ओवरड्राइव में चले जाते हैं, जिससे आपके गर्भाशय ग्रीवा को सुरक्षित रखने और संक्रमण को रोकने में मदद करने के लिए अधिक स्राव उत्पन्न होता है।

वजाइनल डिस्चार्ज भी हो सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

इस डिस्चार्ज के लिए तकनीकी शब्द ल्यूकोरिया है, और यह स्थिरता में अपेक्षाकृत पतला होना चाहिए, दूधिया रंग होना चाहिए, और हल्की गंध होनी चाहिए – आपके सामान्य डिस्चार्ज के समान, केवल भारी, अधिक लगातार और चिपचिपा।

हालाँकि, यदि यह पीला या हरा रंग ले लेता है, गाढ़ा दिखता है, या गंदी गंध आती है, तो आपको संक्रमण हो सकता है और एंटीबायोटिक दवाओं की आवश्यकता हो सकती है। बाद में गर्भावस्था में, आपके गर्भाशय ग्रीवा पर चिपचिपा म्यूकस प्लग भी निकल सकता है, जो इंगित करता है कि प्रसव होने वाला है।

5. वेजाइना हो जाती है इची

दुर्भाग्य और डिस्चार्ज के साथ आने वाली खुजली एक सामान्य गर्भावस्था लक्षण है, जो किसी भी समय हो सकती है। ऊपर बताए गए बढ़े हुए डिस्चार्ज और पीएच परिवर्तन के कारण वेजाइना की त्वचा संवेदनशील हो जाती है, वहीं जलन या यीस्ट संक्रमण का कारण बन सकती हैं। यदि परेशानी लंबे समय तक बनी रहती है तो आपको डॉक्टर से बात करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Vaginal Boil : क्या है वेजाइनल बॉयल और यह क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें इस समस्या के बारे में सब कुछ

अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख