लॉग इन

Skin Tightening : लेज़र थेरेपी से बेहतर है त्वचा में कसाव लाने के ये 6 घरेलू उपाय

उम्र बढ़ने पर हमारी स्किन लटकने लगती है। इसके कई और कारण भी हो सकते हैं। ये 6 घरेलू उपाय अपनाकर स्किन को टाइट कर सकती हैं।
क्लीजिंग जेल त्वचा के जलयोजन और लचीलेपन में सुधार करता है, जिससे त्वचा को युवा और कोमल लुक मिलता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 6 Jul 2023, 19:00 pm IST
ऐप खोलें

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, शरीर के अंग पर भी उम्र बढ़ने के लक्षण दिखने लगते हैं। इसमें हमारी त्वचा भी शामिल है, जो हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है। त्वचा की उम्र बढ़ने पर सबसे अधिक ध्यान जाता है। क्योंकि यह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इसके कारण त्वचा ढीली पड़ने लगती है। झुर्रियां, ढीलापन, धब्बेदार स्किन, पिगमेंटेशन, असमान स्किन टोन भी होने लगता है। हम स्किन को टाइट करने के अलग-अलग तरीके खोजने (how to tighten skin) लगते हैं।

क्यों होती है स्किन ढीली (Causes of Wrinkles on Skin )

जर्नल ऑफ़ क्यूटेनियस पैथोलॉजी के अनुसार, इलास्टिन एक प्रोटीन है, जो त्वचा को कसाव और लचीलापन प्रदान करता है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा में इलास्टिन की मात्रा कम हो जाती है। इसके परिणामस्वरूप त्वचा अपनी कोमलता और लचीलापन खो देती है। इससे स्किन ढीली हो जाती है। इसके अलावा, कोलेजन में कमी, त्वचा के नीचे वसा की हानि और रचनात्मक परिवर्तन के कारण त्वचा के नीचे वसा पैड सिकुड़ जाते हैं। गुरुत्वाकर्षण भी त्वचा के नीचे वसा के स्थानांतरण का कारण बन सकता है। इससे ऊपरी त्वचा विस्थापित हो जाती है, जिससे वह ढीली और झुर्रीदार दिखाई देती है।

यहां हैं त्वचा में कसाव लाने के 6 घरेलू उपाय (6 home remedies of skin tightening)

1. अलग-अलग तरह के तेल का प्रयोग (Oils for Skin Tightening)

आर्गन ऑयल (Argan Oil) त्वचा के जलयोजन और लचीलेपन में सुधार करता है, जिससे त्वचा को युवा और कोमल लुक मिलता है। बादाम का तेल (Almond Oil) त्वचा को मुलायम बनाता है। यह यूवी विकिरण से होने वाली त्वचा की क्षति को भी रोकता है। एवोकैडो तेल (Avocado Oil) कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए जाना जाता है।

कैसे करें प्रयोग

किसी भी तेल का उपयोग करने से पहले स्किन को साफ करें और सुखाएं। आवश्यक मात्रा में तेल अपने हाथ पर लें और उससे त्वचा पर अच्छी तरह मालिश करें। तेल को रात भर लगा रहने दें। उठने पर गुनगुने पानी से धो लें।

2 केला भी ला सकता है कसाव (Banana for Skin Tightening)

केले पोटेशियम, विटामिन और प्राकृतिक तेलों से भरपूर होते हैं। झुर्रियों की उपस्थिति को कम करते हैं और टाइट
करते हैं।

कैसे करें प्रयोग

एक चौथाई पके केले को मैश करके मुलायम पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। गुनगुने पानी से धो लें। थपथपाकर सुखाएं।

3. इलास्टिन बनाये रखता है खीरा (Cucumber for Skin Tightening)

खीरा इलास्टिन और हायल्यूरोनिक एसिड को बनाए रखने में मदद करता है।

कैसे करें प्रयोग

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

एक खीरे को छीलकर ब्लेंडर में उसका रस निकाल लें। एक साफ रुई लें और इस रस को प्रभावित त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।

खीरा इलास्टिन और हायल्यूरोनिक एसिड को बनाए रखने में मदद करता है। चित्र : शटरस्टॉक

4. त्वचा की लोच में सुधार करता है एलोवेरा (Aloe Vera for Skin Tightening)

एलोवेरा की पत्ती में पाया जाने वाला जेल त्वचा की लोच में सुधार करके उसे कसता है। यह कोलेजन और हाइलूरोनिक एसिड उत्पादन को भी उत्तेजित करता है।

कैसे करें प्रयोग

एलोवेरा की पत्ती लें और उसके जेल को निकालें। इसे सीधे त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।

5. ऑक्सीडेटिव तनाव कम करता है कॉफ़ी स्क्रब (Coffee for Skin Tightening)

कॉफी में कैफीन होता है, जो ऑक्सीडेटिव तनाव के कारण त्वचा को उम्र बढ़ने से बचाता (How to do skin tightening) है।

कैसे करें प्रयोग

कॉफी के दानों में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें
इस पेस्ट को ढीली त्वचा पर गोलाकार गति में धीरे-धीरे रगड़ें।
गुनगुने पानी से धो लें

6. स्किन को डिटॉक्सीफाई करता है शहद (Honey for Skin Tightening)

शहद त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। यह त्वचा की लोच में भी सुधार करता है और झुर्रियों को दूर करता है

कैसे करें प्रयोग

एक बाउल में आवश्यक मात्रा में शहद लें।

शहद त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। चित्र अडोबी स्टॉक

इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं।
इसे झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
गुनगुने पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें :-बरसात के मौसम में भी हेल्दी और टेंशन फ्री रख सकती हैं ये 5 आयुर्वेदिक हर्ब्स, जानिए कैसे करना है सेवन

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख