लॉग इन

सर्दियों में भी कम नहीं हो रहे एक्ने, तो जानिए इसका कारण और बचाव के उपाय

सर्दियों का मौसम हर तरह की स्किन को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है। जहां ज्यादातर लोग इस दौरान ड्राई स्किन से परेशान रहते हैं, वहीं ऑयली स्किन वाले लोग मुंहासों का सामना करते हैं।
सर्दियां ड्राई स्किन के साथ शुरु होती हैं, जो आपकी स्किन में सीबम उत्पादन को बढ़ाती है। चित्र अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 15 Jan 2024, 18:21 pm IST
ऐप खोलें

इन दिनों ज्यादातर लोग अपनी स्किन को लेकर परेशान हैं। इनमें आधे लोगों की समस्या अगर ड्राई स्किन है, तो एक्ने से परेशान लोग भी कम नहीं हैं। खासतौर से वे लड़कियां जिनकी स्किन ऑयली है, उनके लिए यह मौसम और भी ज्यादा परेशानी भरा हो सकता है। सर्दियों में कई कारणों से एक्ने प्रोब्लम और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है। आइए जानते हैं क्यों होता है ऐसा और ठंड के मौसम में मुंहासों से कैसे छुटकारा पा सकते हैं।

क्यों बढ़ जाती है सर्दियों में एक्ने की समस्या (Why acne get worse in winter)

सर्दियां ड्राई स्किन के साथ शुरु होती हैं, जो आपकी स्किन में सीबम उत्पादन को बढ़ाती हैं। सीबम एक तैलीय और मोमी पदार्थ है जो शरीर की वसामय ग्रंथियों में बनता है। ठंड के महीनों में हमारी स्किन ड्राई हो जाती है, इसलिए हमारा शरीर अतिरिक्त मात्रा में सीबम का उत्पादन करने लगता है, जिससे कोशिकाएं एक-दूसरे से चिपक सकती हैं। इसके कारण आपकी त्वचा के पोर्स बंद हो सकते है और मुहांसे निकल सकते है।

ठंडा तापमान और हवा में नमी की कमी त्वचा से आवश्यक नमी छीन लेते हैं।। चित्र ; शटरस्टॉक

ठंडा तापमान और हवा में नमी की कमी त्वचा से आवश्यक नमी छीन लेते हैं। इसके अलावा, लोग ठंड के मौसम में बहुत गर्म, बहुत लंबे समय गर्म पानी से नहाते है। इससे त्वचा में हाइड्रेशन और भी खत्म हो जाता है। स्किन बैरियर के बिना बैक्टीरिया आपकी स्किन पर आक्रमण कर सकते हैं, जिससे जलन हो सकती है।

अगर आप भी ठंड के मौसम में मुहांसों का सामना कर रहे हैं, तो जानिए इनसे कैसे निपटा जाए (How to deal with acne in winter)

1 चेहरे को बार-बार छूने से बचें

कई लोगों की आदत होती है कि वो हमेशा अपने चेहरे पर हाथ लगाते रहते है। सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि समय-समय पर अपने चेहरे को अपने नंगे हाथों से छूना बंद करें। हम दिन भर में विभिन्न जगाहों और वस्तुओं को छूते हैं और उनमें से हानिकारक बैक्टीरिया हमारे हाथों पर लग जाते है। चेहरे को बार-बार छूने से त्वचा पर बैक्टीरिया के स्थानांतरण का खतरा बढ़ जाता है और इससे भी आपके चेहरे पर मुहांसे निकल सकते है।

2 अपनी त्वचा को हमेशा माइश्चराइज रखें

ड्राई स्किन पर मुहांसे निकलने का खतरा अधिक होता है और ठंड का मौसम त्वचा की ड्राईनेस और ज्यादा बढ़ जाती है। ठंडी हवा आपकी त्वचा से नमी सोख सकती है, जिससे आपकी त्वचा की बाहरी परत शुष्क हो जाती है और फटने का खतरा होता है। इस प्रकार, सुनिश्चित करें कि आप अपनी त्वचा को हर समय हाइड्रेट रखें। सर्दियों के समय हमेशा लोशन या कोल्ड क्रीम का उपयोग करना जरूरी है।

चेहरे को पानी से जरूर साफ करें। चित्र: शटरस्टॉक

3 त्वचा की सफाई में न करें लापरवाही

सर्दियों में हमारी स्किन गर्मियों की तरह पसीने से तर नहीं रहती है जिसके कारण वो चिपचिपी नहीं होती है। सर्दियों में स्किन में पसीने आते है लेकिन हमे पता नहीं लग पाते है और हम सर्दी के कारण ठंडे पानी से चेहरे को कम ही धोते है। लेकिन यदि आप चेहरे को साफ नहीं करेंगे तो मिट्टी और धूल के कण आपकी स्किन के पोर्स में फंस जाएंगे। जिससे पोर्स बंद हो जाते है और मुहांसे आसानी से निकल सकते है। इसलिए चेहरे को पानी से जरूर साफ करें।

4 क्लींजर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें

अपने चेहरे को नियमित रूप से साफ करने का मतलब पूरे दिन में कई बार क्लींजर का उपयोग करना नहीं है। त्वचा को ज्यादा रगड़ने से आपकी त्वचा ड्राई हो सकती है और एक्ने निकलने का खतरा हो सकता है। अगर आप स्क्रब का इस्तेमाल करते है तो इसे सप्ताह में एक ही बार इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़े- Eye relaxing : एक थकान भरे सप्ताह के बाद इन 5 तरीकाें से करें अपनी आंखों को रिलैक्स

संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख