लॉग इन

Neck acne : बर्फ रगड़ने के अलावा और भी कई उपाय हैं जो गर्दन के मुंहासों से दिला सकते हैं छुटकारा

चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर मुहांसे निकलना आम बात है। नेक एक्ने होने के कुछ ख़ास कारण हैं। यहां होम रेमेडीज के अलावा प्रोफेशनल ट्रीटमेंट के भी उपाय बताये जा रहे हैं।
नेक एक्ने से छुटकारा पाने में घरेलू उपचार मदद कर सकते हैं। लंबे समय तक एक्ने रहने पर डॉक्टर से अवश्य मिलें। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 1 Nov 2023, 14:42 pm IST
ऐप खोलें

स्किन की आम समस्या है एक्ने और पिम्पल। टीनएज से लेकर एडल्ट एज तक, ज्यादातर लोगों को कभी न कभी एक्ने होते ही हैं। एक्ने या मुंहासे चेहरे के साथ-साथ पीठ, हाथ यहां तक कि गर्दन पर भी होते हैं। यदि किसी को चेहरे पर एक्ने है, तो उसे गर्दन सहित शरीर पर भी हो सकता है। अकसर हम लोग नेक स्किन (Neck Skin) की देखभाल की उपेक्षा कर देते हैं। गर्दन पर हुए मुहांसे चेहरे की चमक को भी बिगाड़ सकते हैं। इसलिए गर्दन के मुहांसे (neck acne) से छुटकारा पाना जरूरी है। इस समस्या (neck acne) से निपटने के लिए कई ओवर-द-काउंटर उपाय मौजूद हैं।

क्यों होते हैं नेक एक्ने? (Neck Acne Causes)

पोस्टग्रेजुएट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित शोध निष्कर्ष के अनुसार, स्किन पोर्स बंद हो जाने के कारण मुंहासे हो जाते हैं। ऑयल पोर (Oil Pores) हेयर फोलिकल (Hair Follicle) के रूप में जाने जाते हैं । इसमें सीबम ग्लैंड से प्रोडूस हुए सीबम जमा होने लगते हैं। दूसरी ओर गर्दन के पिछले हिस्से पर मौजूद स्वेट पोर्स भी समस्या का कारण बनते हैं।

संक्रमण फैल सकता है (Neck Acne causes Skin Infection) 

इन पोर्स में बैक्टीरिया, डेड स्किन सेल्स जमा होने लगते हैं। सीबम के अधिक उत्पादन के कारण भी छिद्र बंद होने लगते हैं। ये सभी नेक एक्ने के कारण बनते हैं। एक बार जब रोमछिद्र बंद हो जाते हैं, तो संक्रमण फैल सकता है। इसके कारण एक्ने लाल और सूज जाते हैं। कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट, खराब हायजीन, हार्मोन में उतार-चढ़ाव, स्किन इरिटेशन और स्ट्रेस भी नेक एक्ने के कारण बनते हैं।

यहां हैं नेक एक्ने से छुटकारा पाने के 5 उपाय (How to get rid of neck acne) 

पोस्टग्रेजुएट मेडिकल जर्नल के अनुसार, नेक एक्ने (Neck Acne) से छुटकारा पाने में घरेलू उपचार मदद कर सकते हैं। लंबे समय तक एक्ने रहने पर डॉक्टर से अवश्य मिलें।

1 एवोकैडो आयल (Avocado Oil)

लिनोलिक एसिड, ओलिक एसिड और कई विटामिन से भरपूर एवोकैडो ऑयल स्किन हेल्थ में सुधार करते हैं। ये हानिकारक मुक्त कणों से लड़ते हैं।

2 कोलाइडल ओटमील (Colloidal Oatmeal)

कोलाइडल ओटमील स्किन की अच्छी तरह सफाई करते हैं। पिसे हुए ओटमील स्किन को एंटीऑक्सिडेंट प्रदान करते हैं। दवा दुकानों में भी अलग-अलग तरह के स्किन फ्रेंडली कोलाइडल ओटमील मौजूद होते हैं।

3 बर्फ (Ice)

बर्फ स्किन की ज्यादातर समस्याओं का इलाज कर सकता है। गर्दन के पीछे बढ़ते पिंपल्स के इलाज के लिए बर्फ सबसे आसान तरीका है। इसे लगाने से सूजन कम होती है। रेडनेस भी कम हो सकती है।

गर्दन के पीछे और आगे बढ़ते पिंपल्स के इलाज के लिए बर्फ सबसे आसान तरीका है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4 एलोवेरा (Aloe Vera)

आमतौर पर सनबर्न को ठीक करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। एलो ड्राई और सूजन वाली स्किन को ठीक कर जरूरी पोषक तत्व देता है।

5 क्विनोआ (Quinoa)

क्विनोआ प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है। इसका उपयोग नेक एक्ने के छिद्रों को साफ करने और बैरियर को दूर करने के लिए सॉफ्ट स्क्रब के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

यहां हैं 3 और प्रोफेशनल उपाय (Professional Tips for Neck Acne) 

यदि घरेलू उपचार से एक्ने ठीक नहीं हो रहे हैं, तो प्रोफेशनल तरीके से नेक एक्ने का इलाज किया जा सकता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

1 टॉपिकल रेटिनोइड्स (Topical Retinoids)

जर्नल ऑफ़ इन्वेस्टिगेटिव डर्मेटोलोजी के अनुसार, हल्के से मध्यम एक्ने के लिए यह सबसे बढ़िया है। रेटिनोइड्स डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं और पोर्स को बंद होने से रोकते हैं

2 एंटी-एंड्रोजन दवाएं (Anti Androgen Medicine)

शरीर में अतिरिक्त एण्ड्रोजन को कम करने के लिए यह ओरल ट्रीटमेंट के रूप में लिया जा सकता है। यह मुख्य रूप से फीमेल हार्मोनल एक्ने के इलाज में उपयोग किया जाता है। स्पिरोनोलैक्टोन एक्ने के लिए सबसे लोकप्रिय एंटी-एंड्रोजन दवाओं में से एक है

शरीर में अतिरिक्त एण्ड्रोजन को कम करने के लिए यह ट्रीटमेंट के रूप में लिया जा सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

3 आइसोट्रेटिनोइन(Isotretinoin)

जर्नल ऑफ़ इन्वेस्टिगेटिव डर्मेटोलोजी के अनुसार, गंभीर नोड्यूलोसिस्टिक एक्ने के लिए यह असरकारक दवा है। आइसोट्रेटिनॉइन ओरल विटामिन ए है, जो स्किन से निकलने वाले तेल की मात्रा को नियंत्रित करता है। इसे लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें :- सामान्य नहीं है स्किन का शेड चेंज हो जाना, इन संकेतों से जानिए सेहत के बारे में क्या कह रही है आपकी त्वचा

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख