लॉग इन

सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल, जानिए कैसे करना है होंठों को प्रोटेक्ट

लिपस्टिक आपके व्यक्तित्व को थोड़ा और आकर्षक बना देती है, लेकिन इसके गंभीर दुष्प्रभाव भी होते हैं। लिप ग्लॉस और लिप लाइनर में कैडमियम, एल्यूमीनियम, क्रोमियम, लेड जैसे हानिकारक तत्व हो सकते है।
सभी चित्र देखे
कॉस्मेटिक उत्पादों में उपयोग किए जाने पर पॉलीइथाइलीन ग्लाइकोल सीधे नर्वस सिस्टम के लिए हानिकारक होते हैं। चित्र : शटरस्टॉक
संध्या सिंह Published: 1 Mar 2024, 19:00 pm IST
ऐप खोलें

ज्यादातर महिलाओं को लिपस्टिक लगाने का शौक होता है। जो महिलाएं बहुत ज्यादा या डार्क मेकअप नहीं करतीं, वे भी हल्के शेड की लिप्स्टिक लगाना पसंद करती हैं। लिप्स्टिक कई रंग, शेड्स और टाइप की हो सकती है। जो कभी-कभी आपके होंठों पर नकारात्मक असर भी डाल सकती है। अगर लिप्स्टिक के लगातार इस्तेमाल से आपके होंठ भी खराब होने लगे हैं, तो जानिए इन्हें कैसे प्रोटेक्ट करना है।

ज्यादातर महिलाएं सप्ताह के पांच से छह दिन लिप्स्टिक जरूर लगाती हैं। हालांकि लिपस्टिक आपके व्यक्तित्व को थोड़ा और आकर्षक बना देती है, लेकिन इसके गंभीर दुष्प्रभाव भी होते हैं। लिप ग्लॉस और लिप लाइनर में कैडमियम, एल्यूमीनियम, क्रोमियम, लेड जैसे हानिकारक तत्व हो सकते है। लिपस्टिक के क्या दुष्प्रभाव है और इसे आप कैसे बच सकते है चलिए जानते हैं।

क्लीनिक डर्माटेक की डर्मेटोलॉजिस्ट कल्पना सोलंकी बताती हैं कि मैट लिपस्टिक अपने उच्च पिगमेंटेशन सामग्री और नमी की कमी के कारण होंठों पर सूखने वाले प्रभाव के लिए जानी जाती हैं। मैट फिनिश होंठों को सूखा कर सकती है और महीन रेखाओं को बढ़ा सकती है, जिससे होंठ रूखे हो सकते हैं।

मैट लिपस्टिक लगाने से पहले हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाना आवश्यक है। चित्र : शटरस्टॉक

सबसे पहले जान लेते हैं रेगुलर लिपस्टिक लगाने के कुछ दुष्प्रभाव

1 इसमें मौजूद थैलेट्स हार्मोन को प्रभावित करता है

थैलेट्स रसायनों का एक समूह है जो आमतौर पर प्लास्टिक को अधिक लचीला और टिकाऊ बनाने के लिए प्लास्टिसाइज़र के रूप में उपयोग किया जाता है। ये प्लास्टिक, ब्युटी प्रोडक्ट, खुशबू और पर्सनल केयर के कुछ उत्पादों में शामिल होता हैं। ये आपके लिए कई स्वास्थ्य संकट पैदा कर सकते है। ये आपके एंडोक्राइन सिस्टम को बाधित कर सकता है जो की हमारे शरीर में हार्मोन के नियंत्रण के लिए जरूरी है।

2 नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है पॉलीइथाइलीन ग्लाइकोल

पॉलीइथाइलीन ग्लाइकोल वास्तव में पेट्रोलियम बेस्ड सिंथेटिक यौगिक हैं, और इनका उपयोग आमतौर पर कोस्मेटिक, फार्मास्यूटिकल्स और भोजन सहित विभिन्न उत्पादों में किया जाता है। हालांकि इसमें स्वास्थ्य के लिए कुछ समस्या भी है।

कॉस्मेटिक उत्पादों में उपयोग किए जाने पर पॉलीइथाइलीन ग्लाइकोल सीधे नर्वस सिस्टम के लिए हानिकारक होते हैं। हालांकि, कुछ व्यक्ति पीईजी के प्रति संवेदनशील हो सकते हैं और त्वचा में जलन या अन्य प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं का अनुभव कर सकते हैं।

मानसिक तनाव देता है पैराबेंस

पैराबेंस प्रीजरवेटिव का एक वर्ग है जो कौस्मेटिक, फार्मास्यूटिकल्स और खाद्य उत्पादों में बैक्टीरिया, फफूंदी और खमीर को बढ़ने से रोकने के लिए उपयोग किया जाता है। कुछ पैराबेंस को त्वचा के माध्यम से अवशोषित किया जा सकता है, खासकर जब क्षतिग्रस्त या ब्रेकआउट वाली त्वचा पर लगाया जाता है। कई लोगों को पैराबेंस से डिप्रेशन, उल्टी और दस्त की समस्या हो सकती है।

प्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित करता है सिलोक्सेन

सिलोक्सेन एंडोक्राइन सिस्टम को कर सकता है और प्रजनन प्रणाली के लिए भी जहरीले होते हैं। ये सभी बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकते हैं।

यहां हैं लिप्स्टिक से खराब होने वाले हाेंठों को प्रोटेक्ट करने के उपाय

1 एक्सफोलिएशन और हाइड्रेशन है जरूरी

इससे निपटने के लिए, मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए होंठों को धीरे से एक्सफोलिएट करके तैयार करना और मैट लिपस्टिक लगाने से पहले हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाना आवश्यक है। होंठों को पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने के लिए शिया बटर या हाइलूरोनिक एसिड जैसे मॉइस्चराइजिंग सामाग्री वाले लिप प्रोडक्ट का चयन करें।


लिप मास्क सूखे होंठों को तीव्र हाइड्रेशन और पोषण दे सकते हैं। चित्र शटरस्टॉक

2 लिप फिलर का उपयोग करें

डॉ कल्पना सोलंकी बताती है कि जो लोग अधिक गहराई से होंठों की केयर चाहते हैं, उनके लिए लिप फिलर्स या लिप मास्क जैसे उपचार से होंठों में नमी और मोटापन लाने मेंने में मदद कर सकते हैं। क्लिनिक डर्मेटेक में डॉ. कल्पना होंठों की नमी लाने के विकल्प के रूप में लिप फिलर्स का सुझाव देती हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

लिप फिलर्स में होंठों में वॉल्यूम, हाइड्रेशन और होंठों की आकृति में सुधार करने के लिए हयालूरोनिक एसिड या अन्य वॉल्यूमाइजिंग पदार्थों को इंजेक्ट करते। यह प्रक्रिया तत्काल परिणाम प्रदान कर सकती है।

3 लिप मास्क करें इस्तेमाल

मास्क सूखे होंठों को तीव्र हाइड्रेशन और पोषण दे सकते हैं। ये मास्क होंठों को गहराई से हाइड्रेट करने और उनकी मरम्मत करने के लिए शिया बटर, नारियल तेल और सेरामाइड्स जैसे शक्तिशाली मॉइस्चराइजिंग पदार्थों से तैयार किए जाते हैं। लिप मास्क के नियमित उपयोग से होंठों की नमी बनाए रखने और होंठों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिल सकती है।

ये भी पढ़े- बैकलेस ड्रेस में करना है फ्लॉन्ट, तो सबसे पहले इन 4 एक्सरसाइज से करें अपनी बैक को टोन

संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख