लॉग इन

अद्भुत स्वाद ही नहीं, आपके आहार में ये बेमिसाल फायदे भी जोड़ देती है बड़ी इलायची, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

ढेरों औषधीय गुणों को खुद में समेटे बड़ी इलायची पौष्टक तत्वों और फाइबर से युक्त होती है। इसे अपने आहार में शामिल कर आप शरीर को डिटॉक्स कर सकती हैं।
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 27 Dec 2022, 09:48 am IST
ऐप खोलें

पुलाव से लेकर छोले तक का स्वाद बढ़ाने वाली बड़ी इलायची मम्मी की रसोई का एक खास मसाला है। मुख्यतौर पर पूर्वी हिमालय प्रदेश, नेपाल, वेस्ट बंगाल और सिक्किम व असम में पाई जाने वाली बड़ी इलायची आज दुनिया भर में अपने स्वाद के लिए जानी जा रही है। यूं तो मोटी इलायची का अधिकतर इस्तेमाल सिर्फ चाय में डालने या फिर व्यंजनों को ज़ायकेदार बनाने में किया जाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि बड़ी इलायची (black cardamom benefits) सिर्फ नाम के लिए ही बड़ी नहीं है, बल्कि इसके गुण भी बड़े बड़े हैं। 

जानें काली या मोटी इलायची क्या है

मोटी इलायची या काली इलायची (Black cardamom) कहलाने वाली इस जड़ी-बूटी में काले रंग के बीज होते हैं। कुछ लोग बीजों का प्रयोग चाय या व्यंजन बनाने में करते हैं। वहीं कुछ लोग छिलके समेत मोटी इलायची को ही व्यंजनों में डालकर खाना पसंद करते हैं। टॉक्सिक पदार्थों को शरीर से बाहर करने वाली मोटी इलायची एंटी.इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर है। 

गुनगुने पानी के साथ मोटी इलायची चबाने से शरीर में गर्माहट पहुंचती है। चित्र : शटरस्टॉक

क्यों इतनी खास है मोटी इलायची 

शरीर के विभिन्न अंगों की अंदरूनी स्वच्छता और मज़बूती बनाए रखने में जड़ी-बूटियां अहम रोल अदा करती है। इन्हीं जड़ी-बूटियों में से एक है मोटी इलायची। जो हमारे रसोईघर में हमेशा मौजूद रहती है। दरअसल, किचन एक ऐसा ही दवाखाना है, जहां घरेलू उपचार का हर सामान आपको आसानी से मिल जाता है। ढेरों औषधीय गुणों को खुद में समेटे बड़ी इलायची पौष्टक तत्वों और फाइबर से युक्त होती है। शरीर को विषैले पदार्थों और अन्य समस्याओं से दूर करने में उपयोगी साबित होने वाली सर्दी के मौसम में किसी वरदान से कम नहीं है। आइए जानते हैं कैसे –

यहां जानिए आपकी सेहत के लिए क्यों फायदेमंद है काली या बड़ी इलायची का सेवन 

1 डाइजेस्टिव सिस्टम को बनाए मज़बूत

व्यजंनों में मोटी इलायची के इस्तेमाल से खाना आसानी से पच जाता है। इसके अलावा हर दम गले में महसूस होने वाली जलन से भी छुटकारा मिलता है। इसमें निहित एंटी.इंफ्लेमेटरी गुण पेट के अंदर होने वाली सूजन को दूर करती है। साथ ही एसिडिटी और पेट खराब की समस्या से भी मुक्त करती है।

इस्तेमाल कैसे करें

एक इंच अरदक में दो लौंग मिलाएं और फिर दो से तीन इलायची और एक चम्मच धनिया लें। इन सबको पीसकर पानी के साथ एक चम्मच लेने से पाचन से संबधित सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं। 

2 मज़बूत बनाती है बाल 

सर्दियों में रूखे बाल होना यां बालों का झड़ना एक आम समस्या है। एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर मोटी इलायची ऑयल से युक्त होती है, जो बालों की जड़ों को पोषण देती है। इस जड़ी बूटी से बाल न सिर्फ मज़बूत होते हैं बल्कि लंबे, घने और चमकीले भी होने लगते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल 

बड़ी इलायची के तेल को रूई के फाहे से बालों की जड़ों में लगाएं और कुछ देर बाद शैम्पू से धो लें।

3 शरीर को करे डिटॉक्स 

बड़ी इलायची एक ऐसा रामबाण इलाज है, जिसमें पोटेशियम और विटामिन सी पाया जाता है, जो हमारे शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं। दरअसल, शरीर में जमा होने वाले विषैले पदार्थ हमें कई बीमारियों की चपेट में ले लेते हैं। ऐसे में काली इलायची का सेवन आपके शरीर को डिटॉक्स करने में मददगार हो सकती है। 

कैसे करें इस्तेमाल 

आप व्यंजनों, काढ़ा यां चाय में मिलाकर मोटी इलायची का सेवन कर सकते हैं।  

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4 गले की खराश दूर करें

सर्दियों में आमतौर पर गले में खराश और जुकाम की समस्या बनी रहती है। इससे कई बार गले में दर्द भी होने लगता है। दरअसल, मोटी इलायची की तासीर गर्म होती है। इससे कफ की परेशानी भी दूर होती है।

कैसे करें इस्तेमाल 

इस परेशानी से राहत पाने के लिए सुबह उठकर बिना कुछ खाएं गुनगुने पानी के साथ मोटी इलायची चबाने से शरीर में गर्माहट पहुंचती है। 

5 मुंह की दुर्गंध से दिलाए छुटकारा

मोटी इलायची चबाने से आपके मूंह से आने वाली दुर्गध की समस्या खुद ब खुद हल हो जाएगी। इसके अलावा मुंह में बनने वाले घाव यां फिर दांतों के सक्रंमण में भी बेहद फायदेमंद साबित होती है। इसके अलावा मोटी इलायची दांतों के अन्य रोग से भी बचाती है। 

कैसे करें इस्तेमाल 

खाना खाने के कुछ देर बाद आधी इलायची को मुंह में रखकर कुछ देर तक चबाएं।

बड़ी इलायची के सेवन के दौरान बरते सावधानियां

एलर्जी का खतरा

कई बार ज्यादा इलाचयी खाने से शरीर में एलर्जी का खतरा बना रहता है। नतीजन रैशेज औश्र बार बार खुजनाने की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में डॉक्टरी सलाह से एक नियमित मात्रा में ही इसका सेवन करना चाहिए। 

दवाओं का असर कम होना

अगर आप अन्य दवाओं का सेवन कर रही है और उस दौरान मोटी इलायची भी खा रही है, तो ऐसा करने से दवाओं का असर अपने आप कम होने लगता है। साथ ही जी मचलने जैसी परेशानी होने लगती है।

पथरी

रिसर्च के मुताबिक कई बार हमारा शरीर इलायची को पचाने में समर्थ नहीं होता है, ऐसे में इलायची के दाने धीरे धीरे इकट्ठे होने लगते हैं। जो स्टोन की शक्ल ले लेता है। 

 

ये भी पढ़े- सेहत के इन 4 फायदों के लिए आज ही से अपनी डाइट में शामिल करें तेज पत्ता

टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख