लॉग इन

जिद्दी से जिद्दी चर्बी से भी मिल सकता है छुटकारा, बस याद रखें ये 5 बातें

कभी-कभी कुछ कारणों से वेट लॉस नहीं हो पाता है। कमर और पेट की जिद्दी चर्बी को हटाना मुश्किल लगता है। यहां हैं एक्सपर्ट की बताई कुछ बातें, जिन पर ध्यान देने से चर्बी हट सकती है।
कुछ बातों को फ़ॉलो करने पर जिद्दी चर्बी भी अपने-आप घटने लगती है। चित्र : एडॉबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 18 Oct 2023, 08:00 am IST
ऐप खोलें

वजन घटाने के लिए आप कई तरह के उपाय करती हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी असर नहीं करता है। आप कई तरह के स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करती हैं, लेकिन उसका प्रभाव नहीं पड़ता है। यहां तक कि जब आपको लगता है कि आप सब कुछ सही कर रही हैं,इसके बावजूद पेट और कमर के पास की जिद्दी चर्बी नहीं घटती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि कुछ बातों को फ़ॉलो करने पर जिद्दी चर्बी भी अपने-आप घटने ( weight loss) लगती है।

क्यों नहीं हटती चर्बी (cause of not losing weight)

योग एक्सपर्ट डॉ. स्मृति अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में बताती हैं, ‘ हम वजन घटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन रात में बिग डिनर कर लेते हैं। जिन लोगों को वजन कम करने में कठिनाई होती है, उनमें से ज्यादातर लोग बहुत अधिक कैलोरी खा रहे होते हैं। वजन घटाने में कैलोरी का जलाना जरूरी है। इसके लिए आपको हर दिन अपनी कैलोरी पर नज़र रखनी होगी। वजन घटाना सिर्फ पोषण और एक्सरसाइज ही नहीं है। यह उम्र, जेंडर और शुरुआती वजन पर भी निर्भर करता है। एडल्ट के लिए वजन घटाना है। कभी-कभी सही खान-पान और एक्सरसाइज से शरीर के वजन का 20 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। मेनोपॉज के बाद यह प्रतिशत घटकर पांच-सात हो जाता है।

यहां हैं एक्सपर्ट की बताई कुछ बातें, जिन्हें वजन घटाने के लिए जरूरी माना जाता है (Expert Tips for Weight Loss) 

1 रात में आसानी से पचने वाले भोजन लें (meals for dinners for easy digestibility)

रात में सोने पर डाइजेस्टिव सिस्टम स्लो हो जाते हैं। इसलिए आसानी से पचने वाले भोजन लेना चाहिए। पाचन के लिए रात के खाने में चावल आधारित भोजन लेना चाहिए। इससे न सिर्फ भोजन आसानी से पच जाता है, बल्कि बोवेल मूवमेंट भी सही तरीके से हो पाता है।

2 हर्बल चाय और गर्म पानी का सेवन (herbal teas and warm water)

हर्बल चाय में कैटेचिन फ्लेवोनोइड होता है, जो मेटाबोलिज्म को बढ़ा सकता है। यह शरीर में वसा को अधिक तेज़ी से तोड़ने में मदद कर सकता है। कई चायों में मौजूद कैफीन ऊर्जा का उपयोग बढ़ाता है, जिससे शरीर अधिक कैलोरी जलाता है। ये दोनों यौगिक वेट लॉस में कारगर हो सकते हैं। गर्म पानी शरीर की वसा को भी मॉलिक्यूल में तोड़ देता है, जिससे पाचन तंत्र के लिए इसे जलाना आसान हो जाता है।

3 भोजन के बाद सोने से बचें (Avoid naps or sleeping after meals)

विशेष रूप से भोजन लेने के बाद झपकी लेने या सोने से बचना चाहिए। जब खर्च होने वाली कैलोरी से अधिक कैलोरी लेती हैं, तो शरीर का वजन बढ़ता है। खाना खाने के बाद यही स्थिति होती है। खाने के बाद सीधे सो जाने का मतलब है कि शरीर को उन कैलोरी को जलाने का मौका नहीं मिलता है। वास्तव में हेवी भोजन करना और फिर बैठ जाना भी सोने जितना ही हानिकारक हो सकता है।

4 सही भोजन का चुनाव (proper meals )

हमेशा पोषक तत्वों से भरपूर हेल्दी भोजन का चुनाव करना चाहिए। स्नैक्स में भी प्रोसेस्ड या तले हुए भोजन नहीं लेना चाहिए। खराब कैलोरी के स्थान पर अच्छी कैलोरी चुनें। घी से मिलने वाली कैलोरी बर्गर से मिलने वाली कैलोरी से कहीं बेहतर होती है। खाते समय बगल में किसी प्रकार की डिवाइस नहीं रखें। खाते समय मन लगाकर खाएं।

हमेशा पोषक तत्वों से भरपूर हेल्दी भोजन का चुनाव करना चाहिए। चित्र : अडोबी स्टॉक

5 स्किप नहीं करें भोजन (Never Skip Diet)

ब्रेकफास्ट समय पर लेना चाहिए। दोपहर का भोजन राजा की तरह करना चाहिए। इसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए। भोजन के साथ सौंफ पानी पियें। इससे भी वजन नियंत्रित होने में मदद मिलती है

वजन घटाने के लिए यहां हैं और भी कुछ जरूरी बातें

. 30 मिनट का व्यायाम भी शरीर पर बहुत अधिक प्रभाव डाल सकता है। बहुत अधिक थकान वाले व्यायाम की बजाय माइंडफुलनेस का चुनाव करें।

. सावधानीपूर्वक सांस लेने के साथ-साथ 6 राउंड सूर्य नमस्कार मदद (Surya Namaskar for Weight Loss) कर सकता है

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

. पेट से सांस लेने से धीरे-धीरे विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलेगी।

सावधानीपूर्वक सांस लेने के साथ-साथ 6 राउंड सूर्य नमस्कार  वजन घटाने में मदद  करते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

. घुमाव वाले आसन (Twisting Asanas) शरीर से गंदगी निकालने और मेटाबोलिज्म में सुधार करने में मदद करेंगे
. वजन घटाने के लिए अनुशासन, निरंतरता और छोटे कदम उठाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें :- Egg Benefits : वेट लॉस करना चाहती हैं, तो जानिए अंडे खाने का सही समय और सही तरीका

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख