लॉग इन

आप भी है वेट लिफ्टिंग करने के लिए तैयार तो इन बातों का रखें खास ख्याल

महिलाएं वेट लिफ्टिंग को लेकर बेहद एक्साइटिड रहती है। मगर कुछ सामान्य गलतियां आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं। अपनी बॉडी को फिट और हेल्दी बनाए रखने के लिए वेट लिफ्टिंग से पहले इन टिप्स को अवश्य करें फॉलो
वेट लिफ्टिंग से पहले रखें इन बातों का ख्याल। चित्र : शटरस्टॉक
ज्योति सोही Published: 5 Sep 2023, 08:00 am IST
ऐप खोलें

शरीर को हेल्दी रखने के लिए एक्सरसाइज़ करना बहुत ज़रूरी है। इससे न केवल वेटलॉस में मदद मिलती है बल्कि शरीर कई प्रकार की बीमारियों से भी बचा रहता है। खुद को स्लिम और फिट रखने के लिए महिलाएं वर्कआउट करती है, जिसमें वेट लिफ्टिंग को लेकर वे बेहद एक्साइटिड रहती है। मगर कई बातों का ख्याल नहीं रख पाती है। इसके चलते महिलाओं के स्वास्थ्य पर उनका निगेटिव प्रभाव देखने को मिलता है। ऐसे में अपनी बॉडी को फिट और हेल्दी बनाए रखने के लिए इन वेट लिफ्टिंग टिप्स (Weight lifting tips) को अवश्य फॉलो करें।

इस बारे में बातचीत करते हुए फिटनेस एक्सपर्ट दिनेश चंदेल का कहना है कि वेट लिफ्टिंग (weight lifting) एक्सरसाइज़ के लिए आपको अपने बॉडी वेट के हिसाब से ही वज़न उठाना चाहिए। अन्यथा मसल्स में क्रैंपस की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही चोटिल होने का खतरा भी बढ़ने लगता है। अगर आप डायबिटीज़ या हार्ट संबधी समस्या के शिकार है, तो मॉडरेट एक्सरसाइज़ के जरिए आप शरीर को स्वस्थ रख सकती है। अगर आप 40 के बाद वेट लिफ्टिंग (weight lifting) करने का मन बना रही है, तो इससे बोन हेल्थ को भी नुकसान पहुंच सकता है।

वेट लिफ्टिंग से पहले रखें इन बातों का ख्याल

1. वार्म अप है ज़रूरी

वेट लिफ्टिंग (weight lifting) से पहले कुछ देर एरोबिक अवश्य करें। इससे आपका शरीर एक्सरसाइज़ के लिए तैयार होने लगता है। इसके अलावा कुछ मिनटों की जॉगिंग या फिर ब्रिस्क वॉक आपके शरीर को क्रैंपस से बचाती है। आप चाहें, तो इसके अलावा कुछ देर स्किपिंग और जंपिंग जैक से भी बॉडी को वॉर्म अप कर सकते है।

एक्सरसाइज के पहले जरूर करें वार्मअप। चित्र शटरस्टॉक।

2. कम वेट से करें शुरूआत

अगर आप वेट लिफ्टिंग (weight lifting) के लिए जा रही हैं, तो हल्के वज़न से शुरूआत करें। इससे आप जल्दी नहीं थकेंगी और लंबे वक्त तक एक्सरसाइज़ भी कर पाएंगी। सबसे पहले 1 वेट के साथ शुरू करें और धीरे धीरे वेट को बढ़ाते जाएं। इससे आप आसानी से देर तक वेट लिफटिंग के कई सेटस आसानी से कर सकते हैं।

3. रेस्ट है ज़रूरी

अगर आप वेट लिफ्टिंग (weight lifting) कर रही हैं, तो हर सेट को कंप्लीट करने के बाद 1 से 2 मिनट का रेस्ट अवश्य करें। इससे बॉडी रिचार्ज होने लगती है। साथ ही थकान जल्द नहीं होती है। 30 से 45 मिनट के वर्कआउट के बाद 60 मिनट का रेस्ट अवश्य लें।

4. बॉडी क्लॉक को फॉलो करें

अगर आप 15 से 20 मिनट वर्कआउट करने के बाद थकान का अनुभव कर रही हैं। तो खुद को जबरदस्ती किसी भी वर्कआउट को करने के लिए मज़बूर न करें। अपने शरीर को ज्यादा न थकाएं और कुछ देर के लिए बैठ जाएं। जब शरीर दोबारा रिचार्ज हो जाए, तो उठकर दोबारा से वर्कआउट करें। इससे शरीर के चोटिल होने और मसल क्रैंपस (muscle cramps) का खतरा कम होने लगता है।

किसी भी व्यक्ति के लिए जीवन भर फिजिकल एक्टिविटी करना जरूरी है। चित्र : अडोबी स्टॉक

5. एक्सपर्ट की सलाह लें

अगर आप वर्कआउट को लेकर थोड़ा चिंतित रहती हैं या किसी प्रकार की कन्फ्यूजन में हैं, तो इसके लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें। एक्सपर्ट के मुताबिक अपने फिटनेस गोल्स (fitness goals) को सेट करें और बताई गई गाइडलाइंस को फॉलो करें। एक साथ बहुत कुछ करना आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसके लिए एक्सपर्ट के सुझाव के अनुसार ही आगे बढ़ें ।

जानते हैं वेट वेट लिफ्टिंग (weight lifting) के कुछ फायदे

इससे बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी (flexibility) में सुधार आने लगता है और खुद को एक्टिव महसूस करने लगते हैं।

अगर आप एक दिन छोड़कर वेटलिफ्टिंग करते हैं, तो इससे बॉडी का ब्लड प्रेशर नियमित बना रहता है।

इससे हड्डियों को मज़बूती मिलने लगती है और आपको जल्द थकान महसूस नहीं होती है।

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

मसल्स में होने वाली स्टिफनेस को इसके ज़रिए आसानी से दूर किया जा सकता है।

वेट लिफ्टिंग करने के फलैबी फैट स्किन से भी राहत मिलती है और आपकी बॉडी टोन्ड होने लगती है।

ये भी पढ़ें-

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख