लॉग इन

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ट्राय करें DIY होममेड वैक्‍स, कोरोना संक्रमण का भी नहीं रहेगा डर

किचन में मौजूद सामग्रियों से बनीं ये होममेड वैक्‍स ट्राय करें और अपनी मनपसंद ड्रेस में फ्लॉन्ट करें।
अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का सबसे प्रभावशाली उपाय है वैक्सिंग। चित्र : शटरस्टॉक
ऐप खोलें

कोरोनावायरस के मामले फि‍र से बढ़ने लगे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही तो हमें लगा था कि जिंदगी फि‍र से पटरी पर लौट आएगी। मगर कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने सभी को डरा दिया है। ऐसे में अगर आपको पार्लर जाने की चिंता है, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे होम मेड वैक्‍स लाएं हैं, जिनसे आप घर पर ही वैक्सिंग कर अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।

लॉकडाउन में सभी महिलाओं न पार्लर जाना मिस किया। खासतौर पर वैक्सिंग के लिए, क्योंकि क्लीन अप, फेशियल तो घर पर आसानी से हो जाता है, लेकिन वैक्सिंग करने में थोड़ी मुश्किल होती है। मगर आप चिंता न करें क्योंकि इस परेशानी का हल हमने ढूढ़ लिया है ‘DIY होममेड वैक्स’ के रूप में।

जी हां.. आप घर पर भी वैक्स बना सकती हैं और यह बाज़ार के वैक्स की तरह ही कारगर है। इसके अलावा आप कोरोना के डर से भी बची रहेंगी, तो आइये जानते हैं कुछ ‘DIY होममेड वैक्स’ बनाने का तरीका

1. मिल्क वैक्स

ये बनाने में बेहद आसान है और इससे आपके बालों के साथ-साथ डेड स्किन भी निकल जाएगी। साथ ही, इसमें मौजूद दूध आपकी त्वचा को भी मॉइश्चराइज रखेगा।

दूध से बनाएं वैक्स, ये आपके अनचाहे बालों को हटाने के लिए कारगर है। चित्र- शटरस्टॉक।

मिल्क वैक्स बनाने के लिए आपको चाहिए:

आधा चम्मच बेकिंग सोडा
2 बड़ा चम्मच फ्रूट फ्लेवर्ड जिलेटिन पाउडर
एक बड़ा चम्मच खीरे का रस
आधा कप दूध

अब जानिए मिल्क वैक्स बनाने का तरीका:

सभी चीजों को एक बॉउल में मिला लें।
अब इसे 10 मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म कर लें।
फिर वैक्स को अपनी त्वचा पर ब्रश की मदद से लगाएं।
एक बार जब यह ड्राई हो जाए तो इसे पील कर लें।

2. शुगर वैक्स

होममेड शुगर वैक्सिंग से बालों के साथ-साथ डेड स्किन भी हट जाएगी और रैशेज की समस्या भी नहीं आएगी। इसके अलावा, शुगर वैक्स का इस्तेमाल आप चेहरे के बाल हटाने के लिए भी कर सकती हैं।

इसके लिए आपको चाहिए:

एक नींबू का रस
आधा कप चीनी
आधा कप पानी
टी ट्री एसेंशियल ऑइल (वैकल्पिक)

शुगरिंग वैक्स से घर पर निकालें अनचाहे बाल। चित्र: शटरस्‍टॉक

शुगर वैक्स बनाने का तरीका

सबसे पहले एक बर्तन में चीनी और नींबू के रस को निचोड़ कर पानी में मिलाकर घोल लें।
अब इस बर्तन को धीमी आंच पर पकाएं, आप चाहें तो इसमें टी ट्री ऑयल की 2 से 3 बूंदें डाल सकती हैं।

फिर इसे तब तक चलाएं जब तक यह एक चिपचिपा पेस्ट न बन जाए, बिल्कुल चाशनी की तरह।
अब कुछ मिनटों के लिए इस पेस्ट को ऐसे ही छोड़ दें।
आप चाहें तो इसे जार में डालकर स्टोर भी कर सकती हैं और ज़रुरत के वक़्त फिर से गर्म कर सकती हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

वैक्सिंग करने के लिए:

हल्के गर्म पेस्ट को हाथों पर नाइफ की मदद से फैलाएं।
अब पेस्‍ट के ऊपर वैक्सिंग स्ट्रिप को लगाकर थोड़ा रब करें
फिर स्ट्रिप के एक कोने को पकड़कर बालों को उल्टी दिशा में खींच लें।

अगर आप पहली बार इसे ट्राय कर रहीं हैं, तो पैच टेस्‍ट जरूर करें। वैक्सिंग के बाद हाथों को मॉइश्‍चराइज करना न भूलें।

यह भी पढ़ें : सेंधा नमक से लेकर टमाटर का रस तक, पसीने की बदबू से छुटकारा पाने में मदद करेंगे ये 5 घरेलू उपाय

ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख