लॉग इन

क्या खुश्क और ठंडे मौसम में भी काम आता है गुलाब जल? आइए जानें इसे घर पर तैयार करने का तरीका

गुलाब जल न सिर्फ गर्मियों के मौसम में बल्कि बदलते मौसम में भी आपके चेहरे को नमी प्रदान कर सकता है। जानिए आप भी घर पर बड़ी आसानी से बना सकती हैं गुलाबजल।
घर पर गुलाब जल कैसे बनाएं. चित्र : शटरस्टॉक
ऐप खोलें

जब स्किन केयर की बात आती है, तो हर कोई नैचुरल और ऑर्गैनिक स्किन केयर प्रॉडक्ट्स की तलाश में रहता है, क्योंकि कोई भी नहीं चाहता है कि उनकी त्वचा को हार्मफुल केमिकल्स नुकसान पहुंचाएं। ऐसे में गुलाबजल (Gulab jal) युक्त प्रॉडक्ट्स की तरफ महिलाओं का रुझान आजकल देखने को मिल रहा है।

गुलाब जल (Rose water) एक सुगंधित लिक्विड है जो गुलाब की पंखुड़ियों को डिस्टिल करके बनाया जाता है। गुलाब जल त्वचा और बालों काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके हाइड्रेटिंग और सुखदायक गुण त्वचा में आई किसी भी समस्याओ को शांत कर सकते हैं। गुलाब जल एक प्राकृतिक एस्ट्रिंजेंट है जो त्वचा के पीएच स्तर (PH Level) को संतुलित करने में मदद करता है और आपकी त्वचा को एक नई और एवन टोन देता है।

तो यदि आप भी अपनी चेहरे पर गुलाबजब इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं तो, बाहर का गुलाबजल इस्तेमाल करने से अच्छा है घर पर ही गुबजल तैयार करना (How to make rose water at home)। क्योंकि आप नहीं चाहेंगी कि आपकी त्वचा पर किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल हो।

तो चलिये जानते हैं घर पर गुलाब जल बनाने की प्रक्रिया और त्वचा के लिए इसके फायदे

त्वचा की जलन को शांत करे

गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो लालिमा, जलन, मुंहासे और एक्जिमा को कम करने में मदद कर सकते हैं।

पीएच संतुलन बनाए रखे

गुलाब जल का पीएच स्तर 5.5 होता है जो साबुन और क्लीन्ज़र की तुलना में आपकी त्वचा के प्राकृतिक पीएच को बनाए रखने में मदद कर सकता है। पीएच स्तर को बनाए रखने से आपकी त्वचा को अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने और बैक्टीरिया के संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है।

खूबसूरत और दमकती त्वचा के लिए करें गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल। चित्र : शटरस्टॉक

रोमछिद्रों को साफ करने में मदद करे

गुलाब जल में एस्ट्रिंजेंट होता है, जो आपके रोमछिद्रों को गहराई से साफ करने और आपकी त्वचा को टोन करने में मदद करता है।

हाइड्रेटिंग है

गुलाब जल ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए ज़रूरी है। यह आपकी त्वचा को बिना किसी प्रकार की जलन या प्रतिक्रिया के हाइड्रेटेड, तरोताजा और मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है।

एंटी एजिंग गुणों से भरपूर

गुलाब जल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो त्वचा की कोशिकाओं को मजबूत करने और त्वचा के ऊतकों को पुन: उत्पन्न करने में मदद कर सकता है। यह फ़ाइन लाइंस और झुर्रियों को भी कम करने में भी मदद कर सकता है।

तो चलिये जानते हैं बिना किसी केमिकल के गुलाब की पंखुड़ियों से गुलाब जल बनाने का एक आसान तरीका

अगर आपने बाहर से गुलाब खरीदे हैं, तो उन्हें 5-6 से बार अच्छे से धो लें।

एक पैन में एक चौथाई कप ताजी गुलाब की पंखुड़ियां लें और उसमें डेढ़ कप पानी डालें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

अब सॉस पैन को ढक्कन से ढक दें और पानी को उबाल लें।

पानी में उबाल आने के बाद, आंच को कम कर दें और पानी को तब तक उबलने दें जब तक यह गुलाब की पंखुड़ियों का रंग सोख ले।

जांच कर लें कि पंखुड़ियों का रंग फीका पड़ चुका हो। इस प्रक्रिया में लगभग पांच मिनट लगने चाहिए। अब पानी को पूरी तरह से ठंडा होने दें।

गुलाब की पंखुड़ियां निकालने के लिए एक छलनी का प्रयोग करें और पानी को कंटेनर में स्टोर करें।

एक बार जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तो आप इसे एक हफ्ते के लिए फ्रिज में भी स्टोर कर सकती हैं।

ऐसे बनाएं रोज वॉटर। चित्र:शटरस्टॉक

गुलाब जल के लिए कौन सी पंखुड़ियां होती हैं सबसे अच्छी

यदि आपने अपने गार्डन में गुलाब लगा रखे हैं, तब आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। आप इन्हें सुबह – सुबह तोड़ सकती हैं जब यह खिले हों, तब यह ज़्यादा फ्रेश और खुशबुदार होते हैं। यदि आप बाहर से गुलाब खरीद रही हैं, तो सुनिश्चित करें कि वे ऑर्गैनिक वातावरण में उगाए गए हों, यानी पेस्टिसाइड फ्री ताकि गुलाबजल केमिकल फ्री हों।

क्या खुश्क और ठंडे मौसम में भी काम आता है गुलाब जल?

गुलाब जल त्वचा में ऑयल और बैक्टीरिया के विकास को पूरी तरह से नियंत्रित करता है। इस प्रकार यह पिंपल्स को भी कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह शुष्क त्वचा के लिए एक बेहतरीन हाइड्रेटिंग एजेंट के रूप में काम कर सकता। सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन एक आम समस्या है, लेकिन गुलाब जल इसमें आपकी मदद कर सकता है, क्योंकि यह त्वचा को नमी भी प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें ; Waxing at home : पार्लर जाने की बजाए घर पर कर रहीं हैं वैंक्सिंग, तो इन गलतियों से रहें सावधान

ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख