हाथों से लेकर पैरों तक शरीर पर मौजूद बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। परंतु यदि आप इस पर ज्यादा पैसे और समय खर्च नहीं करना चाहती हैं, तो आप इसे घर पर आजमा कर देख सकती हैं। हालांकि, मन में यह सवाल बना रहता है कि घर पर सुरक्षित तरीके से वैक्स कैसे करें? मगर परेशान न हों, क्योंकि थोड़ी सी सावधानी बरत कर आप घर पर भी आराम से वैक्स कर सकती हैं। आइए जानते हैं वैक्सिंग का सही तरीका और इस दौरान वे गलतियां जो आपको नहीं दोहरानी हैं।
शरीर के बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग एक किफायती तरीका है, लेकिन यह काफी दर्दनाक हो सकता है। कुछ महिलाएं वैक्सिंग करवाते वक़्त ज्यादा तो कुछ कम दर्द का अनुभव करती हैं। इसलिए, अपने बॉडी से अनचाहे बालों को हटाने के लिए घर पर खुद से वैक्स करने की योजना बना रही हैं, तो उचित परिणाम के लिए बताए गए निर्देशों का ठीक से पालन करे। वैक्सिंग करते वक़्त महिलाएं कुछ गंभीर गलतियां करती हैं, जिस वजह से बाद में उन्हें परिशनियों का सामना करना पड़ता है।
हेल्थ शॉट्स ने डर्मा मिरेकल क्लिनिक के संस्थापक और निदेशक डॉ नवनीत हारोर से बात की जिन्होंने त्वचा की समस्याओं से बचने के लिए घर पर वैक्सिंग करते वक़्त सचेत रहने के लिए 5 टिप्स दिए हैं।
वैक्सिंग के पहले त्वचा को तैयार करना महत्वपूर्ण है। डॉ हारोर कहते हैं की “अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करें। आप चीनी और जैतून के तेल को एक साथ मिलाकर घर पर शुगर स्क्रब बना सकती हैं।” स्क्रब को सर्कुलर मोशन में त्वचा पर लगाएं और फिर गर्म पानी से धो लें।
आप जिस एरिया में वैक्स करने जा रही हैं, उस एरिया को ट्रिम कर लें। यह वैक्स को बालों में बेहतर तरीके से चिपकने में मदद करेगा और प्रक्रिया को बहुत आसान बना देगा।
1. अपनी त्वचा को वैक्स के लिए तैयार करने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी है।
2. बहुत अधिक वैक्स का इस्तेमाल न करें। साथ ही इसकी कंसिस्टेंसी ज्यादा गाढ़ी न रखें।
3. वैक्स को पूरी तरह सूखने से पहले इसे न हटाएं, नहीं तो त्वचा में जलन हो सकती है।
4. एक जगह पर महीने में एक बार से ज्यादा वैक्स न करें।
5. वैक्स को ज़्यादा गरम न करें। इसे लगाने से पहले चेक करें, और इसे कमरे के तापमान पर रखें।
अगर आपको सनबर्न या त्वचा में अन्य प्रकार का जलन है तो वैक्सिंग करने से बचें।
यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं तो वैक्सिंग से बचें।
खुले घाव पर भूलकर भी वैक्सिंग न करें।
पीरियड्स के दौरान भी वैक्सिंग करने से बचें।
डॉ हारोर कहते हैं की “घर पर वैक्सिंग करना त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही पैसे बचाने में भी आपकी मदद करता है। यदि आप इस दौरान सावधान नहीं रहती हैं, तो आप आसानी से गलतियों का शिकार हो सकती हैं। जिससे त्वचा में जलन, इनग्रोन हेयर, जलने के निशान, छाले जैसी समस्या हो सकती हैं।”
पोस्ट वैक्स की ऐसी समस्यायों से बचने के लिए, और घर पर वैक्सिंग करने के अनुभव को अच्छा और कम दर्दनाक बनाना चाहती है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1 : वैक्स शुरू करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ करके सुखा लें।
स्टेप 2 : वैक्स के गर्म होने पर इसे हीटर से निकाल कर अपनी त्वचा पर बालों के बढ़ने की दिशा में लगाएं। इसे लगाने के लिए वैक्स एप्लीकेटर का इस्तेमाल करें।
नोट : जिस एरिया में आप वैक्स करने जा रही हैं, उस पर वैक्स की एक पतली परत लगाएं।
स्टेप 3 : एक बार जब आप वैक्स लगा लें, तो एक वैक्स स्ट्रिप लें और इसे जहां आप वैक्स कर रही हैं उस एरिया पर रगड़ें, ताकि वैक्स उसमें चिपक जाए।
स्टेप 4 : अब इसे हेयर ग्रोथ के डायरेक्शन में हीं तेजी से निकालें। वैक्स स्ट्रिप हटाते वक़्त अधिक दबाव न डालें।
स्टेप 5 : दर्द से राहत पाने के लिए अपनी हथेली को तुरंत वैक्स की गयी त्वचा पर दबाएं।
नोट : वैक्स करने के बाद त्वचा को एलर्जी और इंफेक्शन से बचाने के लिए क्रीम और बॉडी लोशन से मसाज दें। यदि एलोवेरा जेल है, तो यह भी काफी इफेक्टिव रहेगा।
अब आप त्वचा पर जहां भी वैक्स करना चाहती हैं, इस प्रक्रिया को दोहराएं। वैक्स करने के तुरंत बाद गुनगुने पानी में तोलिया भिगोकर वैक्स की गई स्किन एरिया को साफ करना न भूलें।
यह भी पढ़ें : आपके होंठ बता रहे हैं कि आप डिहाइड्रेटेड हैं, जानिए इससे बचने के 4 प्रभावी घरेलू उपाय
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।