लॉग इन

Constipation Awareness Month : पेट दर्द से लेकर मानसिक समस्याओं का भी कारण बन सकती है कब्ज, जानिए इसके बारे में सब कुछ

हर दिन मलत्याग करना और फ्रेश महसूस करना जरूरी है। पर कुछ लोग सप्ताह में दो बार भी मलत्याग नहीं कर पाते। ऐसे लोगों को क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन की समस्या होती है, जानिए इसके लक्षण और इससे होने वाली समस्याएं।
दिसंबर को ‘कॉन्स्टिपेशन अवेयनेस मंथ’ के रूप में मनाया जाता है। चित्र-अडॉबीस्टॉक
ऐप खोलें

अनियमित दिनचर्या और अनहेल्दी फूड्स ने जो समस्याएं सबसे ज्यादा बढ़ाई हैं, उनमें कब्ज भी शामिल है। कब्ज न केवल आपको दिन भर डिस्टर्ब रखती है, बल्कि कई और समस्याओं का कारण भी बनती है। बढ़ती उम्र के साथ-साथ कुछ दवाएं भी हैं, जो कब्ज का कारण बनती हैं। कभी-कभार शौच ठीक से न हो पाना, किसी के लिए भी सामान्य है। पर जब लगातार ऐसा होने लगे, तो इस पर ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी है। दिसंबर को कब्ज जागरुकता (Constipation Awareness Month) के लिए समर्पित किया गया है। आइए जानते हैं क्रोनिक या भयंकर कब्ज के बारे में और इससे बचने के उपाय।

कई बीमारियों का कारण और लक्षण है कब्ज

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज़, डाइजेस्टिव एंड किडनी डिजीज की एक रिपोर्ट के अनुसार कब्ज़ किसी तरह की बीमारी नहीं हैं, लेकिन किसी अन्य बीमारी का एक लक्षण जरूर हो सकती है। आमतौर पर कब्ज़ थोड़े या लंबे समय तक के लिए हो सकती है।

लंबे समय तक होने वाली कब्ज़ की समस्या को मेडिकल भाषा में ‘क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन’ (Chronic Constipation) कहा जाता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यूनाइटेड स्टेट्स में ‘क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन’ की समस्या एक आम बात है। यूएस में 100 लोगों में से लगभग 16 लोग इस समस्या से पीड़ित है। जिसमें लगभग 33 फीसदी लोगों की उम्र 60 या उससे अधिक है।

यदि सही समय कब्ज़ का इलाज नहीं किया जाए, तो इससे शरीर को काफी क्षति पहुंच सकती हैं। चित्र-अडोबीस्टॉक

आसान भाषा में समझिए क्या है ‘क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन’

जयपुर स्थित नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. श्रीकांत बताते हैं कि कब्ज़ (Constipation) एक सामान्य समस्या है। इसमें व्यक्ति का बोवेल मूवमेंट कम हो जाता है या अनियमित हो जाता है। जिससे व्यक्ति को मलत्याग करने में समस्याएं होने लगती है। जो बच्चों से लेकर बड़ों तक किसी को भी हो सकती है।

डॉ. श्रीकांत बताते हैं कि कई लोगों को भ्रम होता है कि यदि वे हर दिन मलत्याग नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें कॉन्स्टिपेशन की समस्या है। जबकि यदि व्यक्ति को तीन से चार दिन तक स्टूल पास करने में समस्याएं हो, तो ऐसी स्थिति को ‘कॉन्स्टिपेशन’ कहा जाता है। वहीं, यदि यह समस्या कई हफ़्तों या कई महीनों तक चलती हैं, तो इसे ‘क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन’ कहा जाता है।

क्या हैं क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन के लक्षण ?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटीज़, डाइजेस्टिव एंड किडनी डिजीज के अनुसार, व्यक्ति को यदि लंबे समय तक कुछ लक्षण दिखने लगे तो इसका मतलब हैं कि उसे ‘क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन‘ की समस्या है।

– यदि कोई व्यक्ति एक सप्ताह में तीन से कम बार मल त्याग करता है, तो उसे ‘क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन’ की समस्या है।
– यदि मल हार्ड, ड्राई और लम्प्स जैसा होता है तो यह भी ‘क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन’ का एक लक्षण है।
-मल त्यागने में कठिनाई या असहनीय दर्द होना।
-ऐसा महसूस होना कि अभी पेट साफ नहीं हुआ है और कुछ बाकी रह गया है।

कब करना चाहिए डॉक्टर से संपर्क ?

डॉ. श्रीकांत के अनुसार ‘क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन’ में सही समय तक डॉक्टर को दिखाना बहुत आवश्यक है। यदि आप भी इस असमंजस में हैं कि आपको होने वाली समस्या आम कॉन्स्टिपेशन है या ‘क्रोनिक कॉन्स्टिपेशन’ तो आपको सही लक्षण समझ के तुरंत उसका उपचार कराना चाहिए।

यदि अचानक से बिना किसी कारण के आपका वजन घटने लगे तो यह एक संवेदनशील समस्या है, ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

-मलाशय से खून आएं, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
-पेट में लगातार दर्द होना
-गैस पास करने में समस्या होना
-बार-बार उलटी लगना या बुखार की समस्या होना
-पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

 

अपने आहार में भरपूर मात्रा में फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें। चित्र : शटरस्टॉक

इस सभी तरह के लक्षण दिखने के साफ़ संकेत हैं कि आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

1 बढ़ सकती है बोवेल समस्याएं: लंबे समय तक होने वाली कब्ज़ की परेशानी के चलते पाइल्स, फिस्चर और बोवेल प्रोलैप्स जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

2 गैस्ट्रिक समस्याओं में हो सकती है वृद्धि: लंबे समय तक कब्ज़ रहने से में कई गैस्ट्रिक समस्याएं जैसे एसिडिटी, गेस्टोइंटेस्टाइनल रिफ्लक्स और आँतों की प्रोब्लेम्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

3 मानसिक समस्याएं: लंबे समय तक कब्ज़ से स्ट्रेस, डिप्रेशन, एंग्जाइटी जैसी मानसिक समस्याएं भी हो सकती हैं।

4 असहनीय दर्द: कब्ज़ के कारण पेट में असहनीय दर्द हो सकता है।

यह भी पढ़ें: खराब पोश्चर भी हो सकता है कब्ज और पाचन संबंधी समस्याओं का कारण, जानिए कैसे

कार्तिकेय हस्तिनापुरी

पिछले कई वर्षों से मीडिया में सक्रिय कार्तिकेय हेल्थ और वेलनेस पर गहन रिसर्च के साथ स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं, तो फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा उनका मानना है। ...और पढ़ें

अगला लेख