लॉग इन

दिल के मामले में घातक हो सकती है आपकी लापरवाही, एक्सपर्ट बता रहे हैं साइलेंट हार्ट अटैक के संकेत

हार्ट अटैक दुनिया में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है कि साईलेंट हार्ट अटैक क्या होता है और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है।
एक्सपर्ट से जानिए क्या होता है साइलेंट हार्ट अटैक? चित्र : शटरस्टॉक
Dr. Amit Kumar Singhal Updated: 23 Oct 2023, 09:54 am IST
ऐप खोलें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार दुनियाभर में हर चौथी मृत्यु हृदय या धमनियों से सम्बंधित बीमारियों की वजह से होती है। इनमें सबसे प्रमुख है हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक।

हमारा हृदय एक पंप है जिसका कार्य है पूरे शरीर को खून की आपूर्ति करना। हृदय को कार्य करने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है, जो उसे कोरोनरी धमनियों (Coronary Artery) द्वारा रक्त पहुंचाकर उपलब्ध करवाई जाती है।

जानिए क्या है हार्ट अटैक के मुख्य कारण

उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, धूम्रपान, तम्बाकू का सेवन, गरिष्ठ भोजन, व्यायाम का अभाव, तनाव व कुछ जेनेटिक कारणों की वजह से धीरे-धीरे दिल की नसों में चर्बी का जमाव होता है और रूकावट पैदा होने लगती है।

शुरूआत में छाती में दर्द होता है और बाद में रूकावट बढ़ने पर दिल का दौरा भी पड़ सकता है। लगभग एक तिहाई मरीजों में ही हार्ट अटैक (Heart Attack) के चिर परिचित लक्षण होते हैं। जिनमें एक-तिहाई हार्ट अटैक के केस साईलेंट रहते हैं।

हार्ट अटैक से कैसे अलग है साइलेंट हार्ट अटैक

कुछ मरीजों में साइलेंट हार्ट अटैक के सामान्य लक्षण कुछ अलग तरीके से देखने को मिलते हैं जैसे – छाती में दर्द न होकर कोई और लक्षण! जिन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है और इस वजह से इलाज में देरी और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है।

सीने में दर्द साइलेंट हार्ट अटैक का कारण भी हो सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

साईलेंट अटैक में घबराहट, बैचेनी, पसीना, सीने में दबाव, गले में कुछ अटकना, पेट में दर्द, हाथों में दर्द, उल्टी, चक्कर, मूर्छा या हार्ट अटैक आदि शुरूआती लक्षण हो सकते हें।

हाई रिस्क मरीज़ों मे चिकित्सक की सलाह पर एस्पिरिन व अन्य दवाईयों की मदद से हार्ट अटैक को रोका जा सकता है। इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी द्वारा बंद नस को स्टेंट डालकर खोल कर जान बचाई जा सकती है। इससे तुरंत लक्षणों में आराम आने लगता हे और यह दिशा निर्देशों के हिसाब से श्रेष्ठ उपचार है।

साइलेंट हार्ट अटैक मधुमेह के मरीजों व अत्यधिक युवा व वृद्ध लोगो में ज्यादा देखने को मिलते हैं। ऐसे में महत्वपूर्ण यह है कि हम सभी अपने स्वास्थ्य और बीमारियों को लेकर सजग रहें।

ऐसे करें अपना बचाव

नियमित व्यायाम,संतुलित आहार, धूम्रपान और शराब से दूरी, बीपी, शुगर पर कंट्रोल, तनाव का बेहतर प्रबंधन व नियमित स्वास्थ्य की जांच साईलेंट अटैक से बचने में आपकी मदद कर सकते हैं।

साइलेंट हार्ट अटैक के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। चित्र: शटरस्टॉक

हार्ट अटैक पड़ने पर तुरंत किसी नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आवश्यक है। सर्वविदित है कि बचाव उपचार से बेहतर होता है। इसलिए एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

साथ ही साथ खुद के प्रति अलर्ट रहना भी आवश्यक है। कभी भी असामान्य लक्षण नज़र आएं तो नज़रअंदाज न करे व तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें।

हार्ट अटैक में समय पर उपचार जीवन बचा सकता है और किसी भी तरह की देरी जानलेवा साबित हो सकती हे।

यह भी पढ़ें : किसी भी कुकिंग ऑयल से ज्यादा हेल्दी है आपका पारंपिरक सरसों का तेल, जानिए कैसे

Dr. Amit Kumar Singhal

Dr. Amit Kumar Singhal is senior cardiologist, Fortis Escorts Hospital, Jaipur ...और पढ़ें

अगला लेख