आप अपने डेली रुटीन में कई ऐसे योगासनों को शामिल कर सकती हैं, जो आपकी ह्रदय गति और पूरी हार्ट हेल्थ में सुधार लाने में मदद करेंगे। जानिए हार्ट हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए कुछ योगासन।
वृक्षासन (tree pose) - वृक्षासन आपको शरीर के साथ संतुलित बनाने में मदद करता है। यह कंधों को चौड़ा करता है और दिल की नसों को खोलता है। इस योगासन को करने के लिए आप दोनों हाथों को एकसाथ मिलाकर ऊपर की और स्ट्रेच करें। साथ ही, अपना एक पंजा दूसरी जांघ पर रखें और बारी - बारी से इसे होल्ड करने की कोशिश करें।