लॉग इन

बच्चा पार्टी को पिज्जा से प्यार, तो मैदे की बजाए उन्हें खिलाएं मूंग दाल से बना ये हेल्दी पिज्जा, नोट कीजिए रेसिपी

पिज्जा हम सभी को पसंद होता है लेकिन पिज्जा मैदे और चीज़ से बना होने के कारण हेल्दी नहीं होता है लेकिन अगर आपको पिज्जा पसंद है तो आज हम आपको हेल्दी पिज्जा की रेसिपी बताने जा रहें है।
मूंग दाल से बनाएं पिज्जा। चित्र- अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 26 Jan 2024, 15:30 pm IST
ऐप खोलें

फिटनेस फ्रीक या जो लोग वजन कम करना चाहते है, जिस लोगों को डायबिटीज है उन लोगों को पिज्जा जैसी किसी भी चीज से बचना पड़ता है। पिज्जा मौदे और चीज से बना होन के कारण एक अनहेल्दी फूड हो जाता है। मैदा कार्बोहाइड्रेट अधिक मात्रा में देता है जिससे शुगर बढ़ने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन अगर आप भी पिज्जा के शौकिन है और मैदे वाले पिज्जा से बचना चाहते है तो आज हमारे पास है आपके लिए एक हेल्दी पिज्जा का ऑप्शन।

जब हम पिज्जा की टॉपिंग का बात करते है तो उसमें बहुत सारी सब्जियों का इस्तेमाल होता है जो की हेल्दी होती है उसमें आप अपने मनपसंद की कोई भी सब्जी मिला सकते है। लेकिन यदि आप इसके अनहेल्दी चीज की बात करें तो वो होता है इसका बेस। पिज्जा का बेस इसकी नीव होती है। इसलिए अगर आपको किसी चीज में बदलाव करना है तो वो इसके बेस में बदलाव करना है।

जब हम पिज्जा की टॉपिंग का बात करते है तो उसमें बहुत सारी सब्जियों का इस्तेमाल होता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

चलिए अब जानते है हेल्दी पिज्जा की रेसिपी

इसके लिए आपको चाहिए

मूंग दाल 3/4 कप
1 हरी मिर्च
अदरक 1/2 छोटा चम्मच
नमक और हल्दी
ईनो 1/2 छोटा चम्मच
दही
शिमला कटी हुई
मशरूम
पनीर
टमाटर

पौष्टिक होने के साथ झटपट तैयार भी होता है ये पिज्जा। चित्र : शटरस्टॉक

ऐसे बनाएं पिज्जा

मूंग दाल को धो लें और इसे थोड़ी देर के लिए भिगो लें।

जब दाल अच्छे से भीग जाए तो इसे मिक्सी में डाले साथ में मिर्च, अदरक, हल्दी, नमक भी डाल दें। इसे अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट बना लें।

इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें उसमें ईनो को मिक्स करें।

एक पैन को गैस पर रखें, पैन में हल्का तेल लगाने के बाद इस बैटर को पैैन में डाल दें।

जब पिज्जा का बेस एक तरह सिक जाए तो उसे पलट दें। अब इस बेस पर पिज्जा सॉस लगाएं।

इसके ऊपर अपने मन पसंद की सब्जियों को डालें। सभी इसके बाद इसके ऊपर थोड़ी सी दही डाल दें। ये दही आपके लिए चीज़ का काम करेगी।

सब डालने के बाद आप 10 मिनट के लिए पिज्जा को ढक कर पकने दें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ये भी पढ़े- हाजमा ठीक कर इम्युनिटी भी बढ़ाती है ये मूली वाली चटनी, ट्राई करें ये ट्रेडिशनल और टेस्टी रेसिपी

संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख