लॉग इन

बालों के लिए सुपर इफेक्टिव इंग्रीडिएंट है मेहंदी, बस इन 5 गलतियों से बचना है जरूरी

शुद्ध हिना पाउडर और बालों के लिए जड़ी-बूटियों का उपयोग करते समय, आप स्टेनलेस स्टील के कटोरे का उपयोग कर सकते हैं। वैसे लोग इसके लिए लोहे के कटोरे का उपयोग करते है, क्योंकि इससे अधिक डाई रिलीज होती है।
कुछ लोग जब मेंहदी का घोल तैयार करते हैं, तो उसमें नीबू का रस मिला देते हैं, जो कि एक बहुत गलत चीज है। चित्र : शटरस्टॉक
संध्या सिंह Published: 9 Apr 2024, 11:00 am IST
ऐप खोलें

जब भी सौंदर्य की बात आती है, तो हम सभी घरेलू जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। मेहंदी ऐसी ही एक हर्ब है, जिसका इस्तेमाल सालों से हमारे घरों में होता आया है। इसे बालों को कलर करने की पहली हर्बल डाई की तरह भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। जबकि काले बालों में बर्गेंडी कलर की हल्की आभा देने के लिए भी लड़कियां इसे बालों पर अप्लाई करती हैं। सौंदर्य विशेषज्ञ भी मानते हैं कि मेहंदी एक नेचुरल हेयर कंडीशनर है। इसके बावजूद कुछ लोगों के बाल मेहंदी लगाने से खराब हो जाते हैं। अगर आपकी समस्या भी यही है, तो जानिए वे गलतियां जो मेहंदी लगाने के दौरान की जाएं, तो बाल खराब हो सकते हैं।

यहां हैं वे 5 गलतियां जिन्हें मेहंदी लगाने के दौरान नहीं करना चाहिए

मेंहदी में नींबू का रस मिलाना

कुछ लोग जब मेंहदी का घोल तैयार करते हैं, तो उसमें नीबू का रस मिला देते हैं, जो कि एक बहुत गलत चीज है। आपको मेंदही में नींबू के रस को नहीं मिलाना है। नींबू का रस एसिडिक होता है और आपके बालों को बहुत रूखा बना सकता है। आप चाहें तो नींबू के रस का एक बूंग मिला सकते हैं। जहां तक हो सके इसमें केवल पानी का ही इस्तेमाल करें। इसमें आप कॉफी ब्रू का भी उपयोग कर सकते हैं । कैमोमाइल टी का उपयोग भी इसमें किया जा सकता है।

मेहंदी का उपयोग करते समय बहुत से लोगों ने अपने कर्ल के खत्म हो जाने की समस्या होती है। चित्र: अडोबी स्टॉक

मेंहदी को प्लास्किट के कटोरे में घोलना

शुद्ध हिना पाउडर और बालों के लिए जड़ी-बूटियों का उपयोग करते समय, आप स्टेनलेस स्टील के कटोरे का उपयोग कर सकते हैं। वैसे लोग इसके लिए लोहे के कटोरे का उपयोग करते है, क्योंकि इससे अधिक डाई रिलीज होती है। इसे मिलाने के लिए एक स्पैटुला का उपयोग कर सकते हैं। प्लास्टिक के कटोरे का उपयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि उसमें छेद होते है और जड़ी-बूटियां कटोरे पर दाग लगा देंगी।

खाली मेंहदी घोलना

मेहंदी का उपयोग करते समय बहुत से लोगों ने अपने कर्ल के खत्म हो जाने की समस्या होती है। ऐसे लोगों की बहुत कम संख्या है जिनके बाल ढीले नहीं होते। यदि आप अपने कुछ कर्ल बनाए रखना पसंद करते हैं, तो उसके लिए आपको आंवला पाउडर मिलाना चाहिए। लेकिन ये भी जान लें कि आंवला पाउडर मेहंदी के रंग को कम करता है। यदि आप अपने कर्ल को खोना नहीं चाहते हैं, तो आप अपने बालों में कर्ल बनाए रखने के लिए अपनी मेंहदी में आंवला पाउडर का भी उपयोग कर सकते हैं।

बहुत कम समय के लिए मेंहदी को भिगोना

मेहंदी से अच्छा रंग पाने के लिए इसे रूम टेमप्रेचर पर कम से कम 8-12 घंटे तक भिगोना चाहिए। लेकिन मेहंदी को भिगोने के तुरंत बाद इस्तेमाल करने से आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। बेहतर परिणाम के लिए मेहंदी को पर्याप्त समय तक भिगोकर रखें।

बालों में कोई भी ट्रीटमेंट करने से पहले वो साफ होने चाहिए। चित्र- अडोबी स्टॉक

गंदे बालों में मेंहदी लगा लेना

आप जब भी अपने बालों को कटवाते है या डाई करवाने के लिए सैलून में जाते है तो आपके बालों को सबसे पहले धोया जाता है। ऐसी इसलिए किया जाता है क्योंकि बालों में कोई भी ट्रीटमेंट करने से पहले वो साफ होने चाहिए तभी वे आपके बालों में ठीक तरह से काम करेंगे। इसलिए अगर आप घर पर भी मेंहदी लगाते है तो आपको सबसे पहले आपके बालों को अच्छी तरह से धोने और साफ करने की जरूरत होती है। कई लोग गंदे बालों में ही मेंहदी लगा लेते है जो की उनके बालों को बहुत खराब कर सकता है। इससे आपके बालों में मेंहदी का रंग भी पूरी तरह से नहीं चढ़ पाएगा।

ये भी पढ़े- वेट लॉस कर स्किन का ग्लो भी बढ़ाते हैं मसालों से तैयार ये 5 डिटॉक्स वॉटर, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख