बरसों पुराना आजमाया हुआ नुस्खा है चंदन और मुलतानी मिट्टी का उबटन, जवां-दमकती त्वचा के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
होली के रंगो की वजह से अगर आपके भी स्किन की चमक गायब हो चुकी है, या गर्मी के मौसम में टैनिंग हो रही है तो आपको ये उबटन बहुत पसंद आने वाला है। चंदन और मुलतानी मिट्टी का ये उबटन आपकी स्किन को एक ठंडक देने के साथ साथ स्किन को ग्लोइंग करने में मदद करेगा। गर्मियों के मौसम में आपको स्किन को ठंडक देनी होती है जिसके लिए चंदन और मुलतानी मिट्टी का उबटन सबसे बेस्ट है।
चंदन और मुलतानी मिट्टी के उबटन के फायदे
एक्ने और पिंपल की समस्या को कम करता है
चंदन और मुल्तानी मिट्टी दोनों में एंटीबैक्टिरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। वे त्वचा से अतिरिक्त तेल और खराब चीजों को अवशोषित करते हैं, पोर्स को खोलते हैं जुससे एक्ने की समस्या कम होती है।
ऑयली चेहरे की समस्या को कम करता है
मुल्तानी मिट्टी में तेल को अवशोषित करने वाले गुणों के लिए जानी जाती है, जो इसे ऑयली त्वचा वाले लोगों के लिए एक अच्छी सामाग्री बनाती है। जब चंदन के साथ इसका पैक बनाया जाता है, तो यह सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने, त्वचा को मैट बनाए रखने और चिकनापन को रोकने में मदद करता है।
स्किन की जलन को शांत करने में मददगार
चंदन में सूजन-रोधी गुण होते हैं जो त्वचा पर होने वाली जलन को शांत करते हैं। जब मुल्तानी मिट्टी और चंदन को फेस पैक के रूप में लगाया जाता है, तो यह स्किन से रेडनेस, सूजन और खुजली को कम करने में मदद करता है। यह सनबर्न को कम करने में भी मदद करता है।
स्किन को चिकना करने में मदद करता है
चंदन और मुल्तानी मिट्टी का पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और नई कोशिका को बढ़ाने में मदद करता है। इस फेस पैक के नियमित उपयोग से त्वचा की बनावट में सुधार करने, उसे चिकना, मुलायम और अधिक चमकदार बनाने में मदद मिलती है।
स्किन के कॉम्प्लेक्शन में सुधार करता है
चंदन में त्वचा के रंग को बेहतर करने वाले गुण होते हैं जो काले धब्बे और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं। इस पैक को लगाने से दाग-धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है जिससे पिगमेंटेशन दूर होती है।
कैसे बनाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए
मुल्तानी मिट्टी 2 बड़े चम्मच
चंदन पाउडर 1 बड़ा चम्मच
गुलाब जल या सादा पानी
नींबू के रस या शहद की कुछ बूंदें
ऐसे बनाएं चंदन और मुल्ततानी मिट्टी का फेस पैक
एक साफ कटोरे में 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं।
एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए इसमें धीरे-धीरे गुलाब जल या सादा पानी मिलाएं। इसका एक चिकना पेस्ट बनने तक मिलाएं।
ज्यादा लाभ के लिए, आप पैक में नींबू के रस या शहद की कुछ बूंदें मिला सकते हैं। नींबू का रस त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है, जबकि शहद हाइड्रेशन में मदद करता है।
फेस पैक तैयार हो जाने पर इसे एक साफ ब्रश या अपनी उंगलियों का उपयोग करके अपने साफ किए हुए चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
सूखने पर फेस पैक को गुनगुने पानी से धीरे से धो लें। अपनी त्वचा को मुलायम तौलिए से थपथपाकर पोंछ लें।
अगर आपको और अच्छा परिणाम चाहिए तो आप इस पैक को अपने चेहरे पर सप्ताह में 2 से 3 बार लगा सकतें हैं।
ये भी पढ़े- मेल हॉर्मोन की अधिकता बढ़ा देती है चेहरे पर अनचाहे बाल, यहां हैं इनसे छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय