हल्दी के ये 5 इम्युनिटी बूस्टर शॉट्स रखेंगे आपको मानसून में हेल्दी और फिट 

बारिश के मौसम में यदि इम्यून सिस्टम को मजबूत करना चाहती हैं, तो अपनी डाइट में हल्दी को शामिल करें। हल्दी को टेस्टी और न्यूट्रीशियस रूप में भोजन में शामिल करने के लिए यहां पांच तरीके बताए गए हैं।
हल्दी को किसी भी रूप में लिया जाए, यह इम्यूनिटी को बूस्ट करता है। चित्र: शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published on: 11 Jul 2022, 09:00 am IST
ऐप खोलें

हल्दी को इंडियन सैफ्रन भी कहा जाता है। आयुर्वेद में औषधि के रूप में इसका लंबे समय से प्रयोग होता रहा है। हल्दी का चमकीला पीला रंग इसके अंदर मौजूद करक्यूमिनोइड के कारण होता है। करक्यूमिन (Curcumin) पावरफुल कंपाउंड है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इन दिनों बारिश का मौसम है और इस मौसम में हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। बचपन में बारिश का मौसम शुरू होते ही मां डाइट में हल्दी के प्रयोग को बढ़ा देती थी। वह दूध में हल्दी डालकर पिलाने के अलावा और कई तरीके से पूरे परिवार को हल्दी का पोषण देती थी। मां कहती है कि बारिश के मौसम में हल्दी का प्रयोग जरूर करना चाहिए। क्योंकि यह हमारे इम्यून सिस्टम (How to add haldi in diet) को मजबूत करता है।

ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम कर इम्युनिटी को करती है मजबूत

हल्दी एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करती है। इसलिए यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। एंटीऑक्सिडेंट खास प्रकार के सेल डैमेज को धीमा करता है। विटामिन सी और ई एंटीऑक्सीडेंट हैं, जो फलों और सब्जियों में भरपूर मात्रा में होते हैं। जब हम एक्सरसाइज करते हैं या डाइट एनर्जी में परिवर्तित होती है, तो शरीर के अंदर स्वाभाविक रूप से फ्री रेडिकल्स का निर्माण होता है। 

सिगरेट का धुआं, प्रदूषण आदि से भी फ्री रेडिकल्स बनते हैं, जो बॉडी मे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ाते हैं। उम्र का असर इसी कारण दिखता है। फ्री रेडिकल्स सेल डैमेज को सबसे अधिक ट्रिगर करते हैं। एंटीऑक्सिडेंट फ्री रेडिकल्स पर हमला करके ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस का मुकाबला करते हैं और शरीर को मजबूत बनाते है। 

इस तरह से हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट न सिर्फ इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, बल्कि उम्र के असर को भी कम करते हैं।

यहां हैं हल्दी के प्रयोग के तरीके

हल्दी को किसी भी रूप में लिया जाए, वह गुणकारी होती है। हल्दी को कूल ड्रिंक के तौर पर भी अपनाया जा सकता है। यहां हल्दी अजवाइन, आइस के साथ दूध हल्दी, ऑरेंज हल्दी स्मूदी, बनाना-हल्दी स्मूदी और पाइनएपल हल्दी स्मूदी के रूप में भी प्रयोग करने के 5 तरीके बताए जा रहे हैं।

इन टेस्टी तरीकों से करें अपने आहार में हल्दी को शामिल 

1 हल्दी आजवाइन कूल ड्रिंक

आमतौर पर हम बारिश के मौसम में लोग पानी कम पीते हैं। यदि आप भी ऐसा करती हैं, तो जान लें कि पानी पीने से शरीर से टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं। यदि आप लिक्विड इंटेक के साथ-साथ इम्यूनिटी भी बूस्ट करना चाहती हैं, तो आजमाएं हल्दी आजवाइन कूल ड्रिंक।

कैसे करें प्रयोग

एक गिलास पानी में वन फोर्थ टी स्पून हल्दी पाउडर और हाफ टी स्पून आजवाइन डाल दें।

इसे मीडियम फ्लेम पर उबाल लें।

ठंडा होने पर छान कर पिएं। इसे दिन में 2-3 बार भी पीया जा सकता है।

2 आइस के साथ दूध हल्दी

सर्दियों में तो हल्दी-दूध लिया जाता है, लेकिन बारिश के मौसम में भी हल्दी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।

कैसे करें प्रयोग

1 गिलास दूध में 1 पिंच हल्दी डालकर उबाल लें।

 यदि आपको डायबिटीज नहीं है, तो उबालने के बाद 1 टीस्पून शहद मिलाएं। इसे स्किप भी कर सकती हैं।

इसमें हाफ टी स्पून मखाना पाउडर मिला लें।

अच्छी तरह ठंडा होने पर 2 आइस क्यूब्स डाल कर पिएं।

गले में खुश्की होने पर आइस स्किप भी कर सकती हैं।

3 ऑरेंज हल्दी स्मूदी

ऑरेंज और हल्दी विटामिन सी का प्रमुख स्रोत होने के कारण इम्यूनिटी बढ़ाता है।

कैसे करें प्रयोग

1 ऑरेंज से बीज निकाल लें।

उसमें 1 पिंच हल्दी डाल दें।

आधा कप पानी के साथ दोनों को मिक्स कर हाई स्पीड ब्लेंडर में पीस लें।

इस स्मूदी को बारीक कटे ड्राय फ्रूट्स से गार्निश कर सकती हैं।

4 बनाना हल्दी स्मूदी

केला भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। बारिश के मौसम में बनाना हल्दी स्मूदी पीकर आप अपनी इम्युनिटी बढ़ा सकती हैं। 

कैसे करें प्रयोग

1 केला को आधा कप ठंडे दूध के साथ मैश कर लें।

इसमें 1 पिंच हल्दी और 2 बादाम, 2 काजू डालकर ब्लेंडर में अच्छी तरह पीस लें।

चाहें, तो हल्दी को दूध में डालकर पहले पका लें।

5 पाइनएप्पल हल्दी स्मूदी

विटामिन सी का बढ़िया स्रोत होने के कारण पाइनएप्पल का सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक है।

हल्दी की टेस्टी ड्रिंक आपको रख सकती है सेहतमंद। चित्र: शटरस्‍टॉक

कैसे करें प्रयोग

पाइनएप्पल को धोकर काट लें।

इन पीसेज के साथ 1 पिंच हल्दी मिक्स करें।

हाई स्पीड ब्लेंडर में पीस लें।

अनार के दानों से सजाकर इसका सेवन करें और इम्युनिटी बढ़ाएं। 

यहां पढ़ें:-क्या मांसाहार का वीगन ऑप्शन हो सकता है प्लांट बेस्ड मीट? जानते हैं एक्सपर्ट की राय 

लेखक के बारे में
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

Next Story