रिलेशनशिप में महसूस कर रहीं हैं सम्मान की कमी, तो आपको 6 बातों पर ध्यान देने की है जरूरत
प्यार करना सभी को बहुत आसान लगता है, लेकिन यह जितना आसान दिखता है उतना होता नहीं है। एक-दूसरे के साथ रहना और एक-दूसरे को सम्मान देते हुए रिश्ते में प्यार बनाए रखना दो अलग-अलग चीजें हैं। एक समय के बाद बहुत सारे जोड़े एक-दूसरे से ऊब और तनाव का सामना करने लगते हैं। जिसकी वजह है आपसी सम्मान में कमी। हम सभी चाहते हैं कि रिश्ते में हमें सम्मान मिले, पर यह कैसे पाया जा सकता है? हेल्थ शॉट्स पर एक रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानते हैं इसके बारे में।
इस बारें में ज्यादा जानने के लिए हमने बाते की रूचि रूह से। रूचि मनोचिकित्सक और थेरेपिस्ट है। रूचि रूह इंस्टाग्राम पर (therapywithruchi) के नाम से मौजूद हैं और रिलेशनशिप और मेंटल हेल्थ पर कई जानकारी परक कंटेंट बनाती हैं।
रिलेशनशिप एक्सपर्ट बता रहीं हैं रिश्ते में सम्मान पाने के टिप्स
रूचि रूह बताती हैं कि सम्मान और साथ में समय बिताने की इच्छा किसी भी स्वस्थ रिश्ते का आधार होना चाहिए। किसी को भी अपना सम्मान या समय एक साथ जीतने के लिए अतिरिक्त प्रयास नहीं करना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपका रिश्ता स्वस्थ है, तो अपने साथी से अधिक सम्मान और समय पाने के लिए ये काम कर सकती हैं।
ये भी पढ़े- Korean Red Ginseng : इम्युनिटी बूस्टर कोरियन हर्ब जिनसेंग है कोरोना से बचाने में भी कारगर, जानिए इसकी खासियत
1. रिलेशनशिप में पूरी तरह खप न जाएं
यह आपको उल्टा लग सकता है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि आप अन्य गतिविधियां भी करें। ताकि आप अपने पार्टनर के पीछे क्रेजी होने की बजाए एक अच्छे दाेस्त की तरह उसके साथ पेश आ सकें। यह आपके जीवन को और अधिक अच्छा बना सकता है और आप स्वयं को अपने साथी की कंपनी में काफी अनंदित महसूस कर सकती हैं।
2. एक दूसरे की रिस्पेक्ट करें
रूचि रूह बताती है कि सम्मान एक ऐसी चीज है जिसे सम्मान देकर कमाया जा सकता है। अपने साथी और खुद को आदर्श मज़ाक करने से ज्यादा सार्थक बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करें। आप उन्हें आराम से सुने न कि उनका सलहाकार बनने की कोशिश करें। सम्मान किसी भी स्वस्थ रिश्ते का एक अनिवार्य घटक है।
3. एक जैसी हॉबीज ढूंढने की कोशिश करें
उन चीजों में रुचि लें जिन्हें वे करना पसंद करते हैं और उनका हिस्सा बनने की कोशिश करें। यदि आप नृत्य या ट्रैवल जैसी किसी गतिविधि का आनंद लेते हैं, तो अपने साथी के साथ मिलकर उन्हें एक्सप्लोर करने की योजना बनाने का प्रयास करें। इसके अलावा, अगर वे ऐसा करना पसंद नहीं करते हैं तो उन्हें बहुत ज्यादा फ्रोस न करें और न कहने के लिए पूरा स्पेस दें।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें4. बाहर जाएं या वीकेंड प्लान बनाएं
आप अपने साथी के साथ कहीं बाहर जाने की योजना बना सकती है या वीकेंड में किसी होटल में रूकने और किसी बाधा के बिना साथ समय बिता सकते है। आप सबसे पहले उनसे पूछें कि क्या वो आपके साथ लंबे वीकेंड को बिताना चाहते है।
5. साथ टाइम बिताने को बाधित न करें
जब आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताते हैं तो फोन और टीवी जैसे ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहें। एक दूसरे के साथ बात करके आप जो भावनात्मक बंधन बनाते हैं, वह आपको उनके साथ मिलने वाले समय का लाभ उठाने में मदद करेगा। जिस समय आप अपने पार्टनर के साथ है उस समय पूरा समय बस उन्हे दें।
6. भावनात्मक तानों की बजाय शांति से बात करें
अपने पार्टनर से किसी भी चीज के बारे में आराम से और शांति से बात करें, न की उन्हें इमोशनल करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपका पार्टनर परेशान हो सकता है। उदाहरण के लिए “आप मेरे साथ समय नहीं बिताते” जैसे आरोपों के बजाय अपने लहजे को प्यार और थोड़ी उदारता से व्यक्त करें।
ये भी पढ़े- क्या बच्चों की सेहत के लिए सेफ हैं ग्लूकोज ड्रिंक्स? जानिए उन्हें गर्मियों में हाइड्रेटेड रखने का तरीका