लॉग इन

वेजाइना पर पिंपल पर हो गया है, तो हम बताते हैं कि क्यों होता है ऐसा

पिंपल तो कहीं भी अच्छें नहीं लगते, खासतौर से जब वे आपके इंटीमेट एरिया में हों, तो और भी ज्यालदा परेशान करते हैं। आइए जानते हैं इनका कारण और उपचार।
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 15:36 pm IST
ऐप खोलें

यह वाकई एक खतरनाक स्थिति हो जाती हैं। आपका परेशान होना स्‍वभाविक है। योनि पर जब कोई दाना या पिंपल होता है, तो ज्‍यादातर महिलाएं इससे परेशान हो जाती हैं। हालांकि यह महिलाओं में होने वाली एक आम समस्‍या है। फि‍र भी इसे बर्दाश्‍त करने या छुपाने की क्‍या जरूरत है। जब आप उसका इलाज कर सकती हैं। हम बताते हैं कि क्‍यों होती है ऐसी स्थिति उत्‍पन्‍न।

आपने ध्‍यान दिया होगा कि आपका इंटीमेट एरिया में ऑयल और डर्ट जल्‍दी जमा हो जाती है। जिसकी वजह से कभी-कभी वहां खास परेशानी भी हो सकती है। इसके बावजूद अगर आपको वेजाइना में दाना हो गया है, वह लाल है और पस से भरा हुआ है, तब भी आपको ज्‍यादा घबराने की जरूरत नहीं है।

पर आखिर ये डर्टी पिंपल्‍स होते क्‍यों हैं? खैर,  इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे तंग कपड़े,  स्वच्छता की कमी या फि‍र हार्मोनल असंतुलन।

यहां हम कुछ और कारण बता रहे हैं, जिनकी वजह से आपको वेजाइना पर पिंपल या दाना हो सकता है :

1 रेजर बर्निंग

यदि आप प्‍यूबिक एरिया को शेव करती हैं और शेविंग के दौरान शेविंग क्रीम का उपयोग नहीं करते हैं, तो आपको यह पिंपल हो सकता है। आमतौर पर छिलने के कारण उस स्किन पर दाना बन जाता है, जिसका मुंह लाल रंग का होता है। कभी-कभी ये एक से ज्‍यादा भी हो सकते हैं और तब इनमें काफी खुजली होती है।

इस समस्‍या से बचने के लिए प्‍यूबिक हेयर पर नारियल तेल का उपयोग करें। चित्र : शटरस्टॉक

अच्छी खबर यह है कि नारियल के तेल या शेविंग क्रीम का उपयोग करके इस समस्‍या से  बचा जा सकता है।

इसके अलावा आप एलोवेरा जेल या एक मॉइस्‍चराइजिंग क्रीम का उपयोग करके भी रेजर बर्नआउट से बच सकती हैं।

2 इनग्रोन हेयर  

न केवल ये अकसर होता है, बल्कि शेविंग की आदत न होने पर भी प्‍यूबिक एरिया में ऐसा हो सकता है। आप यह जानकर आश्चर्यचकित होंगी कि बिकनी एरिया के बाल ज्‍यादा मोटे, जटिल और घुंघराले होते हैं। इसलिए, इनग्रोन हेयर को देखकर परेशान न हों। कई बार इनकी वजह से भी आपको बिकनी एरिया में लाल या पीले दानों का सामना करना पड़ सकता है।

3 फोलिक्‍यूलिटिस

यह बालों के रोम छिद्र में होने वाला संक्रमण है। त्वचा के छिद्र पर गंदगी जमने के कारण वहां दाना हो जाता है इसे फोलिक्‍यूलिटिस कहा जाता है। यह रोम छिद्र में पसीना, गंदगी या बैक्टीरिया के जमने के कारण भी हो सकता है।

 

बिकनी एरिया में संक्रमण सबसे पहले होता है। चित्र : शटरस्टॉक

अब जब आप जानते हैं कि आपकी योनि पर उस दानेे के होने  का कारण क्या है, तो यहां हम आपको बताते हैं कि आप उनसे कैसे निपट सकती हैं:

शुरुआत में जरूरी है कि, उन्हें छेड़ें नहीं :

हमारा मतलब है! इस तरह संक्रमण आसपास के एरिया में भी फैल सकता है और आपको कई और पिंपल्‍स का सामना करना पड़़ सकता है। 

ढीले कपड़े पहनें:

हर दिन ढीले कपड़े पहनने की कोशिश करें और बिस्तर पर जाने पर तंग कपड़े पहनने से बचें। हालांकि, यह और भी महत्वपूर्ण है कि आप सोते समय आरामदायक कपड़े पहनें। और आपके बिकनी एरिया को तो इस समय आराम से सांस लेने की जरूरत है।

दाने  का इलाज करने के लिए गर्म पानी का उपयोग करें:

गर्म पानी में एक साफ कपड़ा भिगोएँ और उसे दानेे पर 10 मिनट के लिए रखें। यह थकाऊ लग सकता है लेकिन यदि अधिक नहीं तो दिन में कम से कम तीन बार ऐसा करें। यह वेजाइनल एरिया में बेहतर रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देगा। जिससे आप इस समस्‍या से जल्‍दी मुक्‍त हो पाएंगी। 

पेट्रोलियम जेली लगाएं :

यह आपको अंडरवियर से होने वालेे अधिक घर्षण से बचाएगा। साथ ही इसे ठीक होने में भी मदद करेगा। 

हालांकि, अगर दाना फट जाता है, तो डॉक्टर से परामर्श करना सबसे अच्छा होता है, जो आपको कोई एंटीबैक्‍टीरियल मरहम देंगे। जिससे यह ठीक हो सकेगा। 

योनि पर होने वाले पिंपल्‍स या दाने अमूमन एक या दो सप्‍ताह में ठीक हो जाते हैं। पर अगर इससे ज्‍यादा समय लग रहा है तो आपको अपने डॉक्‍टर से जरूर परामर्श करना चाहिए। क्‍योंकि तब यौन संचारित बीमारी हर्प्‍स होने का भी जोखिम हो सकता है। बचाव उपचार से हमेशा बेहतर होता है। इसलिए डरें नहीं और डॉक्‍टर से परामर्श करें। 

टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख