लॉग इन

इन दिनों बढ़ गई है योनि में जलन और खुजली? एक स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए इसका कारण और उपचार

योनि में जब कैंडिडा फंगस बढ़ता है, तो यह योनि में असंतुलन पैदा कर देता है। यह संक्रमण का कारण बनता है। इसके कारण कई महिलाओं को योनि में जलन और खुजली का अनुभव होता है। यदि संक्रमण का लंबे समय तक इलाज नहीं किया जाता है, तो यह कई और समस्याओं को जन्म दे सकता है। जानते हैं बचाव के उपाय।
लंबे समय तक गीले कपड़े पहने रहने से भी कैंडिडा विकसित हो सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 12 Apr 2024, 21:00 pm IST
मेडिकली रिव्यूड
ऐप खोलें

गर्मी शुरू हो चुकी है। महिलाओं को योनि में जलन और खुजली की समस्या इन दिनों अधिक हो रही है। विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसा यीस्ट इन्फेक्शन के कारण अधिक होता है। अधिकांश महिलाओं को कभी न कभी योनि में यीस्ट संक्रमण होता ही है। चार में से तीन महिलाएं अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार यह अनुभव जरूर करती हैं। कई लोगों को एक से अधिक बार अनुभव (cause of vaginal burning in summers) होते हैं।

गर्मी में योनि में जलन और खुजली कैसे हो सकती है (cause of vaginal burning in summers) ?

इन दिनों वातावरण गर्म होता है। गर्मी के कारण शरीर से पसीना निकलता रहता है। पसीना यीस्ट इन्फेक्शन का कारण बन सकता है। नमी फंगस की बढ़ती संख्या के लिए जिम्मेदार होता है। स्वीमिंग के बाद भी यह इन्फेक्शन का कारण बन सकता है। लंबे समय तक गीले कपड़े पहने रहने से भी कैंडिडा विकसित हो सकता है। वर्कआउट करने के कारण भी पसीना निकलता है, जो फंगस का कारण बन सकता है।

कई हैं कारक  (causes of vaginal burning)

पसीने के अलावा, ऐसे कई कारक हैं जो योनि में असंतुलन पैदा कर सकते हैं। (causes of vaginal burning)
• हार्मोनल चेंज (Hormonal change)। यह एंटीबायोटिक्स या माहवारी के कारण हो सकता है।
• गर्भावस्था (Pregnancy)
• डायबिटीज के कारण (Diabetes)
• डूशिंग या सुगंधित साबुन का उपयोग करना (Douching or perfumed soap)
• टाइट पैंट पहनना (Tight pant)

कैसे किया जा सकता है बचाव (vaginal burning prevention)

योनि में जलन और खुजली पसीने के कारण हो सकती है। यदि जलन वाली जगह पर खरोंचती हैं, तो इससे और अधिक जलन हो सकती है।

1 धो लें (wash vagina)

संक्रमण से पूरी तरह बचने के लिए सबसे पहली बात कि स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। पसीना आने के बाद हमेशा नहाना चाहिए। योनि को भी धोना चाहिए। गर्मी के दौरान बाहर रहने या बाहर काम करने के बाद योनि को धो लेना चाहिए।

संक्रमण से पूरी तरह बचने के लिए सबसे पहली बात कि स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2 सुगंधित साबुन से बचें (avoid perfumed soap)

धोने के समय कभी सुगंधित साबुन का उपयोग न करें। सुगंध और डूश योनि जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में जलन या एलर्जी पैदा कर सकते हैं। यह अतिरिक्त फायदे से अधिक नुकसान पहुंचाएगा।

3 मौसम के अनुकूल पोशाक (summer friendly clothes)

 

जब आप गर्मी के अनुसार ढीले कपड़े पहनती हैं, तो यह योनि क्षेत्र को कम पसीनादार और बनाता है। इसी तरह सूती अंडरवियर पहनने से योनि को सांस लेने की सुविधा मिलती है। कॉटन नॉन पोरस पदार्थों की सतह पर बैठने की बजाय कुछ नमी को अवशोषित करती है। यह फटने से भी बचाता है। जलन तब होती है जब नम सामग्री त्वचा के खिलाफ रगड़ती है।

जलन होने पर क्या करें ((vaginal burning treatment)

तुरंत टेस्ट कराएं यदि योनि में जलन हो रही है। घर पर आराम से बैठकर यीस्ट संक्रमण और असामान्य योनि स्राव के अन्य कारणों की जांच करें। यीस्ट संक्रमण के कारण बैक्टीरियल वेजिनोसिस अन्य सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) के समान होते हैं। इसलिए इन संक्रमणों के लिए परीक्षण करवाना सही हो सकता है। इस तरह इसके बारे में निश्चित रूप से पता चल जाएगा। स्थिति बिगड़ने से पहले आप इसका इलाज करा लें।

यदि योनि में जलन हो रही है, तो तुरंत टेस्ट कराएं। चित्र : अडोबी स्टॉक

परीक्षण विकल्प

यीस्ट संक्रमण के कारण बैक्टीरियल वेजिनोसिस (Bacterial Vaginosis) के लिए पर्सनल किट हो सकता है।
पर्सनल किट यीस्ट/कैंडिडा के लिए हो सकता है ।
वी-बॉक्स- यह महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए सबसे व्यापक परीक्षण किट है। यह असामान्य योनि स्राव के सामान्य कारणों की जांच के लिए उपलब्ध है। इसमें बैक्टीरियल वेजिनोसिस, यीस्ट/कैंडिडा, ट्राइकोमोनिएसिस, क्लैमाइडिया और गोनोरिया शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :- Supplement for menopause : मेनोपॉज के लक्षणों को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं ये 5 सप्लीमेंट्स

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख