लॉग इन

पीरियड ब्‍लड में से आ रहीं हैं दुर्गंध? तो इन 3 कारणों को चैक करना है जरूरी

महिलाओं में पीरियड ब्लड की दुर्गंध होती है यह सच है। पर यह बदबू भी असल में आपके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में कुछ जरूरी संकेत देती है। आप भी जानिए कि क्‍या कहती है पीरियड ब्‍लड की दुर्गंध।
पीरियड्स के दौरान खट्टे खाद्य पदार्थों का सेवन न करें। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 13:32 pm IST
ऐप खोलें

सच कहें तो, इस दुनिया में किसी के पास भी फूलों जैसी महक वाली योनि नहीं है। फिर, हम अपने पीरियड्स ब्लड को लिली की तरह सूंघने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? अगर आपको कभी अपने पीरियड ब्लड को सूंघा है, तो आपको पता है कि इसमें एक अजीब सी गंध होती है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपका पीरियड ब्लड आपके स्वास्थ्य के बारे में भी कुछ बताता है? अगर नहीं, तो इसके बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें!

सबसे पहले यह बताइए कि क्या आपने कभी सोचा है कि पीरियड्स में ब्लड की गंध सबसे पहले क्यों आती है? असल में रक्त गंधहीन होता है। छोटी-मोटी चोट के दौरान आपने महसूस किया ही होगा कि रक्‍त में कोई महक नहीं होती। लेकिन जब आपकी योनि की बात आती है, तो हम बता दें कि इस हिस्‍से का रक्त थोड़ी देर के लिए रहता है, और हवा और बैक्टीरिया के संपर्क में आता है – इसलिए, दुर्गंध आती है।

इसके अलावा, मदरहुड अस्पताल, नोएडा में सलाहकार प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषा रंजन के अनुसार, हमारे पीरियड ब्लड में हमारे अनफर्टिलाइज्ड अंडे, रक्त और गर्भाशय के अस्तर के ऊतकों का अर्क होता है, जो दुर्गंध का एक और कारण है।

वह कहती हैं, “अगर खून में गंध है, तो यह पूरी तरह से ठीक है, लेकिन, अगर पीरियड की गंध असहनीय है तो यह कुछ अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थितियों की ओर इशारा करता है, जिन्हें तत्काल चिकित्सा की जरूरत होती है।

रक्त की गंध के बारे में ये तीन बातें, जिनका स्वास्थ्य से है सीधा संबंध

1. आपको बैक्टीरियल वेजिनोसिस हो सकता है

डॉ. रंजन कहती हैं, ”अगर आपके पीरियड्स में खून की कमी हो जाती है, तो यह दर्शाता है कि आपको बैक्टीरियल वेजिनोसिस हो सकता है। यह एक प्रकार का संक्रमण है जिसका उपचार एंटीबायोटिक दवाओं से किया जाता है। बैक्टीरिया रक्त के साथ मिश्रित हो जाता है और आयरन की सामग्री के साथ इसकी प्रतिक्रिया के कारण, यह एक खराब स्मैल पैदा करता है।”

बैक्‍टीरियल वेजिनोसिस होने पर भी बदबू आने लगती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

2. इसका मतलब है कि आप योनि की सफाई पर ध्‍यान नहीं दे रहीं

पीरियड्स आपकी योनि को साफ रखने की एक प्रक्रिया होती है। “अगर आपके पीरियड ब्लड में प्याज जैसी गंध है, तो यह एक संकेत है कि मासिक धर्म के दौरान आप अपनी स्वच्छता के साथ समझौता कर रही हैं। आपको उचित सफाई का पालन करना चाहिए। यानी अपनी योनि को आगे से पीछे की ओर साफ करना चाहिए।

3. यह आपकी योनि में PH संतुलन में बदलाव के संकेत भी दे सकता है

अगर आपके पीरियड्स के ब्लड में से मीठी गंध आ रही है, तो परेशान न हों क्योंकि ऐसा होना पूरी तरह सामान्य है। ऐसा तब होता है जब आपकी योनि का पीएच स्तर अम्लीय पक्ष की ओर अधिक बढ़ जाता है। आपकी योनि का पीएच संतलुन आमतौर पर 3.8-4.5 होता है।

डॉचिंग वेजाइना को नुकसान पहुंचाती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

यह पैड बदलने का संकेत भी हो सकता है

यदि आपके पीरियड्स के ब्लड में से सड़े हुए मांस की गंध आ रही है, तो इसका मतलब है कि अब समय आ गया है कि आप अपने सेनेटरी पैड या टैम्पोन को बदल लें। लेकिन डॉ. रंजन के पास आपके लिए एक सलाह है, “खुशबूदार टैम्पोन और अन्य उत्पादों से बचें, क्योंकि इससे उत्तेजना और एलर्जी हो सकती है।”

टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख