लॉग इन

पीरियड के एक सप्ताह पहले से होने लगती हैं मानसिक रूप से परेशान, तो एक्सपर्ट से जानें क्या है इसकी वजह 

पीरियड के एक सप्ताह पहले से शारीरिक परेशानी के साथ-साथ मानसिक समस्या भी अधिक हो सकती है। यदि आपके साथ भी ऐसा है, तो आपको हो सकता है प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर। यहां विशेषज्ञ इसके कारण, लक्षण और उपचार के बारे में बता रहे हैं।
कभी दूसरों की बातें शोर लगती हैं, तो कभी कोई छोटी सी बात रोने का कारण बन जाती है। चित्ररू अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 23 Oct 2023, 09:12 am IST
ऐप खोलें

पीरियड के दौरान पेट के नीचे दर्द करना, बैक पेन, ब्लोटिंग, पीरियड क्रेम्प्स की समस्या आम है। पीरियड शुरू होने से कुछ दिन पहले ये सारे लक्षण प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (Premenstrual Syndrome) दिखने लगते हैं। पर क्या आप कभी इस दौरान मेंटल हेल्थ की भी समस्या से जूझने लगती हैं? इनमें सिर बहुत अधिक दर्द करना, अवसाद और एंग्जाइटी बहुत लंबे समय तक महसूस करना आदि भी शामिल हो सकता है। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो इसका मतलब है कि आप पीएमडीडी (Premenstrual Dysphoric Disorder) से जूझ रही हैं। सेलिब्रिटी गायनेको लोजिस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉ. रिद्धिमा शेट्टी अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) के बारे में विस्तार से बता रही हैं।

 प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD)

प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (PMS) का अधिक गंभीर रूप है। यह प्रसव उम्र तक की किसी भी महिला को प्रभावित कर सकता है। यह एक गंभीर और पुरानी (Chronic) चिकित्सा स्थिति है, जिस पर ध्यान देने और उपचार की आवश्यकता है। जीवनशैली में बदलाव और कभी-कभी दवा की मदद से ही लक्षणों को प्रबंधित करने में मदद मिलती है।

क्या हो सकता है कारण (Premenstrual Dysphoric Disorder Causes)

पीएमडीडी का अभी तक सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है। यह पीरियड के दौरान असामान्य रूप से हार्मोन परिवर्तन के कारण हो सकता है। हार्मोन परिवर्तन के कारण  सेरोटोनिन की कमी हो सकती है। सेरोटोनिन मस्तिष्क और आंतों में स्वाभाविक रूप से पाया जाता है, जो रक्त वाहिकाओं को संकरा कर मूड को प्रभावित कर सकता है।

यह पीरियड के दौरान असामान्य रूप से हार्मोन परिवर्तन के कारण हो सकता है। चित्र : शटर स्टॉक

पीरियड शुरू होने से पहले शुरू होते हैं लक्षण (Premenstrual Dysphoric Disorder Symptoms)

पीरियड शुरू होने से पहले पीएमडीडी के लक्षण प्रकट होते हैं और पीरियड शुरू होने के कुछ दिनों के भीतर समाप्त हो जाते हैं। चिडचिडापन, किसी काम को करने में मन नहीं लगना, कंसन्ट्रेशन में कमी, डिप्रेशन, एंग्जाइटी, एक्ने, स्किन रैशेज, वोमिटिंग, ब्लोटिंग, कब्ज आदि इसके लक्षण हैं। ये रोजमर्रा के कार्यों को भी बाधित कर देते हैं। इस दौरान महिलाओं को घर, ऑफिस और रिलेशनशिप के किसी भी काम को करने में परेशानी होती है।

जांच और परीक्षण ( Test)   

यदि महिला के परिवार में किसी को यह परेशानी रही है, यानी हिस्ट्री है, तो उसे यह डिसआर्डर होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके लिए शारीरिक और पैल्विक परीक्षण किया जा सकता है। बहुत कम मामलों में क्लिनिकल परीक्षण हो पाता है। मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होने के कारण हेल्थकेयर एक्सपर्ट महिला को मेंटल हेल्थ संबंधी समस्या का मूल्यांकन करने कह सकते हैं।

पीएमडीडी ट्रीटमेंट  ((Premenstrual Dysphoric Disorder Treatment)

रिद्धिमा कहती हैं, ‘यह डिसऑर्डर मुख्य रूप से खराब जीवनशैली के कारण होता है। इसलिए इसमें बदलाव लाने को कहा जा सकता है।

अधिक सॉल्टी और अधिक मीठे का सेवन कम करना चाहिए।

प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैट, कैफीन और शराब का सेवन बहुत कम करना चाहिए।

नियमित रूप से व्यायाम और योग बहुत जरूरी है।

नियमित रूप से व्यायाम और योग बहुत जरूरी है ।चित्र : शटर स्टॉक

जिन कारणों से तनाव हो सकता है, वह कार्य नहीं करें

विटामिन बी6 जैसे विटामिन सप्लीमेंट, कैल्शियम और मैग्नीशियम लेने पर यह समस्या कम हो सकती है।

गर्भनिरोधक गोलियां, जलन को रोकने वाली  दवाएं और कुछ सेरोटोनिन को प्रबंधित करने वाली दवाएं भी दी जाती हैं

अंत में 

कुछ महिलाओं में समय के साथ पीएमडीडी के लक्षणों की गंभीरता बढ़ती जाती है। यह मेनोपॉज फेज तक रह सकती है। इस कारण इसका उपचार लंबे समय तक चल सकता है। अधिक समस्या होने पर अपने गायनेकोलॉजिस्ट से परामर्श लेना नहीं भूलना चाहिए।

यह भी पढ़ें :- World Tuberculosis Day : इनफर्टिलिटी का जोखिम बढ़ा सकते हैं ओवेरियन ट्यूबरकुलोसिस, एक्सपर्ट बता रहीं हैं इस बारे में सब कुछ

 

स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख