लॉग इन

फटे होठों को ठीक करने के अलावा इन 6 तरह से भी किया जा सकता है पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल

मेकअप बेस के रूप में काम करने और फटे होंठों का इलाज करने के अलावा, पेट्रोलियम जेली का कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है? जानिए आपके लिए कैसे फायदेमंद है ये।
पेट्रोलियम जेली के 5 फायदे। चित्र : अडोबी स्टॉक
ऐप खोलें

जब भी हमारे होंठ सूखते हैं या उंगलियों के बीच में बहुत ज़्यादा ड्राईनेस हो रही होती हैं तो हम सब पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं। बस थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली (petroleum jelly) काफी सारी चीजों को हील कर देती है। साथ ही, हमारी स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाती है। सर्दियों में कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और यह त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।

किसी भी एरिया को मॉइस्चराइज (moisturize) करना हो या थोड़ी नमी प्रदान करनी हो तो हब सब पेट्रोलियम जेली लगा लेते हैं। इसके अलावा यह किसी भी तरह के घाव को भरने का काम कर सकती है। मगर, क्या आप जानती हैं कि मेकअप बेस के रूप में काम करने और फटे होंठों का इलाज करने के अलावा, पेट्रोलियम जेली का कई अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है?

पेट्रोलियम जेली के कुछ बेहतरीन उपायों के बारे में जानकारी देते हुये डॉ. किरन (dermatologist) नें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा की। यहां देखें उनका पोस्ट –

जानिए आप लिप्स को करनी के अलावा किस तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं पेट्रोलियम जेली

1. पिंपल को ठीक करे

यदि आप अपने चेहरे पर पिंपल्स या पिंपल स्कार से परेशान हैं तो पेट्रोलियम जेली लगाएं। ये पिंपल स्कार को कम कर सकती है। साथ ही, यदि आपके चेहरे पर पिंपल के निशान रह गए हैं तो यह उन्हे भी हटाने में मदद कर सकती है।

2. जले के निशान पर लगाएं

यादी आपका हाथ या चेहरा हल्का जल गया था और इसकी वजह से आप अपने लुक्स को छुपा रही हैं तो इसपर पेट्रोलियम जेली लगाएं। ये बर्न मार्क को जल्दी हील करने की कोशिश करेगी और निशान को भी दूर कर देगी।

3. कट पर लगाएं

यदि आपका हाथ कट गया है या उसमें से खून निकाल रहा है और रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो पेट्रोलियम जेली लगाएं। ये आपके घाव को सबसे जल्दी भरने में मदद करेगी और खून भी रोकेगी।

नाखूनों पर वैसलीन का प्रयोग करना चाहिए। चित्र: शटरस्टॉक

जानिए पेट्रोलियम जेली के कुछ और फ़ायदों के बारे में

4. स्किन कंडिशन को ठीक करे

यदि आपकी स्किन पर रूखे पैच बन गए हैं जो कि सर्दियों में एक आम समस्या है, तो पेट्रोलियम जेली इसे थी करने में आपकी मदद कर सकती है। इतना ही नहीं, ये इसे जल्दी हील कर देगी, और किसी भी तरह के इन्फेक्शन को बढ़ने नहीं देगी।

5. पैरों के छाले

यादी आपको रनिंग करने का शौक और लंबे समय तक जूतों में पैर बंद होने के कारण यदि आपके पैर में छाले हो जाते हैं तो पेट्रोलियम जेली आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। यह दर्द और सूजन दोनों को दूर कर देगी।

6. डायपर रैश को दूर करे

छोटे बच्चे बार – बार अपनी नैपी गीली कर देते हैं। लंबे समय तक हुये गीलेपैन की वजह से अक्सर उनके रैश हो जाते हैं। ऐसे में आप उनको पेट्रोलियम जेली लगा सकती हैं, जो इसे बहुत जल्दी ठीक कर देंगे।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें : आपसी तनाव हो या काम का बोझ, इन 5 तरीकों से आप भी बनाए रख सकती हैं लिबिडो

ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख