लॉग इन

सिर्फ नाक ही नहीं, कंधों और कमर पर भी हो सकते हैं ब्लैक हेड्स, जानिए इनसे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

बारिश के मौसम में ब्लैक हेड्स की समस्या बढ़ जाती है। पर ब्लैक हेड्स रिमूव करवाने के लिए अब आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो थोड़ी सी सावधानी से घर पर ही इनका इलाज कर सकती हैं।
अमरुद के फेस पैक से ब्लैकहेड्स को आसानी से हरा सकती हैं। चित्र:शटरस्टॉक
मोनिका अग्रवाल Updated: 29 Jul 2021, 17:01 pm IST
ऐप खोलें

ब्लैकहेड्स काले रंग के बंप होते हैं जो हमारी स्किन पर मौजूद होते हैं और आपके हेयर फॉलिकल्स की ओपनिंग को ब्लॉक कर देते हैं। यह एक्ने की ही एक टाइप है जोकि आम तौर पर चेहरे, कमर और कंधों पर देखने को मिलते हैं। इन ब्लैक और व्हाइट हेड्स के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि ये एक बार जाने के बाद दोबारा वापस आ सकते हैं। इसलिए इनसे बचने के लिए आपको अपनी हाइजीन और केयर पर लगातार ध्यान देना होगा। 

समझिए क्या हैं ब्लैक या व्हाइट हेड्स 

कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में डर्मेटोलॉजिस्ट, डॉक्टर भावुक मित्तल के अनुसार जब हेयर फॉलिकल्स की ओपनिंग पर रुकावट पैदा होती है, उस समय ब्लैक हेड्स बनने लगते हैं। क्योंकि हर हेयर फॉलिकल्स में सिबेशियस ग्लैंड होती है। 

इस सिबेशियस ग्लैंड में ऑयल होता है, जिसको सीबम कहा जाता ह। सीबम का काम स्किन को नर्म रखना है। जब हेयर फॉलिकल्स की ओपनिंग पर तेल और डेडसेल्स इकट्ठी होने लगती हैं, तो वह कॉमेडो बन जाते हैं। इसके उभार को व्हाइटहेड और काला पड़ने पर ब्लैक हेड कहा जाता है।

अब जानिए ब्लैक हेड्स के लिए जिम्मेदार कारण 

  1. डिहाइड्रो टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का अधिक बढ़ जाना।
  2. हेयर फॉलिकल का इर्रिटेट हो जाना।
  3. डेयरी और शुगर से युक्त चीजों का अधिक मात्रा में सेवन करना।
  4. बैक्टीरिया का इकट्ठा हो जाना।
  5. कोर्टीको स्टेरॉयड जैसी दवाइयों का अधिक सेवन करना।

यह भी पढ़ें-एजिंग के इन 4 संकेतों से मुकाबला करता है अनार का रस, जानिए अनार के स्किन के लिए फायदे

ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए आपकी मदद कर सकते हैं ये घरेलू उपाय. चित्र : शटरस्टॉक

यहां हैं ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाना है तो फॉलो करें ये टिप्स 

क्लींजिंग :

अगर आप सैलिसिलिक एसिड से युक्त क्लींजर का प्रयोग करती हैं और उससे अपनी कमर या प्रभावित भाग को वॉश करती हैं, तो आपकी स्किन से वह ऑयल और डेड स्किन सेल्स ब्रेक हो जाएंगे, जिनके कारण ब्लैक हेड बन रहे हैं। यह स्किन पीलिंग में भी मदद करता है जो एक्ने से राहत दिलाने में भी लाभदायी है।

एक्सफोलिएटिंग :

एक्सफोलिएट करने से आपकी स्किन की डेड स्किन सेल्स और जमा हुआ ऑयल बाहर निकल जाता है और इसके बाद धीरे-धीरे ब्लैक हेड भी रिमूव हो जाते हैं। आप घर पर बने किसी जेंटल स्क्रब का प्रयोग करके भी ब्लैक हेड्स निकाल सकती हैं।

बेकिंग सोडा :

आप बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिला कर एक पेस्ट तैयार कर सकती हैं और ब्लैक हेड वाली जगह पर अप्लाई करके इससे अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें। इससे भी आपके ब्लैक हेड आसानी से रिमूव जो जायेंगे।

भाप लेना :

अगर आप अपनी स्किन पर हीट या स्टीम का प्रयोग करती हैं, तो इससे आपके पोर्स खुल जाते हैं और उनसे ऑयल रिलीज होने लगता है। इस तरीके से आपकी सारी डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं और आपके ब्लैक हेड भी धीरे-धीरे गायब होने लगते हैं।

यह भी पढ़ें-दो मुंहे बालों की समस्या से निजात दिलाएंगे ये 3 DIY हेयर मास्क

ग्रीन टी :

अगर आप ग्रीन टी का सेवन करती हैं, तो इससे आपका शरीर तेल का कम उत्पादन करता है और कम उत्पादन के कारण आपकी स्किन पर न तो डेड स्किन सेल्स अधिक बन सकेंगी और न ही ब्लैक हेड। इसलिए अपनी स्किन की  गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ग्रीन टी का सेवन जरूर करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
ब्लैक हेड से आप खुद का बचाव कर सकती हैं। शटरस्टॉक.

ब्लैक हेड से बचने के लिए इन बातों का भी ध्यान रखें 

  1. रोजाना नहाएं और रोजाना नहाने के बाद अपने कपड़े बदलें। 
  2. जब वर्क आउट कर रही हों, तो कॉटन के कपड़े पहनें और उनकी फिटिंग थोड़ी लूज ही रखें।
  3. डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए नियमित रूप से अपनी स्किन को स्क्रब करती रहें। 
  4. किसी ऐसे क्लींजर का प्रयोग करें, जिसमें सैलिसिलिक एसिड मौजूद हो।
  5. टी ट्री ऑयल का अपनी कमर पर और बाकी स्किन पर नियमित प्रयोग करें क्योंकि इससे बैक्टीरिया मर जाते हैं।
  6. ऑयल फ्री सन स्क्रीन का ही प्रयोग करें।
  7. अपनी स्किन पर अधिक मॉइश्चराइजर का प्रयोग न करें।
  8. ब्लैक हेड को स्क्वीज न करें। 

ब्लैक हेड बहुत ही कॉमन होता है और अधिक पसीने या गर्मियों के मौसम में हमें इस समस्या का अधिक सामना करना पड़ता है। अपनी पर्सनल हाइजीन का अधिक ध्यान रख कर और नियमित रूप से स्किन एक्सफोलिएट करने से आप इस समस्या से राहत पा सकती हैं। अगर विभिन्न रेमेडी का प्रयोग करने के बाद भी आपकी स्किन से ब्लैक हेड्स नहीं जा रहे हैं, तो आप को एक बार डॉक्टर से जरूर बात कर लेनी चाहिए।

मोनिका अग्रवाल

स्वतंत्र लेखिका-पत्रकार मोनिका अग्रवाल ब्यूटी, फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर लगातार काम कर रहीं हैं। अपने खाली समय में बैडमिंटन खेलना और साहित्य पढ़ना पसंद करती हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख