लॉक डाउन में बहुत से लोगों का वजन बढ़ गया। इन दिनों हमारी फिजिकल एक्टिविटी बहुत कम हो गईं, जबकि खाने का शेड्यूल पहले की तुलना में भी गड़बड़ हुआ है। इसे कम करने के लिए आप विभिन्न तरह के प्रयास कर रही होंगी, लेकिन वजन कम करना इतना भी अधिक आसान काम नहीं हैं। मगर हम एक ऐसी डिटॉक्स ड्रिंक लेकर आए हैं, जो आपकी वेट लॉस जर्नी को यकीनन आसान बना देगी। यहां हैं जीरा-धनिया-सौंफ से तैयार डिटॉक्स ड्रिंक और उसके ढेर सारे लाभ।
कोलंबिया एशिया अस्पताल,आहार विशेषज्ञ,डॉक्टर शालिनी गार्विन ब्लिस बताती हैं कि यह मसाला बहुत सारे स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है और खास कर मेटाबॉलिज्म बढ़ाने के लिए। जीरे में ऐसे एंजाइम्स होते हैं जिनके सीक्रेट होने पर आपका पाचन तंत्र अच्छे से काम करता है और यह आपका वजन कम करने में भी सहायक हैं।
बरसाती मौसम में भी पाचन तंत्र अच्छे से काम नहीं करता। इसलिए जीरा इस प्रकार की समस्याओं के लिए लाभदायक है। यह पोटेशियम, कैल्शियम, कॉपर आदि में भी भरपूर होता है जो आपकी स्किन को सॉफ्ट रखने में लाभदायक है।
धनिया में बहुत सारे मिनरल और विटामिन होते हैं जो आपके शरीर से एक्स्ट्रा वॉटर वेट को कम करने में मदद करते हैं और इससे आपका वजन भी नियंत्रित रहता है। धनिया के बीजों में एंटी सेप्टिक गुण होते हैं जो बहुत से स्किन संबंधी समस्यायों को ठीक करने में भी लाभदाई होते हैं।
यह भी पढ़ें- क्या सिर्फ नींबू पानी पीने से पिघलने लगती है पेट की चर्बी? हमने की ऐसे दावाें की पड़ताल
इसलिए धनिया का इन दिनों सेवन करना जरूरी माना जाता है। वैसे भी चिपचिपा उमस भरे मौसम में स्किन में अधिक तेल और पसीना इक्कठा हो जाता है।
मानसून के दौरान एक्ने की समस्या अक्सर देखने को मिलती है और सौंफ में कूलिंग इंपैक्ट होता है जिस कारण इस समस्या से राहत मिल सकती है। इसमें कैल्शियम, सेलेनियम और जिंक जैसे आवश्यक मिनरल भी होते हैं, जो आपके शरीर में ऑक्सीजन और हार्मोन्स को संतुलित करते हैं।
जिस कारण आपके चेहरे पर ग्लो आता है। साथ ही सौंफ आपके पाचन और मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाता है जिस कारण वजन कम होने में मदद मिलती है।
लेडीज तो इंतजार किस बात का? आज ही अपने रूटीन में जीरा-सौंफ-धनिया ड्रिंक को ऐड करें और फैट्स को माइनस।